{ Best Method} Mp3 गानों पर Album कैसे change करे ? जाने हिंदी में विस्तार से।

 


Automatically Add album art to MP3 songs




दोस्तों, अगर आप एक स्मार्टफोन Use करते है तो ऐसे में आपको कई बार कई चीज़ों यानी Options की आवश्यकता होती है। जैसे automatic वॉलपेपर कैसे बदले ? लॉक स्क्रीन पर अपना नाम कैसे दिखाए आदि। इन्हीं में से एक है Mp3 गानों पर एल्बम इमेज कैसे change करे । अगर आप भी यही जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही post पढ़ रहे है। तो चलिए बिना Time Waste किये जानते है कि ये सब कैसे करे ?

लेकिन इससे पहले मैं आपको ये बता देता हूँ कि इससे आप किसी भी Song यानी गाने पर अपने फ़ोन की Gallary से भी Album लगा सकते है और उस गाने की actual यानी वास्तविक इमेज भी लगा सकते है। तो चलिए शुरू करते है।


किसी भी गाने पर Album Art कैसे बदले ?

1. इसके लिए सबसे पहले आपको एक App डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है - Automatic Tag Editor
App को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉 Download App



यह भी जाने - Carousel वॉलपेपर कैसे हटाए



2. अब App को open करे और सबसे पहले बाई और दिख रहे three dot पर क्लिक करे,उसके बाद Preference पर क्लिक करे, उसके बाद Lookup Country के ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी Country को सेलेक्ट करे । इससे आपको एल्बम Change और सर्च करने में आसानी होगी।


3. अब वापस Home Page पर आए और सर्च आइकॉन से उस Song को सर्च करे जिसका आप नाम ,एल्बम बदलना चाहते है या फिर आप होम page पर दिख रहे song लिस्ट से उस song को सेलेक्ट करे।


4. इसके बाद यह Automatic ही गाने की सही फोटो यानी एल्बम को सर्च करके आपको दिखा देगा, अगर यह सही एल्बम को  सर्च करता है तो आपको उस एल्बम इमेज पर क्लिक कर देना है और सही ☑️ पर क्लिक करके उसको सेव कर देना है। 



5. अगर यह App Automatic तरीके से उसका सही एल्बम यानी फ़ोटो को सर्च नही कर पाता है तो आपको इसके नाम को थोड़ा सही कर देना है और फिर से refresh कर देना है, इस तरह आपको सही एल्बम मिल जाएगा।


यह भी जाने - Miui app vault कैसे डिसेबल करे



अपने फ़ोन की Gallary से गाने पर फ़ोटो कैसे लगाए ?

इसके लिए आपको ऊपर बताये अनुसार गाने यानी Song पर क्लिक करना है और उसके जस्ट ऊपर दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक कर Add Cover From Gallary पर क्लिक कर उस इमेज को सेलेक्ट करना है जिसे आप इस song पर लगाना चाहते है। उसके बाद सही ☑️ पर क्लिक कर उसे Save कर देना है।

Automatic Tag Editor App को ही गानों का एल्बम बदलने के लिए क्यों इस्तेमाल करे ?

1. इसमें आपको Light, Dark और Black तीनों प्रकार की थीम मिलती है।
2. इस App का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही अच्छा है।
3. यह 95% से अधिक बार सही एल्बम को सर्च कर पाता है।
4. और इस App का Pro Version लेकर आप एक क्लिक में अपने फ़ोन के सारे गानों का एल्बम यानी इमेज Change कर सकते है।


यह भी जाने - टॉप हिंदी वेबसीरीज


उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी , ऐसी ही ओर Useful पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग  पर जरूर visit करे। धन्यवाद......


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने