हालांकि, गूगल प्ले स्टोर का ऑटोमैटिक अपडेट होना बाईडिफॉल्ट ऑन होता है, यानी प्ले स्टोर का अपडेट आने पर ये ऑटोमैटिक ही अपडेट हो जाता है, लेकिन कई बार किसी बग या इंटरनेट कनेक्शन बढ़िया नहीं होने पर ये ऑटोमैटिक अपडेट नहीं होता है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Google Play Store को मैनुअली अपडेट कैसे करे, ताकि आप किसी भी फीचर को मिस ना कर पाए।

🟦 क्यों जरूरी है Google Play Store को अपडेट रखना?
🟨 1. सिक्योरिटी सुधार
गूगल प्ले स्टोर का हर नया वर्जन किसी ना किसी सुरक्षा फीचर के साथ आता है, जो आपके फोन को सुरक्षित रखता है।🟨 2. नया इंटरफेस और फीचर्स
गूगल अक्सर नए यूआई इंटरफेस लॉन्च करता रहता है, तो आप इसका मजा भी ले सकते है।🟨 3. बग फिक्स और बेहतर परफॉर्मेंस
पुराने वर्जन में अगर कोई समस्या रहती है तो नया अपडेट उसे fix करता है।यह भी जाने - गूगल प्ले सर्विस को कैसे अपडेट करे
🟦 Play Store का वर्जन कैसे चेक करें?
- सबसे पहले Google Play Store खोले।
- अब ऊपर बाई तरफ के तीन लाइन वाले मैन्यू पर क्लिक करे।
- अब Settings पर क्लिक करे।
- नीचे क्लिक करने पर आपको Play Store Version का ऑप्शन मिलेगा।
🟦 Google Play Store को मैन्युअली अपडेट करने का तरीका (स्टेप-बाय-स्टेप)
नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फोन के प्ले स्टोर को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर सकते है यानी लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल कर सकते है।🟨 Step 1: Play Store खोलें
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे।🟨 Step 2: Menu आइकन पर क्लिक करें
अब प्ले स्टोर के होमपेज पर ऊपर की ओर तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।🟨 Step 3: Settings में जाएं
अब जो मैन्यू दिख रहा है उसको नीचे की ओर स्क्रॉल करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।🟨 Step 4: Play Store Version टैप करें
अब settings पेज पर नीचे की तरफ About सेक्शन में आपको Play Store Version दिखेगा, उस पर क्लिक करे।🟨 Step 5: अपडेट उपलब्ध होने पर इंस्टॉल होगा
अब यदि नया अपडेट अवेलेबल है तो स्क्रीन पर ये मैसेज दिखेगा "A new version of Google Play Store will be downloaded and installed"इसका मतलब ये है कि अपडेट बैकग्राउंड में डाउनलोड होना स्टार्ट हो गया है और ये अब अपने आप इंस्टॉल होकर अपडेट हो जाएगा।
🟨 Step 6: पहले से अपडेटेड होने पर दिखेगा
और यदि आपके फोन का प्ले स्टोर पहले से ही अपडेटेड है तो आपको ये मैसेज दिखेगा "Google Play Store is up to date"यह भी जाने - टॉप गूगल प्ले स्टोर टिप्स एंड ट्रिक्स
🟦 Alternate तरीका – Play Store APK से अपडेट करना
अगर ऊपर बताया गया तरीका किसी भी कारण से काम नहीं करता है तो आप मैनुअली भी इसे apk फाइल के जरिए अपडेट कर सकते है।- सबसे पहले www.apkmirror.com जैसी ट्रस्टेड वेबसाइट से Google Play Store के लेटेस्ट वर्जन की apk फाइल डोनलोड करे।
- अपने फोन में Unknown Sources को इंस्टॉल करने की परमिशन इनेबल करे।
- अब डाउनलोड की गई apk फाइल को इंस्टॉल करे।
- इंस्टॉल होने के बाद प्ले स्टोर को ओपन करे, अब वह अपडेट हो चुका होगा।
🟦 Common समस्याएँ और उनके समाधान
❓ Play Store अपडेट क्यों नहीं हो रहा?पुराना एंड्रॉयड वर्जन
खराब इंटरनेट कनेक्शन
गूगल सर्विस फ्रेमवर्क की दिक्कत
डिवाइस कैश का फुल होना
✅ समाधान:
मोबाइल को रिस्टार्ट करके देखे।
Google Play Service को अपडेट करे।
Play Store का कैश और डेटा क्लियर करे।
एक बार गूगल अकाउंट को साइन आउट करके फिर से लॉगिन करे।
यह भी जाने - डिजिलॉकर क्या होता है,
🟩 निष्कर्ष (Conclusion)
Google Play Store का अपडेटेड रहना बहुत जरूरी है क्योंकि इसी से बाकी सारे ऐप्स अपडेट होते है। ऊपर बताई स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से इसे मैनुअली अपडेट कर सकते हैआपको यह आर्टिकल कैसा लगा? नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर विजिट करें या बुकमार्क कर लें।