आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि फाइबर और एयरफाइबर क्या है what is fibre and airfibre. फाइबर और एयरफाइबर में क्या अंतर होता है what is the difference between fibre and airfibre. फाइबर और एयरफाइबर में से कौनसा ज्यादा अच्छा होता है which is better fiber or airfibre etc. तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए आज की इस पोस्ट को शुरू करते है।
फ्रेंड्स आजकल सभी लोग फोन यूज करते है, और इंटरनेट जैसी सेवाओं के लिए किसी न किसी ऑपरेटर की सिम यूज करते है। लेकिन इन सिम के जरिए इंटरनेट काम में लेने पर ये नेटवर्क पर डिपेंड करते है, जिससे हमें लिमिटेड कनेक्टिविटी और स्पीड मिलती है। जबकि फाइबर और एयरफाइबर का यूज करके हम और ज्यादा तेजी से इंटरनेट ब्राउज कर सकते है। तो चलिए विस्तार से जानते है कि फाइबर और एयरफाइबर क्या है और इनमें क्या अंतर है।

स्पीड - फाइबर कनेक्शन में बहुत ही तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है, बिना किसी लिमिट के।
स्थिरता - फाइबर कनेक्शन बेहद स्थिर होता है मतलब की स्पीड एकाएक बहुत कम या ज्यादा नहीं होती है। बल्कि एकसमान गति से इंटरनेट चलता है।
कवरेज - फाइबर कनेक्शन में फिजिकल तारों या केबलों की आवश्यकता होती है, जिससे ये हर क्षेत्र में अवेलेबल नहीं होता है।
स्पीड - एयरफाइबर कनेक्शन में भी तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है, लेकिन यह फाइबर कनेक्शन की तुलना में कुछ कम होती है।
स्थिरता - एयरफाइबर कनेक्शन कम स्थिर होते है, क्योंकि ये नेटवर्क कवरेज और मौसम आदि पर निर्भर रहते है।
कवरेज - एयरफाइबर वायरलेस होता है इसलिए ये लगभग सभी जगह अवेलेबल होते है।
यदि आपको उच्चतम इंटरनेट स्पीड चाहिए। और यदि आप ऐसे क्षेत्र में रहते है जहाँ फाइबर केबल्स अवेलेबल है। तो आपको फाइबर कनेक्शन लेना चाहिए। लेकिन याद रहे फाइबर कनेक्शन, एयरफाइबर की तुलना में थोड़ा महंगा होता है
इसके अलावा यदि आपको मध्यम इंटरनेट स्पीड चाहिए। और आपके क्षेत्र में फाइबर केबल्स अवेलेबल नहीं है यानी कि आप छोटे गांव जैसे एरिया से है तो आपको एयरफाइबर कनेक्शन लेना चाहिए। एयरफाइबर कनेक्शन फाइबर की तुलना में सस्ते होते है।
इसके बाद उनकी ऐप या वेबसाइट या स्टोर या कस्टमर केयर से संपर्क करके अपना ऑर्डर बुक कराए।
इसके बाद कंपनी की ओर से कन्फर्मेशन मिलेगा और इंस्टालेशन की तारीख बताई जाएगी।
फिर बताई गई तारीख को उस सर्विस के लोग आकर बाहर रिसीवर और अन्दर राउटर लगा देंगे।
यह भी जाने - प्रीपेड और पोस्टपेड
दूसरा तरीका ये है कि अपने फाइबर या एयरफाइबर कनेक्शन के कस्टमर केयर को बताकर इसे बंद करवा ले।
यह भी जाने - स्टॉक ROM और कस्टम ROM
यह भी जाने - मास्टरकार्ड/वीज़ा/रूपे में अंतर
तो आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि फाइबर और एयरफाइबर कनेक्शन क्या है, इनमें क्या अंतर है, और इनमें से कौनसा ज्यादा बेहतर होता है। तो उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी, अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी या आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट करके जरूर बताये धन्यवाद
फ्रेंड्स आजकल सभी लोग फोन यूज करते है, और इंटरनेट जैसी सेवाओं के लिए किसी न किसी ऑपरेटर की सिम यूज करते है। लेकिन इन सिम के जरिए इंटरनेट काम में लेने पर ये नेटवर्क पर डिपेंड करते है, जिससे हमें लिमिटेड कनेक्टिविटी और स्पीड मिलती है। जबकि फाइबर और एयरफाइबर का यूज करके हम और ज्यादा तेजी से इंटरनेट ब्राउज कर सकते है। तो चलिए विस्तार से जानते है कि फाइबर और एयरफाइबर क्या है और इनमें क्या अंतर है।

Types of Fibre Connection
मुख्यतः दो प्रकार के फाइबर कनेक्शन अवेलेबल होते है, पहला फाइबर कनेक्शन और दूसरा एयरफाइबर कनेक्शन।What is Fibre Connection
फाइबर कनेक्शन एक प्रकार का इंटरनेट कनेक्शन है जो कि उच्च इंटरनेट गति, हाइ बैंडविथ और उच्च विश्वनीयता प्रदान करता है। फाइबर कनेक्शन में पतली और पारदर्शी केबल का यूज करते है, जिसमें प्रकाश संकेतों के माध्यम से डेटा का ट्रांसफर होता है और हम इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते है। यदि आपको अपने घर, कार्यालय या किसी जगह पर हाइ स्पीड वाला इंटरनेट चाहिए तो आप फाइबर कनेक्शन ले सकते है।What is AirFibre Connection
एयरफाइबर कनेक्शन भी एक प्रकार का इंटरनेट कनेक्शन ही है, बस फर्क इतना है कि एयरफाइबर कनेक्शन वायरलेस होता है, यानी कि इसमें केबल का यूज नहीं होता है आपके घर तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए। बल्कि इसमें दूर दराज के नेटवर्क से आपके एयरफाइबर को सिग्नल मिलते है, जिसकी मदद से आप इंटरनेट इस्तेमाल कर पाते है। यदि आपको सिटी से दूर गांवों में अपने घर, कार्यालय या किसी जगह पर हाइ स्पीड वाला इंटरनेट चाहिए तो आप एयरफाइबर फाइबर कनेक्शन ले सकते है।Difference Between Fiber and AirFibre
फाइबर और एयरफाइबर दोनों ही इंटरनेट कनेक्टिविटी के तरीके है, लेकिन इनमें कुछ अंतर होता है जो इस प्रकार है -Fiber Connection
कैसे काम करता है - फाइबर कनेक्शन में केबल के द्वारा प्रकाश संकेतों के माध्यम से डेटा का ट्रांसफर होता है।स्पीड - फाइबर कनेक्शन में बहुत ही तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है, बिना किसी लिमिट के।
स्थिरता - फाइबर कनेक्शन बेहद स्थिर होता है मतलब की स्पीड एकाएक बहुत कम या ज्यादा नहीं होती है। बल्कि एकसमान गति से इंटरनेट चलता है।
कवरेज - फाइबर कनेक्शन में फिजिकल तारों या केबलों की आवश्यकता होती है, जिससे ये हर क्षेत्र में अवेलेबल नहीं होता है।
AirFibre Connection
कैसे काम करता है - एयरफाइबर में केबल का यूज नहीं होता है, बल्कि वायरलेस डेटा ट्रांसफर होता है रेडियो तरंगों की मदद से।स्पीड - एयरफाइबर कनेक्शन में भी तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है, लेकिन यह फाइबर कनेक्शन की तुलना में कुछ कम होती है।
स्थिरता - एयरफाइबर कनेक्शन कम स्थिर होते है, क्योंकि ये नेटवर्क कवरेज और मौसम आदि पर निर्भर रहते है।
कवरेज - एयरफाइबर वायरलेस होता है इसलिए ये लगभग सभी जगह अवेलेबल होते है।
Which is better Fiber vs Airfiber
आपको फाइबर कनेक्शन लेना चाहिए या एयरफाइबर कनेक्शन लेना चाहिए, ये काफी बिंदुओं पर निर्भर करता है।यदि आपको उच्चतम इंटरनेट स्पीड चाहिए। और यदि आप ऐसे क्षेत्र में रहते है जहाँ फाइबर केबल्स अवेलेबल है। तो आपको फाइबर कनेक्शन लेना चाहिए। लेकिन याद रहे फाइबर कनेक्शन, एयरफाइबर की तुलना में थोड़ा महंगा होता है
इसके अलावा यदि आपको मध्यम इंटरनेट स्पीड चाहिए। और आपके क्षेत्र में फाइबर केबल्स अवेलेबल नहीं है यानी कि आप छोटे गांव जैसे एरिया से है तो आपको एयरफाइबर कनेक्शन लेना चाहिए। एयरफाइबर कनेक्शन फाइबर की तुलना में सस्ते होते है।
How to get new Fibre or AirFibre Connection
सबसे पहले जिओ / एयरटेल / BSNL की वेबसाइट या ऐप पर जाकर चेक करे कि आपके एरिया में उनका फाइबर या एयरफाइबर अवेलेबल है या नहीं।इसके बाद उनकी ऐप या वेबसाइट या स्टोर या कस्टमर केयर से संपर्क करके अपना ऑर्डर बुक कराए।
इसके बाद कंपनी की ओर से कन्फर्मेशन मिलेगा और इंस्टालेशन की तारीख बताई जाएगी।
फिर बताई गई तारीख को उस सर्विस के लोग आकर बाहर रिसीवर और अन्दर राउटर लगा देंगे।
यह भी जाने - प्रीपेड और पोस्टपेड
How to Stop Fiber or AirFibre Service
अपनी फाइबर या एयरफाइबर सर्विस को बंद कराने के लिए पहला तरीका तो ये है कि आप उसमें रिचार्ज पूरा हो जाने के बाद भी रिचार्ज ही ना करवाए।दूसरा तरीका ये है कि अपने फाइबर या एयरफाइबर कनेक्शन के कस्टमर केयर को बताकर इसे बंद करवा ले।
यह भी जाने - स्टॉक ROM और कस्टम ROM
What is the Pros and Cons of Fibre or AirFibre
Pros
फाइबर और एयरफाइबर या सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि इसमें हमें ज्यादा स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलता है।Cons
फाइबर और एयरफाइबर का नुकसान ये है कि एक तो इसमें सिम पर रिचार्ज कराने की तुलना में ज्यादा पैसे लगते है। दूसरा, फाइबर और एयरफाइबर को केवल घर पर रहकर ही यूज कर सकते है। यानी कि अगर हमारा घर से बाहर जाना हुआ तो हम इसे यूज नहीं कर पाएंगे।यह भी जाने - मास्टरकार्ड/वीज़ा/रूपे में अंतर
FAQs
When should I choose Fiber over AirFiber?
यदि आपको बजट की कोई दिक्कत नहीं है और आपको केवल मैक्सिमम स्पीड से मतलब है तो आपको फाइबर कनेक्शन लेना चाहिए।When should I choose AirFiber over Fiber?
यदि आपका बजट लिमिटेड है या आपके एरिया में फाइबर केबल की सुविधा अवेलेबल नहीं है तो आपको एयरफाइबर कनेक्शन लेना चाहिए।Which fibre connection is faster
फाइबर कनेक्शन, एयरफाइबर कनेक्शन की तुलना में काफी फास्ट होता है। लेकिन फाइबर कनेक्शन में भी अलग अलग ऑपरेटर की कनेक्टिविटी, कवरेज और प्लान रेट में अंतर हो सकता है।Is fibre affect by network or weather
हाँ, फाइबर और एयरफाइबर पर नेटवर्क और मौसम का प्रभाव पड़ता है, लेकिन उतना प्रभाव नहीं पड़ता है जितना कि सिम कार्ड के नेटवर्क या कनेक्टिविटी पर पड़ता है।Which is more cheap fiber or airfibre
एयरफाइबर कनेक्शन, फाइबर कनेक्शन की तुलना में सस्ता रहता है। एयरफाइबर के प्लान फाइबर के प्लान की तुलना में सस्ते होते है।तो आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि फाइबर और एयरफाइबर कनेक्शन क्या है, इनमें क्या अंतर है, और इनमें से कौनसा ज्यादा बेहतर होता है। तो उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी, अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी या आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट करके जरूर बताये धन्यवाद
Tags:
Internet