How to Deactivate Paytm Postpaid - पेटीएम पोस्टपेड परमानेंटली बंद करे


आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Paytm Postpaid क्या है इसे Use कैसे करे, और इसे Permanently बंद कैसे करे यानि How to Deactivate Paytm Postpaid इन हिंदी 

 

How to Deactivate Paytm Postpaid



Table of Contents

  • Paytm Postpaid Kya Hai
  • Paytm Postpaid यूज़ करने के फायदे और नुकसान
  • Paytm Postpaid Charges
  • How to Deactivate Paytm Postpaid - पेटीएम पोस्टपेड परमानेंटली बंद करे 
  • Paytm Postpaid FAQs


यह भी जाने - पेटीएम KYC कैसे हटाएं


Paytm Postpaid Kya Hai

Paytm postpaid एक तरह की लोन सर्विस है, जिस तरह से हम क्रेडिट कार्ड के जरिए हमें मिली हुई क्रेडिट लिमिट से किसी भी तरह का पेमेंट कर सकते है, ठीक उसी प्रकार हम Paytm Postpaid से भी किसी भी तरह का पेमेंट कर सकते है।

जब हम नए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो हमें बैंक की ओर से एक क्रेडिट लिमिट दी जाती है, इस क्रेडिट लिमिट जितना पेमेंट हम अपने क्रेडिट कार्ड से कही पर भी कर सकते है, जैसे की रिचार्ज, बिल भुगतान, ऑनलाइन पेमेंट आदि तरह के पेमेंट कर सकते है, 

ठीक इसी तरह जब हम Paytm Postpaid के लिए अप्लाई करते है तो हमें Paytm Postpaid Credit Limit मिलती है, जिसके जरिए हम ऊपर बताए अनुसार कहीं पर भी पेमेंट कर सकते है।



Paytm Postpaid यूज़ करने के फायदे और नुकसान

Paytm Postpaid Use करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि जब हमारे पास पैसे नहीं हो तब भी हम क्रेडिट लिमिट का यूज करके कही पर भी पेमेंट कर सकते है, जैसे कि मान लो की आपको कोई बिल का भुगतान करना है और अभी आपके पास पैसे नहीं है लेकिन अगर आपको क्रेडिट लिमिट मिली हुई है, तो आप इस क्रेडिट लिमिट का यूज करके अपने बिल का भुगतान कर सकते हो, और पैसे होने पर आप पेटीएम को बाद में पैसे वापस दे सकते हो, लेकिन Paytm हमें ये सुविधा फ्री में नहीं देता है, बल्कि इसके लिए वह हमसे पैसे चार्ज करता है


यह भी जाने - पेटीएम KYC कैसे करे


Paytm Postpaid Charges

मान लो की आपने Paytm Postpaid Credit Limit का यूज करके कोई बिल भुगतान किया है, अब यदि आपने ये पेमेंट किसी भी महीने की 1 से 15 तारीख तक या इसके बीच में कभी भी ये पेमेंट किया है, तो इसी महीने की 20 तारीख को आपको ये पैसे वापस Paytm को Pay करने है यानी कि पेटीएम को वापस देने है, यदि आप 20 तारीख तक पैसे वापस नहीं करते हो, तो पेटीएम आपके ऊपर अच्छा खासा चार्ज लगा देता है। यह चार्ज कितना होगा ये इस पर निर्भर करता है कि आपका कितना पेमेंट अभी बाकी है और आपने इसे कितना लेट किया है।

और यदि आपने ये पेमेंट किसी भी महीने की 16 से 31 तारीख तक या इसके बीच में कभी भी ये पेमेंट किया है, तो अगले महीने की 5 तारीख को आपको ये पैसे वापस Paytm को Pay करने है यानी कि पेटीएम को वापस देने है, यदि आप 5 तारीख तक पैसे वापस नहीं करते हो, तो पेटीएम आपके ऊपर अच्छा खासा चार्ज लगा देता है।



How to Deactivate Paytm Postpaid - पेटीएम पोस्टपेड परमानेंटली बंद करे 

  • 1. इसके लिए सबसे पहले Paytm App को ओपन करे।
  • 2. इसके बाद लेफ्ट कॉर्नर से प्रोफाइल पर क्लिक करे।
  • 3. इसके बाद Help and Contact से Paytm Customer care को Contact करे।
  • 4. अब पेटीएम कस्टमर केयर को ये बताए की आप अपने पेटीएम Postpaid Account को बंद या Deactivate करवाना चाहते है।
  • 5. इसके बाद पेटीएम कस्टमर केयर थोड़ा टाइम लेगा, ओर आपका अकाउंट बंद कर देगा।
  • 6. या फिर आप पेटीएम हेल्प सेक्शन में दिख रहे मेल पर मैसेज करके भी पेटीएम Postpaid अकाउंट को डिलीट करने या बंद करने की रिक्वेस्ट कर सकते हो।

नोट : Paytm Postpaid Account Delete करने की रिक्वेस्ट करने से पहले  आपको अपने बकाया पेमेंट का भुगतान कर देना है, अन्यथा आपका अकाउंट बंद करने के रिक्वेस्ट को कैंसल कर दिया जाएगा।


यह भी जाने - डिजिटल वॉलेट क्या है


FAQs

Ques. 1. What happens if I don't use Paytm postpaid money?

Ans. इससे केवल आपके क्रेडिट लिमिट पर फर्क पड़ सकता है बाकि कोई दिक्कत नहीं है।


Ques. 2. Can I close Paytm postpaid?

Ans. हां, आप कभी भी अपने पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट को close कर सकते है। इसके लिए ऊपर बताई गई स्टेप्स को फॉलो करे।


Ques. 3. What is the maximum credit limit of Paytm postpaid?

Ans. पेटीएम पोस्टपेड से आप अधिकतम 1 लाख तक की क्रेडिट लिमिट ले सकते है।


उम्मीद है आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी होगी, किसी भी सवाल और सुझाव के लिए नीचे कमेंट करे, और ऐसी ही यूजफुल पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर विजिट करे, धन्यवाद.....


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने