आज की इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे कि एंड्राइड मोबाइल रुट क्या होता है? ( What is android mobile root ) एंड्राइड मोबाइल को रुट कैसे करते है? ( How to root android mobile ) एंड्राइड मोबाइल को अनरुट कैसे करते है? ( How to unroot android mobile permanently ) और एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के फायदे और नुकसान क्या है? ( advantage or disadvantage of mobile root in hindi ).
आजकल के लगभग सभी मोबाइल, एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलते है। एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम एक बहुत ही प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो कि Google द्वारा बनाया गया है। इन एंड्राइड मोबाइलों में आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलते है लेकिन फिर भी कुछ फीचर ऐसे होते है जो कि फोन को रुट किये बिना यूज़ नहीं कर सकते है। जैसे कि मनचाहे brand का सॉफ्टवेयर अपने फ़ोन में यूज़ करना, बिना किसी एप्लीकेशन की सहायता से स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना, मोबाइल के एंड्राइड वर्जन को बढ़ाना, सिस्टम ऐप्प uninstall करना आदि।
एंड्राइड मोबाइल रुट क्या है? ( What is android mobile root in hindi )
जब भी हम कोई सा भी एंड्राइड फ़ोन लेते है, तो कंपनी के तरफ से हमें अपने फ़ोन में कुछ सीमाये यानी restrictions मिलती है। जैसे कि हम बिना अपडेट आये अपने फ़ोन का एंड्राइड वर्जन नहीं बढ़ा सकते है, फ़ोन में किसी ओर ब्रांड का सॉफ्टवेयर यूज़ नहीं कर सकते है आदि। लेकिन हम इन सीमाओं को तोड़कर अपने फ़ोन में ये सब यूज़ कर सकते है।
साधारण शब्दों में कहे तो मोबाइल रुट एक ऐसी प्रॉसेस है, जिसके द्वारा हम अपने फ़ोन में वे फीचर यूज़ कर सकते है जिनकी हमें परमिशन नहीं होती है। जैसे कि किसी ओर ब्रांड का सॉफ्टवेयर यूज़ करना, सिस्टम ऐप्प uninstall करना आदि।
लेकिन अगर हम इन सीमाओं को तोड़कर , फ़ोन को रुट करके इन फीचर को यूज़ करते है तो हमें इसके फायदे और नुकसान दोनों देखने को मिलते है। तो आइए जानते है एंड्राइड फ़ोन को रुट करने के फायदे और नुकसान क्या - क्या होते है?
यह भी जाने - स्टॉक ROM और कस्टम ROM
एंड्राइड फ़ोन को रुट करने के फायदे और नुकसान ( advantage or disadvantage of android mobile root in hindi )
मोबाइल रुट करने के फायदे ( advantage of android mobile root ):
Delete Pre-install Apps
जब हम नया एंड्राइड मोबाइल खरीदते है तो हमें इसमें कुछ pre-install ऐप्प या सिस्टम ऐप्प देखने को मिलते है, जो हमारे किसी भी काम के नहीं होते है। लेकिन हम उन्हें चाहकर भी uninstall नहीं कर पाते है। लेकिन मोबाइल को रुट करने के बाद हम इन ऐप्प को uninstall कर सकते है और इन ऐप्प से छुटकारा पा सकते है।
Improve Performance
जब हमारा फ़ोन पुराना हो जाता है, तो वह पहले की तुलना में काफी slow हो जाता है, और ऐसे में हम मोबाइल में कुछ स्पेस को खाली करके इसको थोड़ा फ़ास्ट कर सकते है। क्योंकि जब हम फालतू के सिस्टम ऐप्प को uninstall कर देंगे, तो इससे फ़ोन में थोड़ा स्पेस खाली हो जाएगा, और हमारा फ़ोन कुछ हद तक फ़ास्ट हो जाएगा।
Extend Internal Storage
हम मोबाइल रुट करके फ़ोन के external स्टोरेज यानी Sd Card के स्टोरेज को internal स्टोरेज की तरह यूज़ कर सकते है। इस तरह हम अपने फ़ोन को फ़ास्ट भी कर सकते है और उसकी internal स्टोरेज को भी बढ़ा सकते है।
Install Custom ROM ( Update Android Version )
जब हमारा फ़ोन पुराना हो जाता है तो हमारे फ़ोन में नये एंड्राइड फ़ोन की तुलना में काफी फीचर कम होते है। एंड्राइड फ़ोन को रुट करके हम अपने फ़ोन में custom ROM इनस्टॉल कर सकते है और उसके एंड्राइड वर्जन को भी बढ़ा सकते है, जिससे हमें ओर भी नए फीचर मिल जाते है।
Use Rooted Apps
Google Play Store पर ऐसे बहुत सारे एंड्राइड ऐप्प है, जो कि केवल रूटेड फ़ोन में ही वर्क करते है, तो फ़ोन को रुट करके हम इन ऐप्प को भी यूज़ कर सकते है।
Create Full Backup
मोबाइल को रुट करने के बाद हम Titanium backup ऐप्प की मदद से अपने फ़ोन का कम्पलीट बैकअप ले सकते है। और किसी ऐप्प का भी बैकअप ले सकते है, अगर बैकअप लेने के बाद हम किसी ऐप्प को uninstall कर देते है, तो बैकअप की मदद से हम उस ऐप्प को वापस उसी स्थिति से चला सकते है।
Screen Recording
मोबाइल को रुट करके हम बिना किसी ऐप्प की मदद से स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते है। वैसे आजकल के नये फ़ोन में हमें ये फीचर सिस्टम में ही मिलता है।
यह भी जाने - डेवलपर ऑप्शन क्या होता है
मोबाइल रुट करने के नुकसान ( disadvantage of android mobile root ):
Phone Warranty
अगर आपने कोई नया एंड्राइड फ़ोन लिया है, और अगर वो Warranty period में है, तो फ़ोन को रुट करके आप अपने फ़ोन की warranty को खो देंगे। यानी कि अपने फ़ोन को रुट करने के बाद अगर आपके फ़ोन में कुछ प्रॉब्लम हो जाती है, तो आप इसे सर्विस सेंटर से रिपेयर नहीं करा पायेंगे।
Phone Security
जब आप नया एंड्राइड फ़ोन लेते है तो उसमें Google का android operating system काम करता है। और इसी कारण इसमें Google की सिक्योरिटी भी होती है, जिसकी वजह से Phone Hack का खतरा भी बहुत कम होता है और इसमें Virus आने की सम्भावना भी कम होती है। लेकिन Phone Root हो जाने के बाद फ़ोन की सिक्योरिटी बहुत ही कमजोर हो जाती है, जिसके बाद इसमें Virus भी आ सकता है और इसे आसानी से हैक भी किया जा सकता है।
Mobile Dead or Brick
किसी भी फ़ोन को रुट करके हम उसमें Custom Recovery और Custom ROM को install कर सकते है। लेकिन इनकी एक निश्चित प्रॉसेस यानी प्रक्रिया होती है, और इसके लिए कुछ files भी चाहिए होती है। इसलिए अगर हम फ़ोन को Root करते समय या उसमें Custom Recovery और Custom ROM install करते समय कोई भी mistake कर देते है, तो हमारा फ़ोन Dead या Brick हो सकता है। फ़ोन Brick हो जाने का मतलब है कि आपका फ़ोन Logo पर ही अटक जाए, या उसमें से कोई फीचर रिमूव हो जाये आदि। फ़ोन Dead हो जाने का मतलब है कि फ़ोन कोई भी response ही ना दे, यानी फ़ोन On ही ना हो। अगर Phone Brick हो जाता है तो उसे ठीक कराया जा सकता है, लेकिन अगर फ़ोन Dead हो जाये तो उसे सही करना बहुत ही मुश्किल होता है और हो सकता है कि फ़ोन कभी भी सही नहीं हो।
एंड्राइड फ़ोन को रुट कैसे करे? ( How to root android phone in hindi )
वैसे तो मेरा आपसे कहना है कि फ़ोन को Root ना करे, क्योंकि इसके फायदे से ज्यादा इसके नुकसान है और वो भी काफी रिस्की.
फिर भी अगर आप अपना Phone Root करना चाहते है तो नीचे बताये अनुसार करे।
आप अपने एंड्राइड फ़ोन को दो तरीको से Root कर सकते है, एक तो आप अपने फ़ोन को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से root कर सकते है, और दूसरा आप अपने फ़ोन को mobile application की मदद से रुट कर सकते है। लेकिन सभी लोगों के पास कंप्यूटर नहीं होता है इसलिए हम आपको mobile application की मदद से फ़ोन को root करना बतायेंगे। तो अपने फ़ोन को रुट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले Kingroot की Official Website से Kingroot के latest version को Download करे।
Step 2. इसके बाद Phone Setting में जाये, Security ऑप्शन में जाये, और फिर Unknown Sources को इनेबल कर दे।
Step 3. इसके बाद Kingroot को Install करे, Install होते समय आपके पास एक pop-up नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें से आपको Install Anyway पर क्लिक करके इसे install कर लेना है।
Step 4. Kingroot install हो जाने के बाद, इसे ओपन करे, ओपन करने पर आपको Root Access Unavailable का status देखने को मिलेगा। इसके बाद आपको Get Now ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अब आपका फ़ोन Root होना स्टार्ट हो जाएगा, इस प्रॉसेस के बीच में आपको Continue का ऑप्शन मिल सकता है, तो Continue ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
Step 5. Continue पर क्लिक करने के बाद System Purify नाम का एक एप्लीकेशन डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा, जो कि इसी ऐप्प का पार्ट है।
Step 6. ये प्रोसेस कम्पलीट हो जाने के बाद Phone Root हो जाएगा और आपको Successful Root स्टेटस देखने को मिलेगा।
एंड्राइड फ़ोन को अनरुट कैसे करे? ( How to UnRoot android phone in hindi )
किसी भी Root फ़ोन को दो तरीको से UnRoot कर सकते है।
Method 1. जब आप Kingroot की मदद से फ़ोन को Root करते है, तो Kingroot ऐप्प की Setting में आपको Remove Root Access ऑप्शन मिलता है, जिस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद थोड़ी प्रोसेस होगी, और आपको Root Access Removed का status देखने को मिलेगा। यानी ये स्टेटस दिखने के बाद आपका फ़ोन Unroot हो जाएगा, लेकिन इस तरीके से आपका फ़ोन Full Unroot नहीं होगा, बल्कि Partial Unroot होगा। यानी कि आपके फ़ोन से root access तो रिमूव हो जाएगा, लेकिन फिर भी कुछ ऐप्प, जो Root फ़ोन में नहीं चलते है, वे अब नहीं चलेंगे।
Method 2. इस तरीके से आप अपने फ़ोन को फुल Unroot कर सकते है। यानी अगर आप अपने फ़ोन को Full Unroot करना चाहते है, तो आपको अपने फ़ोन में सॉफ्टवेयर दोबारा से इनस्टॉल करना पड़ेगा, जो कि आप किसी भी मोबाइल शॉप पर जाकर करा सकते है।
Android Phone Root है या नहीं कैसे चेक करे? ( How to check Any Phone Rooted or not )
जब आप कोई पुराना फ़ोन लेते है, और आपको चेक करना हो कि ये Phone Rooted है या नहीं, तो इसके लिए आपको Play Store से Root Checker एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा।
इसके बाद Root Checker ऐप्प को Open करे,
इसके बाद अगर आपका Phone Rooted होगा, तो ये आपको ग्रीन कलर में दिखायेगा कि Root Access is Properly Installed.
और अगर आपका Phone Rooted नहीं है तो ये आपको रेड कलर में दिखायेगा कि Root Access is Properly not installed.
लेकिन इस ऐप्प से आप केवल इतना ही पता कर सकते है, अभी इस समय आपका Phone Rooted है या नहीं। अगर Phone Root करके Unroot किया गया है, तो आपको इसका पता नहीं चलेगा।
यह भी जाने - MiUI App Vault डिसेबल
तो उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि एंड्राइड मोबाइल रुट क्या होता है? ( What is android mobile root ) एंड्राइड मोबाइल को रुट कैसे करते है? ( How to root android mobile ) एंड्राइड मोबाइल को अनरुट कैसे करते है? ( How to unroot android mobile permanently ) और एंड्राइड मोबाइल को रुट करने के फायदे और नुकसान क्या है? ( advantage or disadvantage of mobile root in hindi ).