How to Remove KYC From Paytm

 

Paytm Kyc kaise hataye



Paytm आजकल एक ऐसा पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म बन गया है जिसे हर कोई यूज़ करता है। और अगर आप भी Paytm को यूज़ करते है तो आपने भी इसमें अपनी KYC जरूर करवा रखी होगी ताकि आप भी Paytm को बिना किसी दिक्कत के यूज़ कर सके। लेकिन अगर आप किसी भी कारणवस अपने Paytm एकाउंट से KYC को हमेशा के लिए remove करना चाहते है या हटाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाई स्टेप बतायेंगे कि Paytm से KYC को हमेशा के लिए कैसे remove करते है या हटाते है।



How to Remove KYC From Paytm ?

1. इसके लिए सबसे पहले Paytm App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।


2. अब Paytm App में लॉगिन कर ले और Paytm के होमपेज पर आ जाये।


3. अब Paytm के होमपेज पर बायीं ओर दिख रहे प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करे।


4. इसके बाद 24×7 Help & Support पर क्लिक करे।


5. इसके बाद अगले पेज में सबसे नीचे के ऑप्शन Contact 24×7 Help पर क्लिक करे।



यह भी जाने - पेटीएम KYC कैसे करे

यह भी जाने - डिलीट पेटीएम पोस्टपेड




6. अब अगले पेज में सबसे ऊपर के ऑप्शन Bank, Wallet & Payments के साथ दिए हुए फ़ोन नम्बर *** 4456 *** पर कॉल करे, इससे आपकी बात Paytm Customer Care से हो जाएगी। इस कॉल के दौरान आपको Paytm Customer Care को बताना है कि आपने पहले कभी अपने Paytm नम्बर पर KYC   करवाई थी, लेकिन अब आप अपने Paytm एकाउंट से KYC को रिमूव करना चाहते है या हटाना चाहते है।


7. और साथ ही आपको Paytm Customer Care से कहना है कि आपको अपना आधार Paytm एकाउंट से रिमूव करने के लिए ईमेल पर लिंक सेंड करे।


8. इसके बाद आपको Paytm के साथ लिंक Gmail पर एक लिंक मैसेज मिलेगा। जो कि कुछ इस तरह होगा - Dear Customer, in order to process request, we need you to send us clear image of Aadhar card........


9. इसके बाद आपको इस लिंक को ओपन करके इस पर अपने आधार की clear फ़ोटो अपलोड कर देनी है, ये स्टेप वेरिफिकेशन के लिए होती है कि आप अपने ही एकाउंट से आधार रिमूव करना चाहते है।


10. इसके बाद आपको फिर से Paytm की ओर से Gmail पर एक मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा कि आपके आधार कार्ड को आपके Paytm एकाउंट से 72 घण्टे के अंदर रिमूव कर दिया जाएगा।


11. यह Gmail मैसेज मिलने के 72 घंटो बाद तक आपको इंतज़ार करना होगा, इसके बाद आपका आधार  कार्ड आपके Paytm एकाउंट से हमेशा के लिए रिमूव हो जाएगा। यानी कि आपकी Paytm KYC हमेशा के लिए रिमूव हो जाएगी। और अगर किसी कारणवश ऐसा नहीं होता है तो आपको ऊपर बताये अनुसार वापस Paytm Customer Care से बात करनी होगी।


यह भी जाने - Carousel वॉलपेपर कैसे हटाए


उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि Paytm से KYC कैसे रिमूव करते है या Paytm से आधार कार्ड कैसे रिमूव करते है। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये, इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है  तो भी नीचे कमेंट करके जरूर बताये।


ऐसी ही ओर Useful पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग  पर जरूर visit करे। धन्यवाद...

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने