Online पैसे कैसे कमाये, जाने हिंदी में

 

आजकल के समय मे सभी लोग पैसे कमाना चाहते है। चाहे वह कोई स्टूडेंट हो या कोई पार्ट टाइम जॉब करने वाला या कोई फुल टाइम जॉब करने वाला। वैसे तो बहुत से लोग अलग अलग तरीके के काम करते है, जैसे कोई गवर्नमेंट जॉब, या मजदूरी या कोई खुद का प्राइवेट बिजनेस। लेकिन पैसे कमाने का एक तरीका आजकल बहुत ही ज्यादा चर्चा में चल रहा है और वो है ऑनलाइन पैसे कमाना। और ऐसे में बहुत सारे ऐसे लोग है जो कि Google आदि पर सर्च करते है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये बिना पैसे इन्वेस्ट किये या How to earn money online without investment in 2021 आदि। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको 10 ऐसे तरीके बताने वाले है जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है, तो चलिए देखते है कौनसे है वो 10 तरीके -

Earn money online in 2024




ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये बिना पैसे इन्वेस्ट किये या How to earn money online without investment in 2021


1. Blogging

अगर ऑनलाइन पैसे कमाने की बात की जाए तो Blogging एक बहुत ही अच्छा विकल्प हमें देखने को मिलता है, चलिये हम आपको विस्तार से बताते है कि ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते है? फ्रेंड्स अगर आपको किसी भी विषय या किसी भी काम या किसी भी विशेष क्षेत्र में बहुत अच्छी नॉलेज है यानि आपको किसी भी विषय या काम या क्षेत्र में अच्छी जानकारी है, तो आप इस जानकारी को अन्य लोगो को बताकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। जैसे उदाहरण के लिए मान ले कि आपको आपको टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप अपनी इस नॉलेज को एक आर्टिकल लिखकर लोगो को इसके बारे में बता सकते है। अगर आप अच्छा लिखेंगे तो बेशक वह लोगो को पसंद भी आएगा, और अगर लोग आपके आर्टिकल को पसंद करेंगे तो आपको Google Adsense का Approval भी मिल जाएगा। जिससे आपके आर्टिकल के बीच में Ads आयेंगे और उसके आपको पैसे मिलेंगे। लेकिन ब्लॉगिंग में Success होना कोई सामान्य बात नहीं है, इसमें केवल वही Success हो सकते है, जिन्हें वास्तव में किसी भी टॉपिक के बारे में अच्छी नॉलेज है।

2. Youtube

अगर ऑनलाइन पैसे कमाने की बात की जाए तो Youtube एक बहुत ही अच्छा विकल्प है, और आजकल लगभग सभी लोग इसका यूज़ करते है। वैसे बहुत सारे लोग इसके बारे में पहले से जानते है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये जा सकते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनको इसके बारे में नहीं पता है, अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में नहीं जानते है, तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये। जैसा कि आप सभी जानते है कि यूट्यूब एक वीडियो प्लेटफॉर्म है, यूट्यूब पर लाखों लोग रोज़ कोई ना कोई वीडियो डालते रहते है, इनमें से कुछ यूज़र के videos लोगो को पसंद आते है, जिससे वे पॉपुलर हो जाते है, फिर उनके वीडियो बार बार यूट्यूब पर देखे जाते है, जिससे वे गूगल एडसेंस की मदद से मोनेटाइज करके पैसे कमाते है। तो इस तरह आप भी Youtube पर videos डालकर पैसे कमा सकते हो।


यह भी जाने - Cashkaro क्या है

3. Instagram

instagram एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है, जिसे बहुत सारे लोग यूज़ करते है। और बहुत सारे लोग इसका यूज़ नहीं भी करते है। वैसे जब हम इंस्टाग्राम यूज़ करते है तो बहुत बार हमें उसमें Ad देखने को मिलता है, लेकिन इन Ad का पैसा केवल इंस्टाग्राम को ही मिलता है। क्योंकि इंस्टाग्राम पर Youtube और Blogger की तरह हमें कोई Monetization का फीचर नहीं मिलता है। मतलब हम इंस्टाग्राम से अपने Content पर Ad दिखाकर पैसे नहीं कमा सकते है। लेकिन फिर भी इंस्टाग्राम की मदद से पैसे कमाये जा सकते है और बहुत से लोग इससे पैसे कमा भी रहे है। आइये जानते है कैसे - मान ले कि आपने नया इंस्टाग्राम एकाउंट बनाया, और फिर आप उसमें रोज़ नई नई फोटोज और वीडिओज़ पोस्ट करते है, और अगर आपकी पोस्ट लोगों को पसंद आती है तो लोग आपको फॉलो करेंगे। और जब आपके अच्छे खासे फॉलोवर हो जाते है, तो फिर बहुत सारी कम्पनियाँ अपने प्रमोशन के लिए, ज्यादा फॉलोवर वाले एकाउंट को कॉन्टेक्ट करके उनसे डील करती है, जैसे कि हम आपको 1 लाख रुपये देंगे, आप हमारे इस प्रोडक्ट, या इस साइट के बारे में लोगों को बताओ। तो इस तरह इंस्टाग्राम की मदद से भी पैसे कमाये जा सकते है।

4. Facebook Page

वर्तमान समय में बहुत सारे यूज़र फेसबुक का यूज़ करते है, लेकिन अधिकतर लोग फेसबुक को केवल एंटरटेनमेंट यानी मनोरंजन के लिए यूज़ करते है। मतलब अधिकतर यूज़र फेसबुक पर अपने फ्रेंड्स के द्वारा अपडेट की गई पोस्ट देखते है, उन पर कमेंट करते है, उन्हें like करते है या फिर खुद कोई पोस्ट करते है, इससे ज्यादा वे इसे यूज़ नहीं करते है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे कि फेसबुक पर Facebook Page नाम का एक फीचर होता है, जिसकी मदद से ऑनलाइन पैसे कमाये जा सकते है। इसके लिए सबसे पहले फेसबुक पर एक एकाउंट बनाये, उसके बाद एक Facebook Page बनाये। अब इस फेसबुक पेज पर रोज़ कुछ ना कुछ पोस्ट करे। इस फेसबुक पेज को अन्य लोगों को शेयर करे। अगर लोग आपकी पोस्ट को और उसमें डाले गए किसी भी प्रकार के कंटेंट को पसंद करते है, तो फिर बहुत सारे यूज़र आपको फॉलो करेंगे। और जब आप अपने Facebook Page पर 10K यानी दस हजार से ज्यादा फॉलोवर कर लेते है, तो आपको फेसबुक पर Ad इनेबल करने का ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप पैसे कमा सकते है। तो इस आप Facebook Page से पैसे कमा सकते है।


यह भी जाने - डिजिटल वॉलेट क्या है

5. Contant Writing

जैसा कि अभी हमने Blogging के बारे में बताया था, की इसमें आप अपनी नॉलेज को आर्टिकल के माध्यम से लोगों को बताकर पैसे कमा सकते है, लेकिन ब्लॉगिंग करने के लिए, ब्लॉगर पर एकाउंट बनाना पड़ता है, उसमें अच्छी थीम लगानी पड़ती है, थीम को कस्टमाइज्ड कर उसका लुक अच्छा बनाया जाता है, उसपे Google Adsense लगाया जाता है आदि। यानी कि साधारण शब्दों में कहे तो आर्टिकल के अलावा भी हमें ब्लॉगर पर बहुत सारी चीज़ें करनी पड़ती है, लेकिन अगर आप केवल आर्टिकल लिखने का काम ही कर सकते है, तो आप Contant writing की मदद ले सकते है। इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी साइट्स है जो कि लोगो द्वारा लिखी गयी पोस्ट को एक्सेप्ट करती है, और बदले में उसे पैसे देती है, अगर उन वेबसाइट को आपका आर्टिकल पसन्द आता है तो। तो इस तरह आप Contant Writing करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।

6. Survey Apps & Sites

बहुत सारी ऐसी Survey Sites and Apps होती है जो कि हमें Survey देती है, और सर्वे कम्पलीट करने पर हमें वह कुछ पैसा देती है। सर्वे साइट्स हमें सर्वे में कुछ question देती है बस हमें उन सिंपल से सवालो के जवाब देने होते है। अभी के समय मे मार्केट में कईं ऐसी बड़ी कंपनियाँ है, जो कि यूज़र यानी जनता की राय लेना चाहती है और जानना चाहती है कि उनकी सर्विस कैसी है, उनकी सर्विस में क्या कमी है आदि। इसके लिए ये बड़ी कम्पनियाँ पॉपुलर सर्वे साइट्स से कॉन्टेक्ट करती है, और फिर सर्वे साइट्स हमें सर्वे उपलब्ध कराती है, इससे हमें ये फायदा होता है कि हमें सर्वे के बदले पैसे मिलते है। और सर्वे कंपनी का फायदा ये होता है, कि वे सर्वे कराने वाली कंपनी से पैसे लेती है। और सर्वे कराने वाली कंपनी का फायदा ये होता है कि उससे लोगों यानी यूजर की उनकी सर्विस के बारे में सोच का पता चलता है। तो इस तरह आप Survey Sites and Apps से भी पैसे कमा सकते है। कुछ पॉपुलर सर्वे प्लेटफॉर्म - Toluna आदि।

7. Affiliate marketing

affiliate marketing भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। इसमें यह होता है कि अगर आपकी वजह से किसी भी shopping site का कोई प्रोडक्ट sale होता है, तो इसके बदले आपको कुछ कमीशन मिलता है। affiliate marketing आप तभी कर सकते है, जब बहुत सारे लोग ऑनलाइन आपके कनेक्ट में हो, जैसे कि आपके बहुत सारे फेसबुक या इंस्टाग्राम फॉलोवर हो, या आपकी कोई साइट या यूट्यूब चैनल हो। यदि आपकी कोई साइट है या सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोवर है तो आप अपनी किसी भी पोस्ट में कही भी किसी Shopping site के प्रोडक्ट की लिंक दे सकते हो, अब अगर कोई यूजर आपकी लिंक से जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको इसका कमीशन मिलता है, तो इस तरह आप Affiliate Marketing से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। कुछ पॉपुलर एफिलिएट प्लेटफॉर्म - फ्लिपकार्ट, अमेज़न आदि।


यह भी जाने - एक ऐप्प से दूसरे ऐप्प में पैसे कैसे भेजे

8. By Selling Product

अगर आपकी कोई Shop है और आप offline प्रोडक्ट बेचते है तो आप ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर और ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है। offline प्रोडक्ट बेचने का नुकसान ये होता है कि आप केवल उसी समय तक earn कर सकते है जब तक आपकी shop खुली रहती है , लेकिन ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने पर यूजर हमारे प्रोडक्ट को किसी भी समय देख और खरीद सकता है। तो हम ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर भी काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

9. Freelancing

freelancing को आप इस तरीके से समझ सकते है कि यदि किसी व्यक्ति को किसी भी चीज़ के बारे में बहुत अच्छी नॉलेज है, तो अगर वह अपनी इस नॉलेज को किसी के लिए यूज़ करके पैसा कमाता है, तो इसे freelancing कहते है। मान ले कि आपको Graphics Design का अच्छा नॉलेज है, और आप इस काम मे एक्सपर्ट है। और इंटरनेट पर कोई यूजर या कंपनी एक अच्छे Graphics Designer को ढूंढ रही है, तो ऐसे में आप उनसे कॉन्टेक्ट करके उनका काम कर सकते है, और बदले में वह यूज़र या कम्पनी आपको पैसे देती है। Freelancing के लिए बहुत सारे काम होते है जैसे कि Graphics Design, Application maker, Video editing, security maker आदि। कुछ पॉपुलर freelancing साइट्स - Fiverr, Upwork, Freelancer आदि।

10. Earning Application

इंटरनेट पर या गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे apps होते है, जिनसे हम पैसे कमा सकते है।  बहुत सारे apps रियल होते है जो कि वास्तव में हमें पैसे देते है, लेकिन कुछ apps ऐसे भी होते है जो कि फेक apps होते है और वे हमें कोई पैसा नहीं देती है। और हमें पहले पता नहीं चलता है कि आखिर कौनसा ऐप्प रियल है और कौनसा ऐप्प फेक है। यहाँ मैं आपको कुछ ऐप्प बता रहा हूँ जो कि रियल है, क्योंकि इन ऐप्प को मैने खुद यूज़ किया है और ये सच में पैसे देते है। जैसे Pocket Money, Choco Crush आदि।

अब आप अच्छे से जान गए होंगे कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है। ( ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये बिना इन्वेस्ट किये ) ( How to earn money without invest in 2021 )

अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने