क्या आप ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम इस्तेमाल करते है, यदि हाँ तो आपने Google Pay, PhonePe, Paytm, Freecharge या Mobikwik में से किसी न किसी एप्पलीकेशन का इस्तेमाल जरूर किया होगा। लेकिन ये पोस्ट आपके लिए तब जरूरी और आवश्यक हो जाती है यदि आपने कभी भी Mobikwik का इस्तेमाल किया है, क्योंकि हाल ही में Mobikwik को लेकर एक बहुत बड़ी News सामने आयी है। जिसमें बताया गया है कि Mobikwik के करीब 3.5 मिलियन यूज़र्स का Data Leak हो गया है यानी कि लगभग 35 लाख यूज़र्स का Data Leak हो गया है, और यह Dark Web पर बेचा जा रहा है। News के कई स्रोतों से पता चला है कि इसमें आपका Mobile Number, Gmail ID, Bank Account Details, Kyc Documents - Aadhar Card, Voter ID, PAN Card आदि सभी निजी जानकारी Leak हो गयी है। इसका मतलब अब आपकी सारी निजी जानकारी जो आपने कभी भी Mobikwik को दी थी। वह जानकारी अब कई लोगों और Hackers के पास हो सकती है तो अब ऐसे में आपको क्या करना चाहिए कि आप Secure रहे। तो चलिए जानते है,
यह भी जाने - फाइंड माई डिवाइस क्या है
यह भी जाने - टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है
Mobikwik Data Leak के बाद हम अपने आपको कैसे Secure करे?
1. सबसे पहले आप Mobikwik App को Open करके अपना Bank Account को Unlink कर दे।2. उसके बाद यदि आपने अपने Mobikwik Account में किसी भी Debit या Credit Card को Link करके रखा है तो उसे Unlink कर दे। और आपने जिस भी Debit या Credit Card को Link कर रखा था उसके Official App या Website पर जाकर आपके Card के International Transaction को बंद कर दे।
3. चूँकि Mobikwik Data Leak के बाद आपके Mobile Number और Gmail ID कई लोगों और Hackers के पास हो सकते है, जिसके चलते आपको कभी भी आपके Mobile Number और Gmail ID पर कोई भी अनजान message देखने को मिल सकता है, अतः आप को किसी भी अनजान नंबर से आने वाले मैसेज और उसमें दी गयी किसी भी प्रकार की Link पर क्लिक नहीं करना है।
4. इसके अलावा अगर आपको किसी भी अनजान नम्बर से Call आता है और वह आपको किसी भी प्रकार की निजी जानकारी पूछता है जैसे कि Debit Card Number, CVV Number, Expiry Date, OTP आदि की जानकारी किसी को भी नहीं देनी है।
5. इसके अलावा अगर आपने एक दो बार Mobikwik का Use किया है, और आप Mobikwik के Daily User नहीं है तो आप Mobikwik के Help Section द्वारा Customer Care से Contact कर अपनी Kyc को Delete या Remove करवा सकते है।
6. इसके अलावा अगर आपने कभी Mobikwik पर Login किया था, लेकिन अब आप इसे Use नहीं करते है या नहीं करना चाहते है तो आप Mobikwik के Help Section द्वारा Customer Care से Contact कर अपना Account Delete भी करवा सकते है।
तो इस तरह आप अपने आप को Secure कर सकते है किसी भी तरीके का Fraud होने से।
यह भी जाने - गूगल प्ले स्टोर को मैनुअली कैसे अपडेट करे
तो उम्मीद है आपको ये पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी, अगर आपको ये Post अच्छी लगी है या आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करके जरूर बताये।
ऐसी ही और Useful पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमारे Blog पर जरूर Visit करे। धन्यवाद....