difference between Mastercard Visa card and Rupay card

 

Difference between mastercard, visa card, rupay card




Hello Friends, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि Rupay Card, Master Card और Visa Card क्या होते है और इनमें क्या - क्या अंतर होता है। और साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि आपको इनमें से कौनसा ATM Card इस्तेमाल करना चाहिए। तो चलिए बिना समय गवाये पोस्ट को शुरू करते है।


पहले के समय में जब ATM Card नहीं हुआ करता था तब लोग बैंक जाकर पैसो का लेनदेन करते थे, इसके बाद धीरे - धीरे बैंक खाताधारकों की संख्या बढ़ती गई और बैंक में लंबी कतारें लगने लगी और इससे बैंक अधिकारियों को भी बहुत ज्यादा काम करना पड़ता था। जिसके चलते बैंको द्वारा एक उपाय निकाला गया और जगह - जगह पर ATM मशीने लगा दी गई और सभी खाताधारकों को ATM Card भी दे दिया गया। इससे अब लोग बिना बैंक जाए ही पैसे निकलवा सकते है जिसके चलते बैंको में काफी भीड़ कम हो गई। और बैंको का काम कुछ हद तक आसान हो गया।



ATM Card ( Debit Card ) Kya Hota Hai?

ATM Card यानी Debit Card बैंक द्वारा बैंक खाताधारक को दिया गया एक प्लास्टिक कार्ड होता है, जिसकी मदद से खाताधारक बिना बैंक जाए ATM मशीन पैसे निकलवा सकते है। इससे बैंक खाताधारक को भी बैंक में जाकर लाइनों में नहीं लगना पड़ता है और बैंक अधिकारियों पर भी कार्य का बोझ कम हो जाता है। और इसके अलावा खाताधारक Shopping, Online Payment में भी ATM Card का इस्तेमाल कर सकते है।



आजकल के समय में लगभग सभी लोगों का बैंक में खाता होता है और आपका भी बैंक में खाता जरूर होगा, और साथ ही आपके पास ATM Card भी होगा, लेकिन क्या आपने कभी बैंक ATM Card पर आने वाले Rupay, MasterCard और Visa के नाम तथा Logo पर गौर किया है, क्या आप जानते है कि इनका क्या मतलब होता है और ये ATM Card पर क्यों बना होता है? अगर नहीं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है, आज की इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बतायेंगे कि Rupay Card, Master Card और Visa Card में क्या अंतर है और हमारे लिए इनमें से कौनसा अधिक उपयोगी है।


 

यह भी जाने – प्रीपेड और पोस्टपेड में अंतर



Rupay Card, Master Card or Visa Card Kya hai?

साधारण शब्दों में कहे तो Rupay, Master और Visa Card यानी Debit Card यानी ATM Card एक Payment Gateway सर्विस है जो कि बैंक और खाताधारकों के मध्य सम्बन्ध स्थापित करती है। यानी कि जब भी खाताधारक को अपने खाते में पड़े पैसे को इस्तेमाल करना है तो वह ATM Card की मदद से अपने पैसे को इस्तेमाल करता है और बैंक से हमारे पैसे Debit हो जाते है यानी कि कट जाते है। जो कि खाताधारक और बैंक के मध्य के Payment Gateway द्वारा होता है।



What Is Rupay Card ( Rupay Card क्या होता है? )

Rupay Card एक Indian Domestic Card या डेबिट कार्ड है या ये कहे कि Rupay Card एक भारतीय पेमेंट गेटवे है जो कि NPCI द्वारा लॉन्च किया गया है। यहाँ पर भारतीय पेमेंट गेटवे का मतलब यह है कि ये भारत की अपनी सर्विस है। इसका मतलब अगर हम Rupay Card इस्तेमाल करते है तो हमारी transaction की सारी प्रोसेस इंडिया के ही सर्वर पर स्टोर होती है और चूँकि हमारे transaction की सारी प्रोसेस अपनी ही country में हो जाती है इसलिए हमारे transaction शुल्क  भी अपेक्षाकृत कम लगता है। Rupay Card इस्तेमाल करने पर हमारी किसी भी प्रकार की जानकारी india से बाहर नहीं जाती है इसलिए Security ( सिक्योरिटी ) की नज़र से Rupay Card सुरक्षित ( Safe ) है।



What Is MasterCard ( MasterCard क्या होता है? )

MasterCard एक Multinational Financial Corporation Service है। यानी कि यह पेमेंट गेटवे  राष्ट्रीय स्तर पर न होकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करता है। इसका मतलब अगर हम MasterCard इस्तेमाल करते है तो हमारे transaction की जानकारी हमारे Country से बाहर जाती है, और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रोसेस होने के कारण हमारे transaction शुल्क भी अपेक्षाकृत अधिक लगता है।



What Is Visa Card ( Visa Card क्या होता है? )

Visa Card भी MasterCard की ही तरह एक Multinational Financial Corporation Service है। यानी कि यह पेमेंट गेटवे  राष्ट्रीय स्तर पर न होकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करता है। इसका मतलब अगर हम Visa Card इस्तेमाल करते है तो हमारे transaction की जानकारी हमारे Country से बाहर जाती है, और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रोसेस होने के कारण  इसमें भी हमारे transaction शुल्क अपेक्षाकृत अधिक लगता है।




यह भी जाने - डिजिटल वॉलेट क्या है




Rupay Card, Master Card और Visa Card में अंतर -

1. Rupay Card एक भारतीय पेमेंट गेटवे है जबकि MasterCard और Visa Card अंतर्राष्ट्रीय पेमेंट गेटवे है।


2. Rupay Card में Transaction Charge कम लगता है, जबकि MasterCard और Visa Card में Transaction Charge अपेक्षाकृत अधिक लगता है।


3. Rupay Card की सारी प्रोसेस इंडिया में ही होने के कारण यह Secure है जबकि MasterCard और Visa Card की सारी प्रोसेस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने के कारण अपेक्षाकृत कम Secure है।


4. Rupay Card को केवल भारत में ही इस्तेमाल कर सकते है जबकि MasterCard और Visa Card को किसी भी Country के लिए इस्तेमाल कर सकते है।



यह भी जाने - बैंक अकाउंट के प्रकार


तो आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया की Rupay Card, Master Card और Visa Card क्या है? और इनमें क्या - क्या अंतर है। तो उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है, अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी या आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये। ऐसी ही और Useful पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग  पर जरूर visit करे। धन्यवाद....


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने