friend, क्या आप Google Pay इस्तेमाल करते है, क्या आप जानते है कि Google Pay क्या है। और इसे कैसे इस्तेमाल करते है। आज की इस पोस्ट में मैं आपको Google Pay की पूरी जानकारी देने वाला हूँ तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर देखें।
Google Pay ( Tez ) क्या है ?
Google Pay एक Payment service है यानी कि recharge, bill payment, Money Transfer आदि कार्य करने का एक माध्यम है। वैसे तो हमारे पास काफी सारे ऑप्शन है जिसकी मदद से हम recharge, bill payment और money transfer कर सकते है, जैसे कि Paytm, PhonePe, Amazon Pay, Freecharge आदि। लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपको Google Pay के बारे में बताने वाले है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की पहले Google Pay का नाम Tez हुआ करता था लेकिन बाद में Google ने इसका नाम बदलकर Google Pay कर दिया। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि Tez और Google Pay एक ही है।यह भी जाने - पेन कार्ड कैसे बनाए
Google Pay ( गूगल पे ) क्यों इस्तेमाल करे ?
आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि जब हमारे पास बहुत सारे Payment प्लेटफॉर्म यानी Sources है तो हम Google Pay का ही क्यों इस्तेमाल करे ? जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह Payment Service गूगल की अपनी सर्विस है, और गूगल की सर्विस मतलब सिक्योरिटी का पूरा वादा। कहने का मतलब ये है कि जब भी आप कोई payment सर्विस यूज़ करते है तो वह आपसे आपके बैंक सम्बन्धित कुछ जानकारी लेता है इसके अलावा जब आप कोई भी Payment करते है तो वहाँ आपको Transaction ID, Reference Number आदि मिलते है, जो कि उस Payment Platform को पता होती है लेकिन अगर आपकी वही जानकारी लीक हो जाये तो ऐसी स्तिथि में आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। जबकि अगर आप पेमेंट के लिए गूगल पे इस्तेमाल करते है तो आपकी सारी निजी जानकारी सुरक्षित रहती है क्योंकि हमने आज तक गूगल की सिक्योरिटी को लेकर कोई न्यूज़ नहीं देखी है। इसलिए मेरी नज़र में गूगल पे सबसे Secure है।नया Google Pay ( Tez ) एकाउंट कैसे बनाये ?
1. इसके लिए सबसे पहले आपको Google Pay एप्प को डाउनलोड करना होगा। Google Pay डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे।👉 Download Google Pay
2. अब इसे इनस्टॉल करके Open कर ले। Open करने के बाद आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नम्बर डालना है। और Next पर क्लिक कर देना है।
3. इसके बाद अगले पेज में आपको अपनी Gmail सेलेक्ट करनी है और Accept & Continue पर क्लिक कर देना है।
4. इसके बाद आपके उस मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा, जो नम्बर आपने गूगल Pay पर शुरुआत में दिए थे। उस OTP को Google Pay ऑटोमैटिक ही verify कर लेगा।
5. इसके बाद next पेज में आपको Secure Google Pay के लिए दो ऑप्शन मिलते है। जिसमें से पहला है - Lock Screen और दूसरा है - Google PIN.
यह भी जाने - सेविंग अकाउंट को जनधन अकाउंट में कैसे बदले
मतलब जब भी आप इस पेमेंट एप्प Google Pay को Open करेंगे तो आपको सिक्योरिटी के लिए पासवर्ड पूछा जाएगा। अगर आप अपने फ़ोन में लगाये हुए पासवर्ड को ही Google Pay पासवर्ड लगाना चाहते है तो आप पहले वाला ऑप्शन यानी Lock Screen को सेलेक्ट करे।
और यदि आप फ़ोन का पासवर्ड ना लगाकर कोई नया ही PIN नम्बर लगाना चाहते तो आप दूसरे वाला ऑप्शन यानी Google PIN सेलेक्ट करके अपना PIN नम्बर एंटर करे। ( दो बार )
6. उसके बाद आप गूगल पे के होम पेज पर आ जाएंगे। अब यहाँ दायीं तरफ ऊपर की ओर दिख रहे प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
7. अब आपको बैंक account लिंक करने के लिए Send Money नाम से एक ऑप्शन मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करके अपना बैंक एकाउंट लिंक कर लेना है।
8. Good, अब आपका Google Pay एकाउंट बन गया है और आप इससे किसी भी तरह का transaction कर सकते है यानी mobile recharge, bill payment, Money transfer, dth recharge आदि।
9. अब जैसे ही आप अपने बैंक से पहला Payment करेंगे तो आपको Google की तरफ़ से एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा जिसमें आपको कुछ कैशबैक मिलेगा।
तो, इस तरह आप नया Google Pay एकाउंट बना सकते है।
यह भी जाने - डिजिटल वॉलेट क्या है
Google Pay यूज़ करने के फ़ायदे ?
1. इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि ये सबसे Secure पेमेंट एप्प है।2. इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत आसान है, यानी नया यूजर इसे आसानी से समझ सकता है।
3. इसमें आपको अधिकतर पेमेंट पर कुछ ना कुछ कैशबैक मिलता है।
4. इसमें आपको नए - नए Offers मिलते रहते है।
5. इसमें मिलने वाला कैशबैक डायरेक्ट बैंक एकाउंट में जाता है। जबकि किसी ओर पेमेंट सर्विस में हमें ये सुविधा नहीं मिलती है।
उम्मीद है अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि Google Pay क्या है, इसका नया एकाउंट कैसे बनाते है, इसे इस्तेमाल कैसे करते है और इसको यूज़ करने के क्या- क्या फायदे है।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो नीचे कमेंट जरूर करे। अथवा किसी भी सवाल या सुझाव के लिए भी कमेंट जरूर करे।
ऐसी ही और Useful पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर visit करे। धन्यवाद....