आरबीआई ने कम मूल्यों के भुगतान के लिए UPI Lite फीचर को लॉन्च किया है। जिसकी मदद से हम बिना upi pin डाले 200 रूपये तक का लेन देन कर सकते है। आज की इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे की UPI Lite क्या होता है, UPI Lite को यूज कैसे करे, इसके फायदे और नुकसान क्या है, कौन कौनसे बैंक इस फीचर को सपोर्ट करते है आदि।
UPI Lite क्या होता है?
यूपीआई लाइट एक प्रकार का डिवाइस वॉलेट है, जिसकी मदद से बिना upi pin के 200 रूपये तक का पेमेंट कर सकते है। एनपीसीआई यानी कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार, लगभग पचास प्रतिशत पेमेंट 200 रूपये या उससे कम के होते है, लेकिन इन छोटे पेमेंट से भी बैंक स्टेटमेंट बहुत ज्यादा हो जाता है और साथ ही साथ यूपीआई पेमेंट की संख्या अधिक होने से सर्वर की भी समस्या रहती है, अब चूंकि upi lite से पेमेंट करने पर upi pin की जरूरत नहीं होगी, तो ऐसी स्थिति में बैंक सर्वर भी ठीक से काम कर पाएगा।
UPI Lite की मुख्य विशेषताएं
1. UPI Lite का एक फायदा तो ये है कि 200 रूपये या उससे कम का पेमेंट करने के लिए Upi pin की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका मतलब पेमेंट अब पहले से फास्ट हो जाएगा।
2. इसके अलावा आप अपने यूपीआई वॉलेट में अधिकतम 2000 रूपये तक add कर सकते है, और ये पैसे केवल upi पेमेंट के जरिए ही add किए जा सकते है।
3. इस फीचर को सभी यूजर यूज कर सकते है बशर्ते उनका बैंक upi lite फीचर को सपोर्ट करना चाहिए।
4. इस फीचर के यूज से पैसे डायरेक्ट यूजर के खाते में जायेंगे ना कि उसके upi lite wallet में।
5. साथ ही साथ यूपीआई लाइट से करे गए पेमेंट की हिस्ट्री यानी स्टेटमेंट हमारे बैंक के स्टेटमेंट में नहीं दिखाई देगा, बल्कि केवल उसी एप्प की हिस्ट्री में दिखाई देगा, जिससे आपने पेमेंट किया है।
6. साथ ही आप एक एप्प में केवल एक बैंक खाते के लिए ही इस फीचर को यूज कर सकते है, यानी कि एक ही एप्प में एक से ज्यादा upi lite wallet फीचर को यूज नहीं किया जा सकता है।
7. और आप जब चाहे तब बिना किसी शुल्क के upi lite वॉलेट से पैसे बैंक अकाउंट में ले सकते है।
यह भी जाने - गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए
UPI Lite और UPI में अंतर क्या है?
यूपीआई लाइट और यूपीआई में मुख्य अंतर ये है कि यूपीआई से पेमेंट करने पर हमें यूपीआई पिन की जरूरत होती है जबकि यूपीआई लाइट यूज करने पर इसकी जरूरत नहीं पड़ती है।
यूपीआई से किए गए पेमेंट का स्टेटमेंट बैंक अकाउंट की हिस्ट्री और उस एप्प जिससे आपने पेमेंट किया है, उन दोनों जगह दिखेगा जबकि यूपीआई लाइट से करे गए पेमेंट की हिस्ट्री केवल पेमेंट किए गए एप्प में ही दिखाई देगी।
और यूपीआई लाइट से पेमेंट उस बैंक के सर्वर में दिक्कत होने पर भी हो जायेगी जो कि बहुत ही अच्छी बात है।
Paytm Wallet और UPI Lite wallet में अंतर?
दोनों ही वॉलेट से पेमेंट करने पर हमें यूपीआई पिन की जरूरत नहीं नहीं पड़ती है, लेकिन Paytm wallet से पेमेंट करने पर पैसे सामने वाले यूजर के paytm वॉलेट में जाते है, और Paytm wallet से आप केवल paytm यूजर को ही पेमेंट कर सकते है, लेकिन upi lite वॉलेट से किसी भी upi id और बैंक अकाउंट को पेमेंट कर सकते है।
यह भी जाने - एक ऐप्प से दूसरे ऐप्प में पैसे कैसे भेजे
Paytm में UPI Lite कैसे यूज करे?
1. सबसे पहले Paytm एप्प को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर ले, और फिर Paytm एप्प को ओपन करे।
2. इसके बाद balance & history यानी की passbook पर क्लिक करे।
3. इसके बाद ऊपर ही ऊपर आपको upi lite ऑप्शन मिलेगा, जिसके आगे activate लिखा होगा, इस पर आपको क्लिक कर देना है।
4. इसके बाद आपके सामने उन बैंक की लिस्ट आ जायेगी, जो कि upi lite फीचर को सपोर्ट करते है, अगर आपका बैंक भी इसे सपोर्ट करता है, तो उस बैंक को सेलेक्ट करे।
5. इसके बाद वह amount डाले जितना आप अपने upi lite वॉलेट में add करना चाहते है, ये स्टेप अनिवार्य नहीं है।
UPI Lite को सपोर्ट करने वाले बैंक की लिस्ट?
State Bank of India
HDFC Bank
Union Bank of India
Canara Bank
Indian Bank
Central Bank of India
Kotak Mahindra Bank
Punjab National Bank
Utkarsh Small Finance Bank
यह भी जाने - डिजिटल वॉलेट क्या है
उम्मीद हैं आपको ये पोस्ट यूजफुल लगी होगी, ऐसी ही और यूजफुल पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर विजिट करे।
ThankYou...