फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम डिजिटल वॉलेट ( digital wallet ) यानी ई-वॉलेट ( e-wallet ) के बारे में बात करने वाले है। इस पोस्ट में आप विस्तार से जानेंगे कि डिजिटल वॉलेट क्या होता है? इसे यूज़ कैसे करते है? इसके फायदे और नुकसान क्या है? डिजिटल वॉलेट कितने प्रकार के होते है? डिजिटल वॉलेट काम कैसे करता है? और इसे यूज़ करते समय किन - किन बातों का ध्यान रखना चाहिये? तो चलिए बिना समय गवाये पोस्ट को शुरू करते है।
आज के समय में सभी लोग डिजिटल होते जा रहे है, वैसे तो डिजिटल वॉलेट पिछले कुछ सालों से चले आ रहे है लेकिन पहले इनका इतना उपयोग नहीं होता था। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबन्दी की गई तब एकाएक लोगों को नई करेंसी उपलब्ध नहीं हुई और बहुत से लोग डिजिटल वॉलेट और ई-वॉलेट को यूज़ करके अपने जरूरतों को पूरा करने लगे। और तब से ही डिजिटल वॉलेट इंडिया में काफी हद तक प्रचलन में आया। बहुत सारे लोगों को डिजिटल वॉलेट सिस्टम काफी पसंद आया क्योंकि इसमें एक तो हमें कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ती, और दूसरा इसमें चिल्लर यानी छुट्टे पैसो की भी दिक्कत नहीं होती है। तो, चलिए सबसे पहले डिजिटल वॉलेट क्या होता है, इसके बारे में विस्तार से जानते है.
ई-वॉलेट क्या है? ( What is Digital Wallet in hindi )
ई-वॉलेट के प्रकार ( Types of Digital wallets in hindi )
अलग - अलग कंपनियों के अपने डिजिटल वॉलेट होते है और इसीलिए इनको यूज़ करने के नियम भी अलग - अलग होते है। डिजिटल वॉलेट यानी ई- वॉलेट इनकी उपयोग करने की लिमिट और कहाँ - कहाँ पर उपयोग कर सकते है इसके आधार पर डिजिटल वॉलेट 4 प्रकार के होते है।1. Closed E-Wallets
2. Semi-Closed E-wallets
3. Open E-wallets
4. Semi-Open E-Wallets
1. Closed E-Wallets
इस प्रकार के ई-वॉलेट का उपयोग आप सभी जगह नहीं कर सकते है। जैसे कि मान ले कि आपने फ्लिपकार्ट से कुछ सामान आर्डर किया और आपने किसी भी कारण से उसे कैंसिल कर दिया और आपने आपका रिफंड फ्लिपकार्ट वॉलेट में ही ले लिया। अब आप फ्लिपकार्ट वॉलेट के इन पैसों को केवल फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने में ही इस्तेमाल कर सकते है, यानी आप इस वॉलेट के पैसो को किसी ओर ऐप्प और वेबसाइट पर यूज़ नहीं कर सकते है। जैसे कि flipkart, jabong, make my trip. इस प्रकार के ई-वॉलेट को Closed E-Wallets कहते है ।2. Semi-Closed E-Wallets
इस तरह के ई-वॉलेट को Closed E-Wallets का दूसरा रूप भी कह सकते है, यानी कि इस तरह के वॉलेट की भी Closed E-Wallets की तरह यूज़ करने की अपनी सीमाये होती है। इस तरह के वॉलेट का उपयोग उसकी खुद की वेबसाइट के अलावा कुछ और चुनिंदा जगहों पर भी कर सकते है। लेकिन इस प्रकार के वॉलेट के पैसों को बैंक में ट्रांसफर नहीं कर सकते है, और ना ही इनकी नकद निकाशी ( Cash Withdrawal ) कर सकते है। जैसे कि ola money, shopclues wallet आदि।3. Open E-Wallets
इस तरह के ई-वॉलेट को कहीं पर भी यूज़ कर सकते है। यानी कि आप इस प्रकार के वॉलेट को मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, मूवी बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, दुकान पर देने में या किसी यूज़र को पैसे भेजने में भी कर सकते है। आप इन पैसो की नकद निकाशी ( Cash Withdrawal ) भी कर सकते है। जैसे कि airtel money, bank app e-wallets आदि।4. Semi-Open E-Wallets
इस तरह के वॉलेट को भी आप कही पर भी यूज़ कर सकते है। यानी कि आप इस प्रकार के वॉलेट को मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, मूवी बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग और अन्य ऑनलाइन transaction के लिए कर सकते है। लेकिन आप इन वॉलेट के पैसों को बैंक में नहीं ले सकते है। जैसे कि amazon wallet, freecharge wallet आदि। ( हाँ कुछ टिप्स की मदद से इन्हें बैंक में लिया जा सकता है , लेकिन हमें यह सर्विस ये वॉलेट खुद नहीं देता है और फिर इसके लिए कुछ चार्ज भी देना पड़ता है)यह भी जाने - गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए
ई-वॉलेट के फायदे ओर नुकसान ( Advantage or Disadvantage of Digital Wallets in Hindi)
1. यह एक मुफ्त सेवा है यानी कि इसको यूज़ करने का आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है।
2. डिजिटल वॉलेट में राशि प्राप्त करने और भुगतान करने के लिए आपको बार - बार बैंक नहीं जाना पड़ता है, इसलिए यह काफी सुविधाजनक है।
3. डिजिटल वॉलेट से पेमेंट काफी फ़ास्ट होते है।
4. इसमें आप जब चाहे तब अपने वॉलेट के transaction की हिस्ट्री भी देख सकते है।
5. डिजिटल वॉलेट से भुगतान में आपको किसी भी प्रकार के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ती है।
6.कुछ वॉलेट को आप अपने देश में यूज़ कर सकते है। लेकिन कुछ वॉलेट को तो आप दुनिया मे कहीं पर भी यूज़ कर सकते है।
7. डिजिटल वॉलेट से पेमेंट करने पर आपको छुट्टे पैसे रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
8. डिजिटल वॉलेट का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसको यूज़ करना शुरू करने के बाद हमें फ्रॉड लोगों से सतर्क रहना पड़ता है।
यह भी जाने - पेटीएम KYC कैसे करे
ई-वॉलेट को कहाँ - कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते है? ( where i use digital wallets in hindi )
1. डिजिटल वॉलेट का यूज़ कहीं पर भी शॉपिंग करने के लिए कर सकते है।2. डिजिटल वॉलेट का यूज़ किसी भी प्रकार के मोबाइल रिचार्ज और dth रिचार्ज आदि के लिए कर सकते है।
3. डिजिटल वॉलेट के जरिये किसी भी तरह का बिल पेमेंट - गैस बिल, पानी का बिल, पोस्टपेड बिल आदि का भुगतान कर कर सकते है।
4. डिजिटल वॉलेट के जरिये घर बैठे बुकिंग कर सकते है - मूवी टिकट बुकिंग, फ्लाइट टिकट बुकिंग, गैस सिलिंडर बुकिंग आदि।
5. डिजिटल वॉलेट के द्वारा आप किसी ओर यूजर को पैसे भेज सकते है।
ई-वॉलेट काम कैसे करता है? ( how does digital wallet work in hindi )
Digital wallet या E wallet भुगतान करने वाले और भुगतान प्राप्त करने वाले व्यक्ति के बीच सेतु का काम करता है। ई-वॉलेट के जरिये भुगतान करने और भुगतान प्राप्त करने के लिये हमें दो चीज़ों की जरूरत पड़ती है। पहला है application और दूसरा है उसके बारे में information.ई-वॉलेट यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपके पास कोई ई-वॉलेट application होना जरूरी है। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से डिजिटल वॉलेट जैसे कि Paytm, PhonePe आदि डाउनलोड कर सकते है।
और दूसरी बात ई-वॉलेट यूज़ करने के लिए आपको इसे यूज़ करना आना चाहिए। अगर आपको कोई वॉलेट यूज़ करना नहीं आता है तो आप इसके लिए गूगल सर्च इंजन का सहारा ले सकते है।
यह भी जाने - एक ऐप्प से दूसरे ऐप्प में पैसे कैसे भेजे
E-Wallets का इस्तेमाल करने के लिए किन - किन चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है?
1. मोबाइल/ कंप्यूटर या लैपटॉप आदि।2. एक अच्छा 3G या 4G इंटरनेट कनेक्शन।
3. कोई भी डिजिटल वॉलेट application या software.
4. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग ताकि आप डिजिटल वॉलेट पर पैसे ऐड कर सके।
5. और थोड़ा मोबाइल उपयोग करने का ज्ञान.
ई-वॉलेट का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? ( tips to use e wallets or digital wallets in hindi )
1. कभी भी किसी भी ई-वॉलेट के पासकोड, पासवर्ड और पिन की जानकारी किसी को भी ना बताये।2. किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा किये गए कॉल में यदि वह आपके किसी भी वॉलेट की निजी जानकारी माँगता है तो उसे ना दे, चाहे वह उस वॉलेट कंपनी का customer care होने का दावा ही क्यों ना करे।
3. ई-वॉलेट यूज़ करने के दौरान आपको कोई OTP आता है तो वह कभी भी किसी को भी ना बताये।
4. और समय - समय पर अपना पासवर्ड, पिन, पासकोड आदि को बदलते रहे।
5. अपने अपना strong रखे। यानी कि 123456 या name1234 आदि ना रखे। अपना पासवर्ड कुछ इस प्रकार का रखे - vIRAt98@20
Top Digital Wallet Service Provider in India List
1.Paytm2.PhonePe
3.Google Pay
4.FreeCharge
5. Mobikwik
6. Amazon
7. PayPal
8.BHIM UPI
9.Yono SBI
10. Ola Money
11. Airtel Money
........
उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि ई-वॉलेट क्या है? ( What is Digital Wallet in hindi ), ई-वॉलेट के प्रकार ( Types of Digital wallets in hindi ), ई-वॉलेट के फायदे ओर नुकसान ( Advantage or Disadvantage of Digital Wallets in Hindi), ई-वॉलेट को कहाँ - कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते है? ( where i use digital wallets in hindi ), ई-वॉलेट काम कैसे करता है? ( how does digital wallet work in hindi ), E-Wallets का इस्तेमाल करने के लिए किन - किन चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है?, ई-वॉलेट का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? ( tips to use e wallets or digital wallets in hindi ) आदि।