MIUI में App Vault को Permanently Disable कैसे करें? (2025 का आसान तरीका)




MIUI Settings to disable -1 screen



यदि आप Xiaomi, Redmi या Poco के किसी भी फोन को यूज कर रहे हैं, तो आपने App Vault का नाम तो ज़रूर सुना होगा। यह एक ऐसा फीचर है जो MIUI का ही एक हिस्सा है और फोन की -1 स्क्रीन मतलब होम स्क्रीन पर बाएं स्वाइप करने (Left Swipe on Home Screen) पर दिखाई देता है। Mi इसे “Quick Access” फीचर बताता है, लेकिन बहुत सारे यूज़र्स इसे मतलब का नहीं समझते है और इसे बंद करना चाहते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि MIUI में App Vault को Permanently कैसे Disable करते है, ताकि आपका यूजर इंटरफ़ेस बिलकुल क्लीन रहे। साथ ही कुछ ट्रिक्स भी बताएँगे जिसकी मदद से आप App Vault को App Drawer से हटाकर, -1 स्क्रीन से बंद कर सकते हैं।




App Vault क्या है और क्यों हटाना चाहिए?

App Vault MIUI का एक ऐसा फीचर है जो यूजर को कई ऍप्स का शॉर्टकट, अपडेट्स आदि मैनेज करने का शॉर्टकट हब प्रदान करता है लेकिन यह
  • ये बैटरी खपत करता है
  • Privacy-conscious यूज़र्स को पसंद नहीं आता
  • फोन को स्लो बनाता है
  • अनचाहे नोटिफिकेशन भेजता है
  • अक्सर गलती से swipe हो जाता है
इसलिए कई लोग इसे permanently disable यानि बंद करना चाहते हैं।




✅ Method 1: App Drawer से App Vault को कैसे हटाएं?

MIUI के नए अपडेट्स में App Vault ऐप App Drawer में एक पर्टिकुलर ऐप की तरह दिखने लगा है, जिससे कई लोगों को ये अच्छा नहीं लगता हैं कि वो चाहते है कि ये क्या है और कैसे हटाएं।

स्टेप बाय स्टेप गाइड:

  1. सबसे पहले Play Store खोलें
  2. फिर उसमे सर्च करें – "App Vault"
  3. जैसे ही ऐप दिखे, उस पर क्लिक करें और अब “Uninstall” बटन दबाएं
  4. यह App Vault को पूरी तरह से तो नहीं हटाएगा , लेकिन इसका अपडेट हट जायेगा
  5. इससे ये होगा कि App Vault अब आपके App Drawer से गायब हो जाएगा यानि हट जायेगा
🔎 ध्यान दें: यह प्रोसेस App Vault को सिस्टम से नहीं हटाता है, लेकिन इसे हाईड कर देता है।


यह भी जाने - Carousel वॉलपेपर कैसे हटाएं


✅ Method 2: -1 स्क्रीन से App Vault को कैसे हटाएं?

जब आप अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर लेफ्ट स्वाइप करते है तो App Vault दिखाई देता है। अगर आप चाहते है कि ये यहाँ दिखना ही बंद हो जाये तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप बाय स्टेप गाइड:

होम स्क्रीन पर Long Press करें

  • फिर नीचे आपको तीन विकल्प दिखेंगे:
  1. Wallpapers
  2. Widgets
  3. Settings
  • यहाँ से Settings पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको “More” पर क्लिक करना है
  • यहां ऊपर की ओर आपको “-1 Screen” नाम का एक ओप्शन मिलेगा
  • इस पर क्लिक करें और फिर “None” पर क्लिक करे
अब जब भी आप लेफ्ट स्वाइप करेंगे, तो App Vault या कोई -1 स्क्रीन नहीं दिखेगी। यह तरीका 100% काम करता है।





❌ क्या App Vault को पूरी तरह से Remove करना संभव है

अब तक MIUI ने App Vault को System App की तरह रखा है। इसलिए इसे रूट किए बिना हटाना संभव नहीं है, लेकिन अगर हां, अगर आपका फोन rooted है तो ADB या थर्ड पार्टी टूल्स की मदद से इसे remove कर सकते है, लेकिन ये प्रोसेस रिस्की है और हम इसका सुझाव नहीं देते है



यह भी जाने - स्टॉक ROM और कस्टम ROM


🔒 MIUI में Privacy और App Vault

अगर आप Privacy को अपनी पहली प्राथमिकता मानते है तो आप इसे हटाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे

  • Settings > Passwords & Security > Authorization & Revocation
  • App Vault को खोजे और इसे OFF कर दे






🎯 निष्कर्ष (Conclusion)

अब आपने विस्तार से जान लिया है कि MIUI के किसी भी Xiaomi, Redmi या Poco डिवाइस में App Vault को App Drawer और -1 स्क्रीन से कैसे हटाया जाता है, हां इसे पूरी से सिस्टम से हटाना मुश्किल है, लेकिन ऊपर बताई स्टेप्स के जरिये आप इसे App Drawer या होम स्क्रीन से हटा सकते है

यदि आप क्लीन इंटरफ़ेस पसंद करते है तो इसे हटाना यानि डिसेबल करना बढ़िया रहेगा



यह भी जाने - मोबाइल रूट के फायदे नुकसान


📌 Bonus Tips

आप Custom Launcher जैसे Nova या Nougat Launcher का उपयोग करके भी -1 स्क्रीन और App Vault जैसे फीचर्स को पूरी तरह बायपास कर सकते हैं।

MIUI के नए अपडेट्स में App Vault ऑटोमैटिक फिर से एक्टिवेट हो सकता है, इसलिए हर अपडेट के बाद सेटिंग जरूर चेक करें।

अगर आप एक्स्ट्रा फीचर से परेशान हैं, तो Settings > Special Features से किसी भी फीचर को टर्न ऑफ कर सकते हैं।


आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर विजिट करें या बुकमार्क कर लें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने