Istant Pan Card Apply Online 2023



Instant pan card apply online


 

Pan Card क्या होता है?

Pan Card एक ऐसा आधिकारिक कार्ड होता है जो कि आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है, वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है, वह पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। वैसे तो 18 वर्ष से कम उम्र के भी इसके लिए आवेदन कर सकते है, लेकिन ऐसे में उनको केवल tiny यानी की minor pan card दिया जाता है, जिसका मतलब ये है कि उसे पैन कार्ड तो मिल जायेगा, लेकिन ये पैन कार्ड फुल पैन कार्ड की तरह मान्य नहीं होगा, और 18 वर्ष पूर्ण होने पर उस व्यक्ति को इसे kyc डॉक्यूमेंट्स देकर फुल पैन कार्ड में बदलवाना पड़ेगा। पैन कार्ड 10 अंकों का एक ऐसा कार्ड होता है, जिसकी जरूरत 18 वर्ष से अधिक के व्यक्ति को लगभग सभी प्रकार के कार्यों में पड़ती रहती है। इसलिए यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और आपने अभी तक पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है, तो ये पोस्ट आपके लिए है। घर बैठे पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए पूरी प्रोसेस को जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर देखे।


यह भी जाने - गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए

यह भी जाने - भारतपे मर्चेंट कैसे बने

यह भी जाने - E Aadhaar क्या है


पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दी गई इन स्टेप्स को फॉलो करे।

1. सबसे पहले इस लिंक को ओपन करे 👉 Click here और Get new ePan पर क्लिक करे।
नोट : ऊपर दी गई लिंक इनकम टैक्स इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट है।

2. इसके बाद आपको आधार नंबर डालना है, चेकबॉक्स को टिक करना है और Continue पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगले पेज पर आपको otp डालना है, चेकबॉक्स को टिक करना है और continue पर क्लिक करना है।
नोट : यह otp आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा।

4. अगले पेज पर आपको आपकी पर्सनल डिटेल दिखेगी, जो कि आपके आधार कार्ड से ही ली गई है, अगर आपके आधार कार्ड से ईमेल आईडी लिंक नहीं है, तो आपको link email id का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके, ईमेल पर आए हुए otp देकर आप इसे पैन कार्ड से लिंक कर सकते है।
नोट : ये स्टेप अनिवार्य नहीं है आप इसे छोड़ भी सकते है।

5. इसके बाद इसी पेज पर दिख रहे चेकबॉक्स को टिक करके Continue पर क्लिक करना है।

6. इतना करने के बाद अगले पेज पर आपको एक acknowledge number मिल जाएगा जिसकी मदद से आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।

7. अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए फिर से ऊपर वाली लिंक पर क्लिक करे। और इस बार Continue पर क्लिक करे।

8. इसके बाद अपना आधार नंबर डालकर Continue पर क्लिक करे।

9. इसके बाद otp डालकर Continue पर क्लिक करे। यहां आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
नोट : इस पैन कार्ड पीडीएफ का पासवर्ड आपकी डेट ऑफ बर्थ ही है। जैसे कि यदि dob 03/07/1999 है तो आपका पासवर्ड 03071999 होगा।

और यदि आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आपको कुछ टाइम बाद फिर से इसी तरह से इसे डाउनलोड कर लेना है।

ऊपर बताए गए तरीके से पैन कार्ड बनवाने पर आपका पैन कार्ड ऑटोमैटिक आपके घर पर नहीं भेजा जाएगा, इसके लिए आपको अलग से ऑर्डर करना पड़ेगा।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी, ऐसी ही और यूजफुल पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर विजिट करे। 
ThankYou....


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने