Whatsapp vs Telegram vs Signal सबसे अच्छा कौनसा है ?

WhatsApp vs Telegram vs Signal


social media शब्द हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया और इसके बिना हमारा एक दिन भी जीना लगभग impossible सा है। क्योंकि हम अपना अधिकतम समय सोशल मीडिया पर बने रहने में खर्च कर देते है। सोशल मीडिया  इतना ज्यादा use किया जाता है जैसे इससे important काम और कोई है ही नहीं। जिसे देखे, जब देखे कोई ना कोई social प्लेटफार्म Whatsapp, telegram, instagram, Signal, twitter आदि पर सारे दिन लगे रहते है। जिसके चलते अभी हाल में हमें Whatsapp में एक twist देखने को मिला है। यानी अभी हाल में व्हाट्सएप्प द्वारा अपनी  privacy & policy में बदलाव किया गया था जिसके चलते कई करोड़ो यूजर व्हाट्सएप्प को छोड़कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर चले गए है यानी कि telegram और signal पर। और इसी वजह से telegram और signal को कई करोड़ो नए यूजर मिले है। इससे व्हाट्सएप्प को बहुत नुकसान हुआ है, जिसकी वजह से व्हाट्सएप्प ने अपनी privacy policy को तीन महीने आगे कर दिया है यानी कि अभी भी तीन महीनों तक व्हाट्सएप्प की permission को allow किये बिना use कर सकते है। और आज हम इन्हीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Whatsapp, Telegram, Signal के बारे में हम बात करने वाले है कि इनमें सबसे बेस्ट कौनसा है ? तो चलिए विस्तार से जानते है कि इनमें से कौनसा सबसे बेस्ट है ?


यह भी जाने - टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है



Whatsapp vs Telegram vs Signal सबसे अच्छा कौनसा है ?


यूजर इंटरफ़ेस ( UI ) -

WhatsApp का यूजर इंटरफेस समझने में बहुत आसान है। यहाँ आपको होम पेज पर तीन टैब देखने को मिलती है। पहली Chats, दूसरी Status और तीसरी Calls. इसके अलावा होम पेज पर आपको एक शॉर्ट बटन भी मिलता है जिसकी मदद से नए कॉन्टैक्ट को मैसेज कर सकते है। जबकि बाकी के सभी फीचर्स के लिए हमें setting या chats में जाना होता है।
Telegram का यूजर इंटरफ़ेस भी आसान है और इसमें भी आपको नए कॉन्टैक्ट को मैसेज करने के लिए एक शॉर्ट बटन मिलता है जो कि राइट साइड में नीचे की ओर होता है। और इसके अलावा होम पेज पर आपको केवल chats सेक्शन मिलता है। मतलब calls के लिए आपको होम स्क्रीन पर व्हाट्सएप्प की तरह कोई सेक्शन नहीं मिलता है।
Signal का यूजर इंटरफ़ेस सबसे अच्छा है यानी कि व्हाट्सएप्प और टेलीग्राम दोनों से अच्छा है। बाकी दोनों की तरह इसमें में नए कॉन्टैक्ट को मैसेज करने के लिए एक शॉर्ट बटन मिलता है। और इसमें व्हाट्सएप्प की तरह कोई calls और status सेक्शन नहीं मिलता है यानी कि इसमें भी आपको same टेलीग्राम की तरह होम पेज पर केवल chats सेक्शन मिलता है। और बाकी के ऑप्शन के लिए आपको setting में जाना पड़ता है।


यह भी जाने -  फाइंड माई डिवाइस क्या है


Security - 


Whatsapp में किसी भी कॉन्टैक्ट या ग्रुप में मैसेज करने के लिए हमें end to end encryption मिलता है। यानी कि जब हम किसी को भी कोई भी मैसेज करते है तो उस मैसेज को केवल हम और सामने वाला व्यक्ति ही देख सकता है। मतलब की व्हाट्सएप्प खुद भी हमारी chats नहीं देख सकता । यह व्हाट्सएप्प में अच्छी बात है। लेकिन चूँकि व्हाट्सएप्प facebook का ही है इसलिए इसकी security पर यकीन करना आसान नहीं है। क्योंकि अक्सर फेसबुक के डेटा लीक होने की खबर आती रहती है।
Telegram में किसी भी कॉन्टैक्ट या ग्रुप में मैसेज करने के लिए हमें end to end encryption मिलता तो है लेकिन यह डीफॉल्ट रूप से इनेबल नहीं मिलता है। इसके लिए हमें secure chat में जाकर मैसेज करना पड़ता है तभी हम end to end encryption को यूज़ कर सकते है। और इतना टाइम किसी के भी पास नहीं है कि वह हर बार secure chats में इनेबल कर चैट करे। यानी कि शॉर्ट में अगर हम कहे तो यह भी प्राइवेसी में व्हाट्सएप्प जैसा ही है।
Signal में किसी भी कॉन्टैक्ट या ग्रुप में मैसेज करने के लिए हमें end to end encryption मिलता है। यानी कि जब हम किसी को भी कोई भी मैसेज करते है तो उस मैसेज को केवल हम और सामने वाला व्यक्ति ही देख सकता है। मतलब की Signal खुद भी हमारी chats नहीं देख सकता । जो कि Signal में एक बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है। इसलिए मेरे नज़रिये में इनमें सिक्योरिटी के मामले में Signal सबसे बेस्ट है।


Other Feature -

Whatsapp में हम फ़ोटो, वीडियो स्टेटस लगा सकते है, text और font साइज को मैनेज कर सकते है।  इसमें हमे डार्क मोड भी मिलता है, और स्टोरेज को मैनेज करने के लिए भी ऑप्शन मिलता है। और सबसे अच्छी बात इसमें हमें Whatsapp Payment का भी ऑप्शन मिलता है।
Telegram में हमें स्टेटस लगाने का कोई feature नहीं मिलता है। और हमें डिफ़ॉल्ट रूप से end to end encryption भी नहीं मिलता है। लेकिन हाँ इसमें स्टोरेज को मैनेज का ऑप्शन जरूर मिलता है। साथ ही इसमें हमें payment जैसा कोई feature नहीं मिलता है। लेकिन इसमें Customization  सबसे ज्यादा मिलता है। Telegram में हमें डार्क मोड भी मिलता है।
Signal में हमें स्टेटस लगाने का कोई feature नहीं मिलता है। लेकिन इसमें हमें end to end encryption का feature मिलता है जो कि बहुत अच्छी बात है। Signal में हमें डार्क मोड भी मिलता है। साथ ही इसमें हमें स्टोरेज मैनेज करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता है। लेकिन इसका यूजर इंटरफ़ेस सबसे सरल और अच्छा है।



निष्कर्ष ( Conclusion ) -

Security के मामले में Signal सबसे अच्छा है।
Customization के मामले में Telegram सबसे अच्छा है। जबकि
Status और Payment जैसे Feature के कारण Additional फीचर के मामले में Whatsapp सबसे अच्छा है।

बाकी आप comment करके बताये कि आपको इनमें से कौनसा अच्छा लगता है और आप कौनसा App यूज़ करते हो।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी, ऐसी ही और Useful पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग  पर जरूर visit करे । धन्यवाद......


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने