आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि हम किसी भी UPI ऐप्प से किसी और UPI ऐप्प यूज़ करने वाले को पैसे कैसे भेजे। ( How to send money from one upi app to another upi app in hindi )
आजकल के समय में लगभग सभी लोग कोई ना स्मार्टफोन यूज़ करते है। और इसी के जरिये वे अपने काफी सारे काम करते है, जैसे कि मोबाइल रिचार्ज, dth रिचार्ज, बिल पेमेंट, मूवी टिकट बुकिंग, गैस सिलिंडर बुकिंग, फ्लाइट टिकट बुकिंग, किसी को भी पैसे भेजना या किसी भी शॉप पर भुगतान करना आदि जैसे कार्य बहुत ही आसानी से कर पाते है। लेकिन ऐसे में कुछ यूज़र को यह दिक्कत आती है कि एक UPI ऐप्प से दूसरे UPI ऐप्प यूज़र को पैसे कैसे भेजे। वैसे अधिकतर लोग इसके बारे में जानते है लेकिन बहुत से लोग इस बारे में नहीं भी जानते है तो आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करने वाले है।
मान ले कि आप Paytm ऐप्प यूज़ करते है और जिसे आप पैसे भेजना चाहते है वह Paytm ऐप्प यूज़ नहीं करता है, वह Google Pay यूज़ करता है तो ऐसे में आप उसे पैसे कैसे भेज सकते है। तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आप बड़ी ही आसानी से किसी भी दूसरे UPI ऐप्प यूज़र को पैसे भेज सकते है। और इतना ही नहीं अगर आप जिसे पैसे भेजना चाहते है और वह कोई भी UPI ऐप्प यूज़ नहीं करता है तब भी आप उसे पैसे भेज सकते है। तो चलिए बिना समय गवाये पोस्ट को शुरू करते है।
गूगल पे से किसी को भी पैसे कैसे भेजे? ( What is the process to Transfer payment from Google pay to PayTM, or Another UPI App )
अगर आप Google Pay से किसी को भी पैसे भेजना चाहते है तो आपके पास पैसे भेजने के चार तरीके है।
1. मोबाइल नंबर के द्वारा पैसे भेजना ( Send money via mobile number )
अगर आप Google Pay से किसी को भी पैसे भेजना चाहते है और अगर वह Google Pay यूज़ करता है तो आपको नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले Google Pay ऐप्प को ओपन करे।
उसके बाद New Payment ऑप्शन पर क्लिक करे।
उसके बाद Phone Number ऑप्शन पर क्लिक करे।
फिर उसका वह फ़ोन नंबर डाले जिससे वह Google Pay यूज़ करता है। नंबर डालने के बाद आपको उसका नाम और प्रोफाइल इमेज देखने को मिल जाएगी। अगर यह सही है तो उसके इस मोबाइल नंबर पर क्लिक करे।
उसके बाद आप कितने पैसे भेजना चाहते है वो डाले।
फिर Make Payment/ Send Money पर क्लिक करे, अपना UPI पिन डाले और OK कर दे।
2. UPI id के द्वारा पैसे भेजना ( Send money via UPI ID )
अगर आप Google Pay से किसी को पैसे भेजना चाहते है लेकिन वह Google Pay का यूज़ ना करके किसी ओर UPI ऐप्प जैसे कि PhonePe, Paytm, FreeCharge आदि में से किसी को यूज़ करता है तो आपको नीचे दी गयी इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले Google Pay ऐप्प को ओपन करे।
उसके बाद New Payment पर क्लिक करे।
उसके बाद UPI id ऑप्शन पर क्लिक करे।
फिर उसकी UPI id डाले, अगर आप उसकी UPI id नहीं जानते है तो उसे पूछ लें, उसे उसकी UPI id उसके UPI ऐप्प में मिल जाएगी। जो कि कुछ इस प्रकार की होती है MobileNumber@Paytm या MobileNumber@ybl या MobileNumber@oksbi आदि।
UPI id डालने के बाद आपको उसका नाम और प्रोफाइल इमेज देखने को मिल जाएगी। अगर यह सही है। तो,
उसके बाद आप कितने पैसे भेजना चाहते है वो डाले।
फिर Make Payment/ Send Money पर क्लिक करे, अपना UPI पिन डाले और OK कर दे।
यह भी जाने - डिजिटल वॉलेट क्या है
यह भी जाने - गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए
3. QR कोड के द्वारा पैसे भेजना ( Send money via QR Code )
अगर आप Google Pay से किसी को भी पैसे भेजना चाहते है और अगर वह कोई सा भी UPI ऐप्प यूज़ करता है तो इसके लिए आपको पहले उसका QR कोड लेना है, जो कि एक वर्गाकार आकृति जैसा होता है, यह आपको उसके UPI ऐप्प में देखने को मिल जाएगा। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले Google Pay ऐप्प को ओपन करे।
उसके बाद होमपेज में दिख रहे Scan any QR ऑप्शन को क्लिक करे।
फिर आपके फ़ोन का कैमरा ऑन हो जाएगा, अब कैमरे के सामने उस QR कोड को लाये, यह ऐप्प उसे रीड कर लेगा कि किसे पैसे भेजना है।
उसके बाद उसके बाद आप कितने पैसे भेजना चाहते है वो डाले।
फिर Make Payment/ Send Money पर क्लिक करे, अपना UPI पिन डाले और OK कर दे।
4. बैंक एकाउंट नंबर के द्वारा पैसे भेजना ( Send money via Bank account number )
अब अगर आप Google Pay से किसी को भी पैसे भेजना चाहते है और वह किसी भी UPI ऐप्प को यूज़ नहीं करता है, तो उसे पैसे भेजने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले Google Pay ऐप्प को ओपन करे।
उसके बाद New Payment पर क्लिक करे।
फिर Bank Transfer पर क्लिक करे।
फिर उसका बैंक एकाउंट नंबर डाले, जो कि आपको दो बार डालने पड़ेंगे ताकि आप सही खाते में पैसे भेज सके। और IFSC कोड डाले, ये आपको उसकी बैंक पासबुक के पहले पेज में मिल जाएगा। और फिर उसका नाम डाले जो नाम बैंक में है।
उसके बाद उसके बाद आप कितने पैसे भेजना चाहते है वो डाले।
फिर Make Payment/ Send Money पर क्लिक करे, अपना UPI पिन डाले और OK कर दे।
यह भी जाने - बिना ATM कार्ड के पैसे कैसे निकाले
Paytm से किसी को भी पैसे कैसे भेजे? ( What is the process to Transfer payment from Paytm to Google Pay, or Another UPI App )
अगर आप Paytm से किसी को भी पैसे भेजना चाहते है तो आपके पास पैसे भेजने के चार तरीके है।
1. मोबाइल नंबर के द्वारा पैसे भेजना ( Send money via mobile number )
अगर आप Paytm से किसी को भी पैसे भेजना चाहते है और अगर वह Paytm यूज़ करता है तो आपको नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले Paytm ऐप्प को ओपन करे।
उसके बाद Send Money to Anyone ऑप्शन पर क्लिक करे।
उसके बाद To Mobile Number ऑप्शन पर क्लिक करे।
फिर उसका वह फ़ोन नंबर डाले जिससे वह Paytm यूज़ करता है। नंबर डालने के बाद आपको उसका नाम और प्रोफाइल इमेज देखने को मिल जाएगी। अगर यह सही है तो उसके इस मोबाइल नंबर पर क्लिक करे।
उसके बाद आप कितने पैसे भेजना चाहते है वो डाले।
फिर Make Payment/ Send Money पर क्लिक करे, अपना UPI पिन डाले और OK कर दे।
2. UPI id के द्वारा पैसे भेजना ( Send money via UPI ID )
अगर आप Paytm से किसी को पैसे भेजना चाहते है लेकिन वह Paytm का यूज़ ना करके किसी ओर UPI ऐप्प जैसे कि PhonePe, Google Pay, FreeCharge आदि में से किसी को यूज़ करता है तो आपको नीचे दी गयी इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले Paytm ऐप्प को ओपन करे।
उसके बाद Send Money to Anyone पर क्लिक करे।
उसके बाद To UPI ID ऑप्शन पर क्लिक करे।
फिर उसकी UPI id डाले, अगर आप उसकी UPI id नहीं जानते है तो उसे पूछ लें, उसे उसकी UPI id उसके UPI ऐप्प में मिल जाएगी। जो कि कुछ इस प्रकार की होती है MobileNumber@Paytm या MobileNumber@ybl या MobileNumber@oksbi आदि।
UPI id डालने के बाद आपको उसका नाम और प्रोफाइल इमेज देखने को मिल जाएगी। अगर यह सही है। तो,
उसके बाद आप कितने पैसे भेजना चाहते है वो डाले।
फिर Make Payment/ Send Money पर क्लिक करे, अपना UPI पिन डाले और OK कर दे।
3. QR कोड के द्वारा पैसे भेजना ( Send money via QR Code )
अगर आप Paytm से किसी को भी पैसे भेजना चाहते है और अगर वह कोई सा भी UPI ऐप्प यूज़ करता है तो इसके लिए आपको पहले उसका QR कोड लेना है, जो कि एक वर्गाकार आकृति जैसा होता है, यह आपको उसके UPI ऐप्प में देखने को मिल जाएगा। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले Paytm ऐप्प को ओपन करे।
उसके बाद होमपेज में दिख रहे Scan any QR ऑप्शन को क्लिक करे।
फिर आपके फ़ोन का कैमरा ऑन हो जाएगा, अब कैमरे के सामने उस QR कोड को लाये, यह ऐप्प उसे रीड कर लेगा कि किसे पैसे भेजना है।
उसके बाद उसके बाद आप कितने पैसे भेजना चाहते है वो डाले।
फिर Make Payment/ Send Money पर क्लिक करे, अपना UPI पिन डाले और OK कर दे।
4. बैंक एकाउंट नंबर के द्वारा पैसे भेजना ( Send money via Bank account number )
अब अगर आप Paytm से किसी को भी पैसे भेजना चाहते है और वह किसी भी UPI ऐप्प को यूज़ नहीं करता है, तो उसे पैसे भेजने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले Paytm ऐप्प को ओपन करे।
उसके बाद Send Money to Anyone पर क्लिक करे।
फिर To Bank Account पर क्लिक करे।
फिर उसका बैंक एकाउंट नंबर डाले, जो कि आपको दो बार डालने पड़ेंगे ताकि आप सही खाते में पैसे भेज सके। और IFSC कोड डाले, ये आपको उसकी बैंक पासबुक के पहले पेज में मिल जाएगा। और फिर उसका नाम डाले जो नाम बैंक में है।
उसके बाद उसके बाद आप कितने पैसे भेजना चाहते है वो डाले।
फिर Make Payment/ Send Money पर क्लिक करे, अपना UPI पिन डाले और OK कर दे।
तो इस तरह से आप किसी भी UPI ऐप्प से किसी भी दूसरे UPI ऐप्प यूज़र को पैसे भेज सकते है और अगर वह कोई सा भी UPI ऐप्प यूज़ नहीं करता है तो भी आप उसे ऊपर बताये अनुसार पैसे भेज सकते है।
तो उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आ गया कि किसी भी यूजर को चाहे वह UPI यूज़ करता हो या चाहे नहीं, आप बड़ी आसानी से उसे पैसे भेज सकते है। गूगल पे से किसी को भी पैसे कैसे भेजे? ( What is the process to Transfer payment from Google pay to PayTM, or Another UPI App ), Paytm से किसी को भी पैसे कैसे भेजे? ( What is the process to Transfer payment from Paytm to Google Pay, or Another UPI App ).