दोस्तों, आजकल के समय में लोग डिजिटल होते जा रहे है यानी कि हर कोई अपने सभी काम अपने फ़ोन से ही करना पसंद करते है, जैसे कि shopping, recharge, bill payment आदि । यदि आप भी ऐसा करते है तो समझ लीजिए कि Cashkaro आप ही के लिए बना है। अगर में कहूँ कि आप इन्हीं shopping, recharge, bill payment आदि पर प्रत्येक बार कैशबैक कमा सकते है तो शायद आप मेरी बात पर यकीन नहीं करेंगे, लेकिन ये सच है। क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको इसका proof भी दिखाने वाला हूँ।
तो चलिए विस्तार से इसके बारे में जानते है।
Cashkaro क्या है ?
Cashkaro एक ऐसा ऑनलाइन Source या Platform है जहाँ आप Shopping, recharge, bill payment पर अच्छा कैशबैक कमा सकते है। और उस कैशबैक को अपने Bank Account में ले सकते है।
जब भी आप किसी भी ऑनलाइन Source यानी paytm, flipkart, amazon आदि पर shopping करते है तो आपको शायद की कोई कैशबैक मिलता होगा। लेकिन अब आपको हर बार कैशबैक मिलेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको इस App को Download Cashkaro App पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
यह भी जाने - ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
Cashkaro काम कैसे करता है ?
यदि आप amazon या flipkart आदि पर shopping करना चाहते है तो आपको सबसे पहले उस shopping करने वाले product यानी वस्तु को कार्ट ( Cart ) में add कर लेना है। इसके बाद उस App को बंद कर देना है अब आपको Cashkaro App को Open करना है। ( यदि आपने Cashkaro App को अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो आप इसे ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर ले )। और वहाँ amazon या flipkart या myntra जिस पर भी आप shopping करना चाहते है को वहाँ search करे । अब आपके सामने कई category आ जायेगी, जैसे कि cloth, kichen item, mobile, books आदि। आपको आपके product की categary सेलेक्ट करके Activate Reward पर क्लिक करना है , अब आप अपने आप उस App पर redirect हो जाओगे जिससे आपको shopping करनी है अब Cart में Add की गई वस्तु को खरीदे। बस, आपको इसके लिए कुछ कैशबैक Cashkaro App में मिल जाएगा। कुल 250 रुपये कैशबैक हो जाने पर आप इसको अपने बैंक में ले सकते है ।
इसके अलावा यदि आपको recharge या bill payment पर कैशबैक लेना है तो आपको Cashkaro App में recharge या bill payment सर्च करके Activate Now पर क्लिक करना है , अब आप अपने आप उस App पर redirect हो जाओगे जिससे आपको recharge करना है अब अपना recharge या bill payment करे। बस, आपको इसके लिए कुछ कैशबैक Cashkaro App में मिल जाएगा। कुल 250 रुपये कैशबैक हो जाने पर आप इसको अपने बैंक में ले सकते है ।
नोट - आपको कैशबैक कितना मिलेगा यह आप Cashkaro App में देख सकते है।
यह भी जाने - एक ऐप्प से दूसरे ऐप्प में पैसे कैसे भेजे
Cashkaro हमें Cashback क्यों देता है ?
Cashkaro का इसमें क्या फायदा है वह हमें कैशबैक क्यों देता है ?
दरअसल Cashkaro ने बड़ी-बड़ी Shopping कम्पनियों के साथ पार्टनरशिप की हुई है। यानी कि अगर Cashakaro की वज़ह से यदि Amazon, Flipkart, Myntra आदि को कस्टमर मिलता है तो इसके लिए ये Shopping Sites Amazon,flipkart,myntra Cashkaro को पैसे देती है और Cashkaro उसी का कुछ हिस्सा हमें दे देता है। इससे cashkaro को भी फायदा, हमें भी फायदा और shopping sites को भी फायदा होता है।
Cashkaro के फायदे ?
1. इससे हमें हर रिचार्ज, बिल पेमेंट, शॉपिंग पर कैशबैक मिलता है।
2. लिए गए कैशबैक को न्यूनतम 250 रुपये हो जाने और अपने बैंक में ले सकते है।
3. इसमें उस shopping site पर कोई डिस्काउंट है या नहीं इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है। यानी कि अगर उस साइट पर उस प्रोडक्ट के लिए कोई डिस्काउंट है तो आपको वो डिस्काउंट तो मिलेगा ही साथ में Cashkaro कैशबैक भी मिलेगा।
उम्मीद है आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी, ऐसी ही और Useful पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर visit करे। धन्यवाद....
यह भी जाने - डिजिटल वॉलेट क्या है