26 Best hindi web series


पिछले कुछ वर्षो में इंटरनेट और OTT प्लेटफार्म के बढ़ने के बाद से भारत में वेब सीरीज काफी चर्चा में आ गया है। जो लोग सिर्फ़ विदेशी वेब सीरीज ही देखा करते थे, वे लोग अब देशीय वेब सीरीज भी पसंद करने लगे हैं। नए जमाने की ये इंडियन वेब सीरीज ना सिर्फ एंटरटेनमेंट के साथ ही, बल्कि बढ़िया एक्टिंग और एक दमदार स्टोरी के साथ आती है, और यही कारण है कि बहुत सारे लोग इन्हें देखना पसंद करते है।


NetFlix, Amazon Prime, Amazon Prime, ALT Balaji आदि जैसे OTT प्लेटफॉर्म रोजाना नई-नई वेब सीरीज निकालते रहते है। साल 2020 में भी ऐसी कई बेहतरीन वेब सीरीजे रिलीज़ की गई है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताने वाले है, जिन्हें आप देखकर अपने आप को भरपूर एंटरटेनमेंट कर सकते हैं।



Best hindi web series




List of Best Indian Web Series in Hindi


1. पाताल लोक (Pataal Lok)

अभी हाल ही में Amazon Prime पर पाताल लोक वेब सीरीज आई है जो कि दर्शकों के द्वारा काफी पसंद की गई है। इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें हर किरदार के पीछे एक मजेदार कहानी है, हर एपिसोड के साथ वे कहानियाँ परत दर परत खुलती रहती हैं। इस वेब सीरीज की कहानी & कास्ट दोनों ही इतनी दमदार है कि आप इसे जरूर देखना पसंद करेंगे।






2. मेड इन हेवन (Made in Heaven)

Original Contant वाली ये वेब सीरीज emotion का एक कम्पलीट पैकेज है। इसके अंदर आपको दोस्ती, प्यार, झूठ, शादी आदि जैसे सभी रंग देखने को मिलेंगे। दो wedding planner पर बनी इस वेब सीरीज की कहानी काफी दिलचस्प है।






3. स्पेशल ऑप्स (Special Ops)

के. के. मेनन की एक्टिंग & नीरज पांडे की डायरेक्शन वाली ये मज़ेदार वेब सीरीज शायद ही किसी को पसंद ना आए। संसद हमले जैसे विषय पर आधारित ये वेब सीरीज आपको हमारे जासूसो के देश प्रेम की झलक दिखाएगी। इसे आप हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। के. के. मेनन, करण टक्कर, विनय पाठक, दिव्या दत्ता & मैहर विज जैसी बेमिसाल कलाकर इस सीरीज का हिस्सा हैं।






4. पंचायत (Panchayat)

यदि आप हलकी-फुलकी कॉमेडी वाली, एक ऐसी वेब सीरीज देखना चाहते है, जिसमें गाँव की झलक भी देखने को मिलें, तो पंचायत वेब सीरीज आपके लिए ही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के मशहूर एक्टर जीतेन्द्र कुमार, बॉलीवुड अदाकारा नीना गुप्ता & रघुवीर यादव जैसे कलाकारों ने इसमें एक्टिंग की है। ये कहानी एक ऐसे व्यक्ति के संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में बताती है, जिसने हाल ही में अपनी पहली सरकारी नौकरी शुरू की। इसे देखते हुए आपको कई जगहों पर गुदगुदाने वाले Jokes और Seens देखेंगे को मिलेंगे।







5. फोर मोर शॉट्स सीज़न (Four More Shots Please Season 2)

पिछले साल फोर मोर शॉट्स की सीजन 1 वेब सीरीज आई थी। जिसकी सफलता चलते इस साल इसका दूसरा सीजन भी लाया गया है। इस सीरीज की कहानी चार अलग-अलग प्रकार की जिंदगी जीने वाली लड़कियों के बारे में है। इनमें हर एक की अपनी कहानी है, और साथ ही अपना एक संघर्ष भी। कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, बानी जे & मानवी गगरू इसमें मुख्य किरदार के रूप में है।



यह भी जाने - ऑडियो सॉन्ग पर फोटो एड कैसे करे


6. कोटा फैक्टी (Kota Factory)

ये वेब सीरीज भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज है, जो कि कोटा कोचिंग की असली कहानी & इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को पास करने की विशेष दौड़ को प्रस्तुत करती है। इस सीरीज की खासियत ये है कि इसके डायलॉग लोगों को उनके वास्तविक अनुभवों से जोड़ते हैं। ना सिर्फ स्टूडेंट बल्कि उनके अभिभावकों तक को ये सीरीज बहुत पसंद आई है।






7. गुल्लक (Gullak)

ये पारिवारिक ड्रामा पर आधारित वेब सीरीज है। जो आपको अपने बचपन के दिनों में ले जाएगी & साथ ही आपको बहुत गुदगुदाएगी भी। इसमें बच्चों और अभिभावकों के बीच की कहा सुनी, पड़ोसियों से नोक-झोंक, छोटे-बड़े भाई की लड़ाई, और एक परिवार की एकता जैसी सभी प्रकार की चीज़ें मौजूद हैं।






8. F.L.A.M.E.S

टीनेज स्कूल ड्रामा वाली F.L.A.M.E.S वेब सीरीज का पहला सीजन लोगों को इतना पसन्द आया कि इसके दूसरे सीजन को हर कोई देखना चाहता था। F.L.A.M.E.S वेब सीरीज हमको अपने स्कूल के दिनों में वापस ले गई। इसमें आपको ट्यूशन की दोस्ती & प्यार दोनों देखने को मिलेगें।







9. मिर्जापुर (Mirzapur)

हिंदी वेब सीरीज की बात की जाए और मिर्ज़ापुर का ज़िक्र न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। मिर्जापुर शहर पर आधारित इस क्राइम ड्रामा वेब सीरीज मे इतने मंझे हुए कलाकार है, कि हर किरदार दर्शकों के दिलो पर छप गया है। इसके डायलॉग अब भी लोगों की जुबान पर हैं। जल्द ही इसका सीजन 2 भी आने वाला है।






10. इनसाइड एज (Inside Edge)

Ledge Cricket की चकाचौंध के पीछे किस प्रकार के काले धंधे चलते हैं, ये वेब सीरीज उसी पर आधारित है। किस तरह खेल को राजनीति और बिजनेस करने का एक तरीका बनाया जाता है, इसमें आपको ये सब देखने को मिलेगा। बड़ी स्टार कास्ट वाली इस वेब सीरीज को लोगों ने बहुत सराहा है।




यह भी जाने - Carousel Wallpaper हटाएं

11. सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)

इंडियन वेब सीरीज को किसी ने असली उछाल दी है तो वो है सेक्रेड गेम्स। इसकी कहानी, डायलॉग और एक्टिंग ने लोगों का दिल इस तरह से जीता है कि आज तक इसका जूनून सबके सिर पर चढ़ा है। इसका पहला सीजन और दूसरा सीजन दोनों ही हिट रहे हैं।






12. द फैमिली मैन (The Family Man)

मनोज वाजपेयी की लीड रोल वाली "द फैमिली मैन" वेब सीरीज के अभी दो और सीजन आने बाकी है। इसके पहले सीजन ने ही सबको एक Suspence में छोड़ दिया है जिसके चलते आगे की कहानी हर कोई जानने को उत्सुक है। इस वेब सीरीज में एक अलग ही तरीके से दिखाया है कि एक सीक्रेट एजेंट किस तरह अपनी नौकरी और आम जिंदगी जीता है।






13. दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)

दिल्ली क्राइम एक इंडियन क्राइम ड्रामा वेब सीरीज़ है, जो कि 2012 में दिल्ली में हुए गैंग रेप केस के बाद की घटनाओं पर आधारित है। ये वेब सीरीज कई लोगों को थोड़ी अजीब लगेगी, क्योंकि इसके कई Seen आपको परेशान कर सकते हैं।







14. रायकर केस (Raikar Case)

रायकर केस, भारतीय थ्रिलर ड्रामा क्राइम वेब सीरीज है, जिसे Voot Select द्वारा लॉन्च किया गया है। ये वेब सीरीज प्रभावशाली परिवार से एक लड़की की मौत के बारे में है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती जाती है, परिवार के अंधेरे रहस्य बाहर आने लगते हैं, और Show अंत तक अधिक दिलचस्प हो जाता है।






15. ब्रीथ: इनटू दी शैडोज (Breathe Into The Shadows)

कुछ सालों पहले ब्रीथ का सीजन 1 आया था, जिसे लोगों ने खूब पसन्द किया। अब अभिषेक बच्चन ने इसके सीजन 2 के साथ अपन ओटीटी डेब्यू किया। वेब सीरीज ब्रीथ: इनटू दी शैडोज एक इंडियन क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसमें अभिषेक बच्चन, अमित साध & निथ्या मेनन मुख्य भूमिका में हैं। इस वेब सीरीज में आपको अभिषेक बच्चन की वह एक्टिंग देखने को मिलेगी जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं की होगी।





16. बार्ड ऑफ़ ब्लड (Bard Of Blood)

इमरान हाशमी & शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी ये सीरीज एक सीक्रेट एजेंट की जिंदगी के बारे में बताती है जो की एक मिशन पर निकला है, और अपने इस मिशन के दौरान उन्हें ऐसी कई चीज़ें पता चलती जाती हैं, जो कि धीरे-धीरे कहानी को मजेदार बना देती हैं।






17. कोड एम (Code M)

टीवी की मशहूर अदाकार और कलाकार जेनिफर विंगेट पहली बार इस सीरीज के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आयी। ALT Balaji & Zee5 की इस वेब सीरीज में आप जेनिफर विंगेट को एक आर्मी वुमन के रूप में देख सकते हैं। ये सीरीज जातिवाद, ऑनर किलिंग, समलैंगिकता और ऐसे ही कई अन्य सामाजिक विषयों के मुद्दों को उठाती है।






18. क्रिमिनल जस्टिस

हॉटस्टार पर आयी ये वेब सीरीज, बीबीसी के एक Show पर आधारित है, जिसका नाम क्रिमिनल जस्टिस ही है। कोर्ट ड्रामा बेस्ड ये वेब सीरीज एक सस्पेंस के साथ शुरू होती है, जो कि शो के अंत में खत्म होता है। इसमें प्रसिद्ध कलाकर अनुप्रिया गोयनका, जैकी श्रॉफ, पंकज त्रिपाठी और मीता वशिष्ठ है।






19. अभय (Abhay)

अभय Zee5 की एक मूल सीरीज है, जिसमें कुणाल खेमू, एलनाज़ नोरोज़ी, मणिने मिश्रा, दीपक तिजोरी, रितुराज सिंह, गोपाल सिंह और संदीपा धर आदि शामिल हैं। इसमें आप देखेंगे कि हर एक एपिसोड एक वास्तविक जीवन की घटना पर बेस्ड है। पुलिस & क्राइम के बीच की ये मजेदार कहानी आपका काफी एंटरटेनमेंट करेगी।





20. रंगबाज़ (Rangbaaz)

रंगबाज़ Zee5 ओरिजिनल क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है। इस वेब सीरीज़ में 1990 के दशक का बैकग्राउंड यूज़ किया गया है और इसमें साकिब सलीम, रवि किशन तिग्मांशु धूलिया, अहाना कुमरा, रणवीर शौरी आदि स्टार्स एक्टर्स हैं। ये वेब सीरीज एक लड़के पर आधारित है जो कि किन्हीं परिस्थितियों के चलते एक गैंगस्टर बन जाता है।






21. अपहरण (Apharan)

अपहरण एक प्रकार की एक्शन थ्रिलर और सस्पेंस सीरीज है, जिसका प्रीमियर ALT Balaji पर किया गया था। इसमें अरुणोदय सिंह, मोनिका चौधरी, वरुण बडोला, माही गिल और निधि सिंह जैसे कलाकार हैं। इस वेब सीरीज में आपको कॉमेडी से सस्पेंस तक देखने को मिलेगा।






22. हे प्रभु (Hey Prabhu!)

MX प्लेयर की ये ओरिजिनल वेब सीरीज एक नौजवान के रोजमर्रा जिंदगी में आने वाली मुश्किलो को दिखाती है। इस शो में रजत बरमेचा, अचिंत कौर शीबा चड्ढा, ऋतुराज सिंह है।






23. TVF इनमेट्स (TVF Inmates)

ये एक कॉमेडी वेब सीरीज़ है, जिसमें राघव राज कक्कड़, आशीष वर्मा, मुक्ति मोहन, आकांक्षा ठाकुर, कश्यप कपूर आदि ने अभिनय किया है। यह पाँच दोस्तों की ऐसी कहानी है जो एक साथ एक ही घर में रहते हैं। यह एक कॉमेडी शो है, जो कि थोड़ा पुराना जरूर है, लेकिन बहुत ही मजेदार है।






24. परमानेंट रूममेट्स (Permanent Roommates)

परमानेंट रूममेट्स बेशक युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय हैं, यह एक कॉमेडी ड्रामा शो है जो कि युवा पीढ़ी के बीच पसंदीदा है। यह राइटिंग, निर्देशन और एक्टिंग के मामले में एक बेहतरीन ही वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में हमें एक कपल के बीच कई बातें देखने को मिलेंगी और वो भी बढ़िया कॉमेडी के साथ में।






25. बैंग बाजा बारात (Bang Baaja Baarat)

बैंग बाजा बारात एक कॉमेडी शो है, जो कि एक शादी पर आधारित है, इसमें आपको इंडियन शादी को एक मनोरंजक रूप में बताया और दिखाया गया है। इस शो में अंगिरा धर और अली फजल मुख्य भूमिकाओं के रूप में है।







26. इंजीनियरिंग गर्ल्स (Engineering Girls)

अधिकतर इंजीनियरिंग के टॉपिक की बात की जाए तो लड़कों को ही दिखाया जाता है, लेकिन इस सीरीज में लड़कियों के हॉस्टल की कहानियाँ दिखाई गई हैं। इस वेब सीरीज में कृतिका अवस्थी, सेजल कुमार, बरखा सिंह जैसे तीन जाने-माने चेहरे हैं।





तो ये थी 26 बेस्ट इंडियन वेब सीरीज जो कि आपको देखनी चाहिए, यहाँ हमने हर एक वेब सीरीज के बारे में आपको थोड़ा बहुत बताया है जिससे आपको यह जानने में आसानी होगी कि किस वेब सीरीज में क्या है, क्या कहानी है, कौन किरदार है आदि। जिससे आपको आपके पसन्द की वेब सीरीज ढूंढने में आसानी होगी।


उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट पसन्द आएगी, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये....






एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने