e Aadhar kya hota hai?

        Eaadhar kya hota hai





Friends, क्या आप जानते है कि ई-आधार क्या होता है इसे कैसे डाउनलोड करते है और इसे कहाँ - कहाँ पर यूज़ कर सकते है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से ई-आधार के बारे में बतायेंगे।

आजकल हमारे पास बहुत सारे डाक्यूमेंट्स होते है जैसे कि विभिन्न कक्षाओं की अंकतालिकाएं, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि। और इन्हीं डाक्यूमेंट्स में से हमें कभी कभार कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, लेकिन ये जरूरी नहीं कि हमारे पास सारे डाक्यूमेंट्स हो। अगर आपको भी कभी ऐसी दिक्कत हो जाती है तो आपको Digilocker के बारे में जरूर पता होना चाहिए, क्योंकि ऐसी स्थिति में Digilocker आपके लिए काफी मददगार हो सकता है। 

इसके अलावा अगर आपको यही दिक्कत आधार कार्ड के लिए होती है, या ई-आधार के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है।



e Aadhar kya hota hai?  ई आधार क्या होता है?

e Aadhar आधार कार्ड की एक इलेक्ट्रॉनिक प्रति होती है, यानी कि ई-आधार हमारे आधार कार्ड की ऐसी प्रति/फ़ाइल होती है जो कि आधार सर्विस के आधिकारिक अधिकारियों द्वारा प्रमाणित/ हस्तारक्षित होती है।


यह भी जाने - आपके आधार से कितने सिम एक्टिव है

यह भी जाने - सेविंग अकाउंट को जनधन अकाउंट में कैसे बदले



हम अपने e Aadhar कार्ड को कैसे डाउनलोड करे?

इसके लिए आपको इन Steps तो step by step फॉलो करना होगा।
1. इसके लिए सबसे पहले आधार सर्विस की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाए।

2. इसके बाद Download Aadhar पर क्लिक करे।



3. इसके बाद अगले पेज में अपने आधार नम्बर या एनरोलमेंट नम्बर डाले, तथा Captcha कोड डाले और Send OTP पर क्लिक करे।




4. इसके बाद अगले पेज में OTP डाले ( यह OTP आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर आएगा )

5. और साथ ही नीचे दिए गए Survey के पहले Question में Yes और दूसरे Question में Within 5 working days को सेलेक्ट करके Verify And Download पर क्लिक करे।




6. अब आपका ई आधार डाउनलोड हो जाएगा। लेकिन यह locked होगा। इसे open करने के लिए आपको पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड के बारे में पता करने के लिए नीचे देखे।



 

e Aadhar का पासवर्ड कैसे पता करें? How to i know my e Aadhar password ?

friends, जब आप अपने ई - आधार को डाउनलोड कर लेते है तो यह डायरेक्ट open नहीं होता है यानी कि यह एक पासवर्ड द्वारा locked होता है। इसका पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर बड़े अक्षरों में यानी capital letter में और इसके बाद आपके जन्म के वर्ष के चार अक्षर होते है। उदाहरण के लिए नीचे देखे। 👇

अगर आपका नाम Anushka Verma है और आपकी जन्म दिनांक 01/02/2003 है तो आपका पासवर्ड होगा  ANUS2003

अगर आपका नाम Anu Verma है और आपकी जन्म दिनांक 01/02/2003 है तो आपका पासवर्ड होगा ANUV2003

अगर आपका नाम A. Verma है और आपकी जन्म दिनांक 01/02/2003 है तो आपका पासवर्ड होगा A.VE2003



यह भी जाने - पेन कार्ड कैसे बनाए



क्या ई - आधार सभी जगह मान्य होता है?

हाँ, ई - आधार सभी जगह मान्य होता है यानी कि ई आधार को आप उन सभी जगहो पर इस्तेमाल कर सकते है जहाँ आप आधार कार्ड का इस्तेमाल करते है।




आधार कार्ड और ई आधार कार्ड में क्या अंतर है?


आधार कार्ड और ई-आधार कार्ड दोनों आधार परिचय पत्र होते हैं, लेकिन इनमें कुछ अंतर होते हैं। 

आधार कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड होता है जो आपकी पहचान और पता प्रमाणित करता है। इसमें आपका नाम, फोटो, जन्मतिथि, लिंग, पता और आधार संख्या शामिल होते हैं। इसके अलावा, आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लेकर फोन नंबर जैसी अन्य संपत्तियों को भी लिंक कर सकता है।

वहीं, ई-आधार कार्ड आधार कार्ड का एक इलेक्ट्रॉनिक रूप होता है जो आप इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें भी आपका नाम, फोटो, जन्मतिथि, लिंग, पता और आधार संख्या होती हैं, लेकिन इसके अलावा यह आपके फिंगरप्रिंट और आँखों के स्कैन के आधार पर आपकी पहचान भी प्रमाणित करता है। इसके अलावा, ई-आधार कार्ड को आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सहेज सकते हैं और इसे आसानी से शेयर भी कर सकते हैं।




ई आधार का क्या उपयोग है?



ई-आधार का उपयोग आधार संबंधित सेवाओं तक पहुंच में आसानी के लिए किया जाता है। इसके अलावा, यह आधार परिचय पत्र का इलेक्ट्रॉनिक रूप होता है जिसे आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में सहेज सकते हैं।

ई-आधार के अन्य उपयोगों में निम्नलिखित शामिल होते हैं:

1. नागरिकों को ई-आधार के माध्यम से विभिन्न सरकारी सेवाओं तक आसानी से पहुंच मिलती है।

2. ई-आधार को आप विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपयोग कर सकते हैं, जैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना, बैंक खाते खोलना, सिम कार्ड खरीदना आदि।

3. आप ई-आधार को इंटरनेट पर शेयर भी कर सकते हैं, जिससे आपको अपनी पहचान के सबूतों को भेजने की आवश्यकता नहीं होती।

4. ई-आधार में आपकी पहचान और पते के अलावा आपकी बैयाना जानकारी भी शामिल होती है, जिसे आप आवश्यकता पड़ने पर उपयोग कर सकते हैं।

5. आप अपने ई-आधार को आधार अधिनियम, 2016 के तहत आधार कार्ड के बराबर मान सकते हैं।



ई-आधार का उपयोग करने के लिए क्या जरूरी है?


ई-आधार का उपयोग करने के लिए निम्नलिखित जरूरी है:

1. आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। आप ई-आधार केवल तभी डाउनलोड कर सकते हैं जब आपके पास आधार संख्या उपलब्ध हो।

2. आपके पास आधार कार्ड के साथ-साथ आपके पास आधार कार्ड के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आप अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट करवा सकते हैं।

3. आपके पास ई-मेल आईडी होना जरूरी हो सकता है जो आप ई-आधार को डाउनलोड करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

4. आपके पास आधार कार्ड के लिए नकदी, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या डाक परिवहन के माध्यम से पैसे भुगतान करने की आवश्यकता हो सकती है।

इसके अलावा, आपके कंप्यूटर में नवीनतम संस्करण के Adobe Acrobat Reader या इससे समान एक पीडीएफ व्यूअर होना आवश्यक होगा जिससे आप ई-आधार पीडीएफ फाइल को खोल सकें।



उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि E Aadhar क्या होता है, इसे कैसे डाउनलोड करते है, और इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते है।
इसके अलावा अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है या आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये। ऐसी ही ओर Useful पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग  पर जरूर visit करे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने