Stock rom, Custom rom क्या है? इनमें अंतर?

 

फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है कि स्टॉक रोम क्या है? ( what is Stock rom ) कस्टम रोम क्या है? ( what is Custom rom ) स्टॉक रोम और कस्टम रोम में अंतर क्या है? ( difference between stock rom and custom rom in hindi ) स्टॉक रोम डाउनलोड कैसे करे  ( How to download stock rom of any phone ) कस्टम रोम डाउनलोड कैसे करे ( How to download custom rom of any phone ) आदि।


आजकल लगभग सभी लोग एंड्राइड फ़ोन का यूज़ करते है। और सभी एंड्राइड यूज़र अपने फ़ोन में बहुत सारे फीचर का यूज़ करते है, लेकिन कई बार हमें कुछ एडिशनल फीचर चाहिए होते है, या फिर हम फ़ोन के UI यानी यूज़र इंटरफ़ेस से बोर हो जाते है, और हम उसी फ़ोन में कोई नया UI यूज़ करना चाहते है, या फिर हम अपने फ़ोन के एंड्राइड वर्जन को बढ़ाना चाहते है, तो हमें अपने फ़ोन में इन सब को यूज़ करने के लिए, कस्टम रोम की जरूरत पड़ती है। लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर कस्टम रोम क्या है? और स्टॉक रोम क्या है? तो आइये विस्तार से इनके बारे में जानते है।


Stock rom aur custom rom me antar



स्टॉक रोम क्या है? ( What is Stock ROM )

जब कभी भी हम कोई नया स्मार्टफोन खरीदते है, तो हमें उसमें पहले से एक सॉफ्टवेयर installed मिलता है। जिसकी मदद से हम को उस स्मार्टफोन को यूज़ कर पाते है, और उसमें मिलने वाले फीचर को यूज़ कर पाते है। 


किसी भी फ़ोन में मिलने वाला pre-installed software उस स्मार्टफोन का original software होता है। और उस original software की मदद से ही हम उस फ़ोन को बड़ी ही आसानी से यूज़ कर पाते है। किसी भी नए फ़ोन में मिलने वाले pre-installed software यानी फ़ोन के original software को ही स्टॉक रोम ( Stock ROM ) कहते है।


किसी भी फ़ोन का original software यानी Stock rom बहुत ही सिक्योर होता है, क्योंकि यह Google Developer के द्वारा बनाया गया होता है। Google developer द्वारा किसी भी android version जैसे कि Kitkat, Lolipop, Marshmallow, Nougat, Oreo, Android 9, Android 10, Android 11 आदि के लिए एक ही software launch किया जाता है, जिसे हम स्टॉक रोम कहते है। लेकिन अक्सर हम देखते है कि एक ही android version पर चलने वाले अलग - अलग brand के फ़ोन में उसका UI यानी user interface बिल्कुल चेंज होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Google Developer के द्वारा Stock rom लॉन्च करने के बाद मोबाइल कंपनियाँ अपने हिसाब से इसमें बहुत कुछ बदलाव कर देती है, और इसीलिए इन सब कंपनियों के software यानी rom के अलग - अलग नाम होते है, जैसे कि Miui, Realme Ui, Color OS आदि।


Google developer द्वारा बनाया गया Stock rom बहुत ही secure होता है, क्योंकि यह Google द्वारा बना है, और इसीलिए हम इस पर Trust भी कर सकते है। और इस Stock rom में हमें किसी भी प्रकार का बग ( Bug ) या एरर ( Error ) भी बहुत ही मुश्किल से देखने को मिलता है। और अगर कभी Stock rom में कोई बग या एरर मिल भी जाता है, तो हमें उस Bug को fix करके software Update उपलब्ध करा दिया जाता है। इसलिए स्टॉक रोम हमारे फ़ोन के लिए बहुत अच्छा रहता है।



यह भी जाने - मोबाइल रूट के फायदे नुकसान

यह भी जाने - प्रीपेड और पोस्टपेड में अंतर



कस्टम रोम क्या है? ( What is Custom ROM )

अभी तक हमने देखा कि जब हम कोई नया फ़ोन खरीदते है तब कंपनी की ओर से हमें उसमें जो pre-installed सॉफ्टवेयर मिलता है, उसे ही हम Stock rom कहते है। लेकिन अगर हम किसी भी फ़ोन को लम्बे समय तक यूज़ करते है, तो हम उस फ़ोन के Software / User Interface से बोर हो जाते है, या इसमें मिलने वाले फीचर हमें कम लगने लगते है या हमें किसी ओर ब्रांड का सॉफ्टवेयर अच्छा लगे, तो इस कंडीशन में हम अपने फ़ोन में Custom ROM डालकर इन प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते है। Custom ROM थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा बनाया जाता है, ताकि हम अपने फ़ोन के UI को एक नया लुक दे सके। फ़ोन में कस्टम रोम insatll करके हम फ़ोन में नए फीचर ऐड कर सकते है, और अपने फ़ोन के Android Version को भी बढ़ा सकते है। यानी साधारण शब्दों में कहे तो, Custom ROM थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा बनाया गया एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है, जिसे हम अपने फ़ोन में install करके एक्स्ट्रा फीचर यूज़ कर सकते है। 


क्योंकि Custom ROM थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा बनाया गया होता है, इसलिए यह Secure नहीं होता है, और इसलिए हम इसकी Security पर Trust भी नहीं कर सकते है। इसके अलावा हमें इसमें Bug ( बग ) या Error ( एरर ) भी देखने को मिल सकते है। लेकिन इसकी अच्छी बात यह है कि इसमें हमें कोई भी pre-installed App देखने को नहीं मिलता है। और इसलिए कम RAM के बावजूद की इससे फ़ोन अच्छे से वर्क करता है। Custom rom के कुछ उदाहरण - Lineage OS, Oxygen OS  आदि।

किसी भी फ़ोन में Custom ROM को install करने के लिए फ़ोन को Root करना पड़ता है। तो, क्या आप Root के बारे में जानते है कि Root क्या है?, फ़ोन को Root कैसे करते है? अगर नहीं, तो नीचे की लिंक पर क्लिक कर विस्तार से जाने।



यह भी जाने - फाइबर और एयर फाइबर में अंतर




स्टॉक और कस्टम रोम में अंतर ( Difference between Stock rom and custom rom in hindi )

अब हम बात करते है कि स्टॉक रोम और कस्टम रोम में क्या अंतर है, स्टॉक रोम और कस्टम रोम में से ज्यादा अच्छा कौनसा है, तो चलिये जानते है-


● Stock rom, Google Developer द्वारा बनाया गया होता है इसलिए हम इसकी सिक्योरिटी पर Trust कर सकते है।

जबकि Custom rom, Third Party Developer द्वारा बनाया होता है इसलिए हम इसकी सिक्योरिटी पर Trust नहीं कर सकते है।

● Stock rom, किसी भी फ़ोन का ओरिजिनल सॉफ्टवेयर होता है, जबकि Custom rom एक Customized थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर होता है।

● Stock rom फ़ोन में pre-installed मिलता है, और अगर फ़ोन में Stock rom को दोबारा से इनस्टॉल करना पड़े तो भी इसके लिए फ़ोन को root करने की कोई जरूरत नहीं होती है।

जबकि Custom rom को हमें manually ( खुद से ) इनस्टॉल करना पड़ता है, और इसके लिए फ़ोन को root करने की जरूरत भी पड़ती है।

● Stock rom, Security के मामले में Safe होता है।

जबकि Custom rom, काफी हद तक Unsafe होता है।

● Stock rom में किसी भी प्रकार का कोई बग ( Bug ) या एरर ( Error ) देखने को नहीं मिलता है। और अगर Stock rom में कोई बग मिल भी जाता है, तो मोबाइल कम्पनी इसे अपडेट देकर सही कर देती है।

लेकिन Custom rom में तो बहुत सारे बग और एरर देखने को मिल जाते है। और इनमें हमें कोई अपडेट भी नहीं मिलता है, जिससे हम इन्हें सही कर सके।

● Stock rom में हमें कुछ अनचाहे third party apps और system apps पहले से इनस्टॉल मिलते है, जिन्हें हम चाहकर भी uninstall नहीं कर सकते है।

लेकिन Custom rom में हमें कोई भी अनचाहे apps नहीं मिलते है। और अगर मिल भी जाये तो हम इन्हें uninstall कर सकते है।

● किसी भी फ़ोन में Stock rom इनस्टॉल करने पर उसकी warranty बनी रहती है, लेकिन Custom rom इनस्टॉल पर उसकी warranty खत्म हो जाती है।


अब ये आपको डिसाइड करना है कि आपके लिए कौनसा रोम बेस्ट रहेगा। वैसे मैं आपको Stock rom ही यूज़ करने के लिए suggest करूँगा, क्योंकि Stock rom काफी सेफ और बग फ्री होता है।


तो उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि स्टॉक रोम क्या है? ( what is Stock rom ) कस्टम रोम क्या है? ( what is Custom rom ) स्टॉक रोम और कस्टम रोम में अंतर क्या है? ( difference between stock rom and custom rom in hindi ) स्टॉक रोम डाउनलोड कैसे करे  ( How to download stock rom of any phone ) कस्टम रोम डाउनलोड कैसे करे ( How to download custom rom of any phone ) आदि।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने