आज की इस पोस्ट में हम Most Useful Google Play Store Tips and Tricks के बारे में बात करने वाले है। आजकल बहुत सारे यूजर एंड्राइड फ़ोन यूज़ करते है, और सभी एंड्राइड फ़ोन में हमें Google Play Store Preinstalled यानी पहले से इनस्टॉल मिलता है, जिसे हम अपने फ़ोन के बहुत सारे Apps & Games को डाउनलोड और Update करने के लिए यूज़ करते है। लेकिन Google Play Store की बहुत सारी useful tips and Settings के बारे में हमें जरूर पता होना चाहिए। क्योंकि इनमें से अधिकतर Settings हमारे लिए काफी मददगार हो सकती है। तो चलिए विस्तार से जानते है - Useful Play Store tips and tricks
13 best Google Play Store Tips and Tricks in hindi
1. Google Play Instant
कभी - कभी हम अपने फ़ोन में ऐसे फालतू के Apps को इनस्टॉल कर लेते है, जो कि हमारे किसी भी काम का नहीं होता है। क्योंकि कई बार जब हम Play Store में किसी Apps and Games को देखते है, तो हमें उसके स्क्रीनशॉट यानी ऐप्प की इमेज से वह ऐप्प अच्छा लगता है, लेकिन डाउनलोड करने के बाद वह ऐप्प हमें पसंद नहीं आता है और फिर हम उसे अनइंस्टाल कर देते है। जिससे हमारा टाइम और डेटा दोनों खराब हो जाते है।
लेकिन अब इसके solution के लिए Google Play Store ने Google Play Instant फीचर को लॉन्च कर दिया है, जिसकी मदद से हम Apps या Games को डाउनलोड करने से पहले ही यूज़ करके देख सकते है, और पसंद आने पर हम उस ऐप्प को डाउनलोड कर सकते है। इससे हमारा टाइम और डेटा दोनों बच जाते है।
Google Play Instant On करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Play Store को Open करे।
- उसके बाद right side में ऊपर दिख रहे Profile Icon पर क्लिक करे।
- उसके बाद Settings पर क्लिक करे।
- फिर General पर क्लिक करे।
- फिर उसके बाद Google Play Instant पर क्लिक करे और इसे enable कर दे।
ऐसा करने के बाद गूगल प्ले स्टोर में आपको ऐप्प डाउनलोड ऑप्शन के पास Try Now ऑप्शन मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप किसी ऐप्प को बिना इनस्टॉल किये यूज़ करके देख सकते है। लेकिन यह फीचर सब ऐप्प के लिए काम नहीं करता है। जो ऐप्प इस फीचर को सपोर्ट करते है, उन ऐप्प के लिए आपको Try Now ऑप्शन मिल जाएगा।
2. Parental Controls
आजकल के बच्चे फ़ोन में game खेलने के लिए बहुत उत्साहित रहते है, बस जैसे तैसे फ़ोन उनके हाथ लगना चाहिए कि वे गेम खेलना शुरू कर देते है। और ऐसे में वे बहुत बार गेम डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर को ओपन कर लेते है और कई बार उनके सामने 18+ ऐप्प और गेम्स या Ad आ जाते है। जो कि उनके लिए सही नहीं है। तो इसका solution करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करे।
- फिर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक कर, Settings पर क्लिक करे।
- फिर Family ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर parental controls पर क्लिक कर इसे enable कर दे।
- उसके बाद Apps & Games पर क्लिक कर PIN नंबर सेट करे।
- फिर Age सेलेक्ट करके सेव कर दे।
अब आपके फ़ोन को यूज़ करने वाले बच्चों को फालतू के 18+ Apps और Ads नहीं दिखाई देंगे।
3. Biometric Authentication
friends, आप अच्छे से जानते है कि आजकल के बच्चे मोबाइल में गेम बहुत खेलते है और बहुत बार वो PubG, Call of Duty, BattleGround Mobile India जैसे गेम्स में ऑनलाइन कुछ सर्विस purchase करके माता-पिता के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के पैसे यूज़ कर लेते है। लेकिन आज की इस ट्रिक के मदद से आप बच्चों को प्ले स्टोर पर कुछ भी purchase करने से रोक सकते है।
- इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करे, और प्रोफाइल पर क्लिक करे।
- फिर Settings पर क्लिक करे, फिर Authentication ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Biometric Authentication को वेरीफाई करे, और पासवर्ड डालकर अपनी जीमेल को वेरीफाई करे।
अब जब भी कोई यूजर आपके फ़ोन के प्ले स्टोर से कुछ भी purchase करने की कोशिश करेगा तो उससे बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन वेरीफाई करना पड़ेगा, जो कि वह नहीं कर पायेगा। क्योंकि आपने अपना फिंगरप्रिंट उस पर सेट कर रखा है। लेकिन इस फीचर का यूज़ करने के लिए आपका फ़ोन फिंगरप्रिंट सपोर्ट करना चाहिए।
4. Web PlayStore
क्या आप जानते है कि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से अपने फ़ोन में किसी भी ऐप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है। जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा है, इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Play Store सर्च करे।
- इसके बाद उस ऐप्प को सेलेक्ट करे, जिसे आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना चाहते है।
- और फिर install पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर ले।
लेकिन इस फीचर का यूज़ करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में उसी Gmail से लॉगिन होगा पड़ेगा, जिससे आप अपने फ़ोन में लॉगिन है।
यह भी जाने - गूगल प्ले स्टोर अपडेट
यह भी जाने - गूगल प्ले सर्विस को कैसे अपडेट करे
5. Add to WishList
कई बार जब हम प्ले स्टोर को यूज़ कर रहे होते है तो हमें कुछ Apps & Games देखने को मिलते है, जो कि हमें अच्छे लगते है, लेकिन data नहीं होने या किसी और कारण से हम उसे बाद में इनस्टॉल करना चाहते है। तो इस स्थिति में हम Add to WishList फीचर का यूज़ कर सकते है।
- इसके लिए आप जिस भी App को बाद में डाउनलोड और इनस्टॉल करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे फिर राइट साइड में ऊपर की तरफ के थ्री डॉट पर क्लिक करे, उसके बाद Add to WishList ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- उसके बाद आप कभी भी WishList ऑप्शन पर जाकर उस App को डाउनलोड कर सकते है।
6. Early Access
यह भी Google Play Store का एक बहुत ही बढ़िया फीचर है। इसकी मदद से हम उन Apps and Games को यूज़ कर सकते है, जो कि अभी लॉन्च ही नहीं हुए है। यानी कि जो अभी बन रहे है। यह फीचर इसलिए लाया गया है ताकि यूज़र ऐप्प को यूज़ करके डेवलपर को बता सके कि उनका ऐप्प कैसा है, ये अच्छे से काम करता है या नहीं आदि।
- इस फीचर को यूज़ करने के लिए प्ले स्टोर को ओपन करे।
- फिर For You, Top Charts, Kids, Events, Premium आदि ऑप्शन से Premium को सेलेक्ट करे। यहाँ आपको उन ऐप्प की लिस्ट मिल जाएगी जो अभी completely लॉन्च नहीं हुए है।
7. Update Play Store
कई बार हम देखते है की हमारे फ़ोन के Google Play Store का look अलग होता है, और हमारे ही किसी दोस्त के फ़ोन के Google Play Store का look अलग होता है। यह प्ले स्टोर update नहीं होने की कंडीशन में होता है।
तो आइए जानते है कि प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करे? इसके लिए मैंने पहले से ही एक पोस्ट बतायी हुई है, जिसमें कम्पलीट प्रॉसेस को स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।
8. Recover Uninstalled Apps
कई बार हम कुछ apps को uninstall कर देते है, या फ़ोन को रिसेट कर देते है, या हम किसी नए फ़ोन पर शिफ्ट हो जाते है। तो हमें पहले से इनस्टॉल apps को वापस इनस्टॉल करना होता है, लेकिन हमें ये याद नहीं रहता है कि पहले कौन कौनसे apps इनस्टॉल थे। लेकिन Play Store के Manage Apps & Device फीचर की मदद से हमें सारे apps की लिस्ट मिल जाती है।
- इसके लिए प्ले स्टोर में जाकर, प्रोफाइल पर क्लिक करे।
- इसके बाद manage apps & device ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर manage ऑप्शन पर क्लिक करे। अब आपको उन सारे apps की लिस्ट मिल जाएगी, जो कि आपने पहले कभी भी यूज़ किये है।
9. Play Protect
वैसे तो जब कभी भी हमें किसी ऐप्प की जरूरत पड़ती है, तो वह हमें केवल play store से ही डाउनलोड करना चाहिए, क्योंकि इस तरह हम अपने आप को virus apps से सिक्योर रख सकते है। लेकिन फिर भी play store के कुछ apps में हमें प्रॉब्लम देखने को मिल जाती है। इसलिए गूगल प्ले स्टोर का प्ले प्रोटेक्ट फीचर हमें फालतू के वायरस ऐप्प से बचाता है।
इस फीचर का यूज़ करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करके, प्रोफाइल पर क्लिक करे।
- इसके बाद Play Protect ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहाँ आपको Scan ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करते ही Google आपके फ़ोन के सारे apps को स्कैन करके आपको बताएगा कि आपको किसी ऐप्प से कोई खतरा तो नहीं है।
यह भी जाने - Google AI Mode क्या है
10. indie corner
गूगल प्ले स्टोर पर हर रोज़ नए apps आते रहते है, कुछ apps ऐसे developer द्वारा बनाये गए होते है, जो काफी पॉपुलर होते है। इसलिए इन apps का हमें प्ले स्टोर पर आते ही पता चल जाता है। लेकिन कुछ apps ऐसे developer द्वारा बनाये गए होते है, जो कि पॉपुलर नहीं रहते है, इसलिए इनके द्वारा नए पब्लिश किए गए apps के बारे में हमें पता नहीं चलता है।
लेकिन प्ले स्टोर के indie corner फीचर की मदद से हम आसानी से नए लॉन्च हुए सभी apps को एक ही जगह पर देख सकते है।
- इसके लिए सबसे पहले chrome browser को ओपन करे।
- फिर सर्च बार में indie corner सर्च करे।
- इसके बाद सर्च रिजल्ट से सबसे पहली लिंक को ओपन करे, ये लिंक आपको प्ले स्टोर में ले आएगी।
- फिर इस पेज पर आपको सभी नए लॉन्च apps and games देखने को मिल जायेंगे।
11. Auto Apps Update
यह भी गूगल प्ले स्टोर का ही एक अच्छा फीचर है। यह उन लोगों के काम का है जो ये चाहते है कि उनके apps ऑटोमैटिक ही अपडेट हो जाये यानी कि उन्हें बार - बार प्ले स्टोर में जाकर अपडेट ना करना पड़े।
लेकिन कुछ यूज़र ऐसे भी होते है, जिनके पास डेटा की कमी रहती है और इसलिए वे चाहते है कि उनके apps ऑटोमैटिक अपडेट नहीं हो। यानी कि वे चाहते है कि अगर उनके पास एक्स्ट्रा डेटा होगा, तो वे खुद ही इन्हें अपडेट कर लेंगे।
प्ले स्टोर के Auto Apps Update को control करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करे और प्रोफाइल पर क्लिक करे।
- इसके बाद Network Preferences पर क्लिक करे।
- फिर Auto Update Apps पर क्लिक करे।
- अब यहाँ आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे - अगर आप पहले ऑप्शन Over any network पर क्लिक करते है, तो आपके फ़ोन के apps ऑटोमैटिक ही अपडेट हो जायेंगे। अगर आपके फ़ोन का नेट ऑन है तो आपके नेट से, या अगर आप wifi से कनेक्ट है तो wifi नेट से आपके apps ऑटोमैटिक ही अपडेट हो जायेंगे।
इसके अलावा अगर आप दूसरे ऑप्शन Over Wifi only पर क्लिक करते है, तो भी आपके फ़ोन के apps ऑटोमैटिक ही अपडेट हो जायेंगे, लेकिन ये केवल wifi से कनेक्ट रहने पर ही ऑटोमैटिक अपडेट होंगे।
इसके अलावा अगर आप तीसरे ऑप्शन Don't auto update apps पर क्लिक करते है तो आपके फ़ोन के apps ऑटोमैटिक अपडेट नहीं होंगे। जब तक आप खुद उन्हें अपडेट नहीं करेंगे।
12. Stop Play Store Notification
कई बार जब हम अपने फ़ोन में डेटा ऑन करते है, तो हमें प्ले स्टोर से नोटिफिकेशन आते है, जैसे कि किसी app का अपडेट available होने का नोटिफिकेशन, या किसी ऑफर के बारे में नोटिफिकेशन ।
अगर आप प्ले स्टोर के इन फालतू के नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते है, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करके, प्रोफाइल पर क्लिक करे।
- फिर General ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद notifications पर क्लिक करे।
- फिर अगले पेज में दिख रहे, सभी ऑप्शन को डिसएबल यानी बन्द कर दे।
- तो इस तरह आप अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से आने वाले फालतू के नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है।
तो इस पोस्ट में हमने आपको 12 Useful Google Play Store Tips & Tricks के बारे में बताया है। उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसन्द आएगी।
किसी भी सवाल या सुझाव के लिए नीचे कमेंट जरूर करे।