Paytm Kyc प्रॉसेस को जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर देखें।
यह भी जाने - पेटीएम KYC कैसे हटाए
यह भी जाने - डिलीट पेटीएम पोस्टपेड
Paytm Kyc कैसे करे घर बैठे ?
Paytm KYC करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले Paytm एप्प को डाऊनलोड करे । उसके बाद Paytm एप्प को ओपन करे।
2. इसके बाद Paytm में Sign Up/ Login कर ले।
3. अब Paytm के होमपेज पर ऊपर की ओर बायी तरफ दिख रहे प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेंगे इनमें से आपको Your Accounts पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद ऊपर के सबसे पहले ऑप्शन Account Details पर क्लिक करे।
6. अब आपको Paytm Wallet Status के सामने दिख रहे Upgrade के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और इसके बाद Upgrade Your Account Now पर क्लिक करे।
7. अब आप Paytm KYC करने वाले पेज पर आ जायेंगे, यहाँ आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। Video KYC, Visit a Nearby KYC Store और KYC at your Doorstep.
8. अब सबसे पहले ऑप्शन Video KYC पर क्लिक करे। अगले पेज में सबसे पहले ऑप्शन में अपना आधार नम्बर डाले। और उसके बाद नीचे के ऑप्शन में अपना नाम डाले, जो आपके आधार कार्ड में है। इसके बाद agree वाले बॉक्स को टिक करके Proceed पर क्लिक कर दे।
9. इसके बाद आप Paytm Care के साथ वीडियो कॉल पर कनेक्ट हो जायेंगे, इस वीडियो कॉल में आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखाना होगा और साथ मे अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स बतानी होगी।
10. Video कॉल के कट होते ही कुछ ही देर में आपकी Paytm KYC कम्पलीट हो जाएगी।
11. और यदि आप किसी Paytm एजेंट से अपनी KYC करवाना चाहते है तो KYC पेज से Visit a Nearby KYC Store को क्लिक करके आप अपने नजदीकी KYC स्टोर के बारे में जान सकते है।
12. और यदि आप Paytm Care को अपने घर पर बुलाकर Paytm KYC करवाना चाहते है तो आप KYC पेज से KYC at your Doorstep पर क्लिक करके अपना Address देकर Paytm Care को अपने घर बुलाकर भी Paytm KYC करवा सकते है। लेकिन इसके लिए Paytm आपसे 150 रुपये का शुल्क लेता है।
तो, इस तरह आप घर बैठे Paytm KYC करवा सकते है। उम्मीद है आपको इस पोस्ट से कुछ मदद जरूर मिली होगी।
यह भी जाने - डिजिलॉकर क्या होता है
Paytm KYC करवाने के फायदे ?
Paytm KYC करवाने के कुछ फायदे होते है जैसे कि,
1. इससे आपके Paytm वॉलेट की लिमिट बढ़ जाती है। जो कि बिना kyc के बहुत कम होती है।
2. kyc करवाने के बाद आप अपने Paytm वॉलेट से किसी और के Paytm वॉलेट में पैसे भेज सकते है, जो कि बिना kyc के नहीं कर सकते है।
3. इसके अलावा kyc करवाने के बाद आप अपने Paytm वॉलेट के पैसे को अपने बैंक में ले सकते है, जबकि बिना Kyc के आप ऐसा नहीं कर सकते है।
4. और साथ ही Kyc करवाने के बाद आपको ऑटोमैटिक ही Paytm की ओर से Paytm Payments Bank एकाउंट मिल जाता है, जिसे आप कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है अपने अन्य बैंको की तरह।
उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि Paytm KYC कैसे करते है और हमें Paytm Kyc क्यों करवानी चाहिए, इसके क्या फ़ायदे है आदि।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है या आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये। ऐसी ही ओर Useful पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर visit करे। धन्यवाद....