Friends, अगर आप एक दुकानदार है या आप किसी भी तरह से यूजर से Payment Accept करते है या आप किसी भी तरह के Merchant Payment टास्क पूरा करके कैशबैक earn करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। इस पोस्ट में हम आपको step by step बतायेंगे की आप एक Self Verified Merchant कैसे बने ? तो जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर देखे।
यह भी जाने - गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए
BharatPe क्या है ?
BharatPe एक पेमेंट Receive करने का source है। यानी कि अगर आप एक दुकानदार है और आपको ग्राहकों से ऑनलाइन पैसे receive करने है तो ऐसे में आपके लिए BharatPe सबसे सही तरीका है। इसके अलावा अगर आप कोई दुकानदार नहीं है फिर भी आप merchant बनकर कैशबैक कमाना चाहते है तो आपके लिए भी BharatPe एक बढ़िया विकल्प है।BharatPe काम कैसे करता है ?
जैसे ही आप पहली बार BharatPe पर रजिस्टर होते है तो आपको उसमें अपना बैंक account लिंक करना होता है। बैंक एकाउंट लिंक होते ही आपको एक QR कोड मिलता है जिसकी मदद से आप ग्राहकों से या अपने खुद के Payments ले सकते है। जब भी कोई भी यूजर आपके BharatPe QR को स्कैन करके आपको कोई भी पेमेंट करता है तो वह आपके BharatPe एकाउंट पर Receive हो जाता है, जिसका आपको नोटिफिकेशन भी मिलता है। इसके अलावा आपको मिले हुए Payment को अगर आप तुरंत अपने account में लेना चाहते है तो आपको BharatPe के अंदर Instant Settlement का भी ऑप्शन मिलता है, इसके अलावा अगर आप चाहते है कि आपको पूरे दिन में मिला हुआ पेमेंट अगले दिन आपके एकाउंट में रिसीव हो तो आपको Settlement End of the Day का भी ऑप्शन मिलता है।BharatPe यूज़ करने के फायदे ?
1. आप इसमें अनलिमिटेड कितना भी Payment ले सकते है।2. इसका यूजर इंटरफ़ेस समझने में बहुत आसान है।
3. इसमें आपको हर Payment रिसीव करने पर कुछ न कुछ रिवॉर्ड के रूप में मिलता है। जैसे कि पॉइंट्स, गिफ्ट्स आदि।
4. इसमें रिसीव किया हुआ पेमेंट आप instant भी अपने एकाउंट में ले सकते है, जबकि बाकी Merchant प्लेटफॉर्म पर आपको ये सुविधा नहीं मिलती है।
5. और अगर आप एक दुकानदार नहीं है तो भी आप इसमें रजिस्टर होकर Self Varified merchant बन सकते है और अपने ही पेमेंट लेकर अच्छा कैशबैक कमा सकते है।
BharatPe एकाउंट कैसे बनाये ?
नया BharatPe एकाउंट बनाने के लिए नीचे दी गयी process को step by step फॉलो करे।1. सबसे पहले नीचे दी गयी लिंक से BharatPe एप्प को डाउनलोड करे।
👉 Download BharatPe App
2. इसके बाद App को ओपन करे, अपना मोबाइल नम्बर डाले और Ok पर क्लिक करे।
3. इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा, जिसे यह App ऑटोमैटिक ही पढ़ लेगा। इसके बाद आप होमपेज पर आ जायेंगे।
4. यहाँ आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद आपके सामने एक बैंक लिस्ट आ जायेगी जिसमें से आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है।
6. इसके बाद यह ऑटोमैटिक ही आपके एकाउंट डिटेल्स को read करके आपको बता देगा, अगर यह सही एकाउंट read कर लेता है तो आपको उस बैंक detail पर क्लिक कर देना है। और
Yes Link this A/c पर क्लिक कर देना है।
7. इतना करते ही आपका बैंक एकाउंट लिंक हो जाएगा। अब आपको वापस होमपेज पर आकर बायीं तरफ ऊपर की ओर दिख रहे Three Lines पर क्लिक करना है यहाँ आपको एक QR कोड मिल जाएगा, जिससे आप पेमेंट ले सकते है।
Payment Settlement सेटिंग कैसे Manage करे ?
इसके लिए आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है। और उसके बाद यहाँ आपको Instant Settlement और End of the day नाम से दो ऑप्शन मिलते है जिसे आप अपनी सुविधानुसार मैनेज कर सकते है।तो इस तरह आप घर बैठे Verified Merchant बन सकते है, और कैशबैक का भी मज़ा ले सकते है। उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि BharatPe क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करते है, इसका नया account कैसे बनाते है और इसे यूज़ करने के क्या - क्या फायदे है।
अगर पोस्ट अच्छी लगी है या कोई सवाल/ सुझाव है तो नीचे comment जरूर करे। ऐसी ही ओर Useful पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर visit करे। धन्यवाद....