Developer Option क्या होता है और इसे Android Phone में कैसे Enable और Use करें? (पूरी जानकारी)

📱 आज के इस डिजिटल ज़माने में हर कोई एंड्राइड स्मार्टफोन यूज़ करता है। लेकिन क्या आप जानते हो कि आपके एंड्राइड फ़ोन में एक ऐसा Hidden Feature होता है जो केवल डेवलपर्स के लिए ही नहीं, बल्कि हर सामान्य व्यक्ति के लिए बहुत काम का है? हम बात कर रहे हैं Developer Option की।


Developer Option Settings Screenshot


🧩 Developer Option क्या होता है? Developer Option एंड्राइड फ़ोन्स का एक ऐसा एडवांस सेटिंग मेन्यू वाला हिडन फीचर होता है, जो खास तौर पर Android App Developers के लिए होता है, लेकिन ये सामान्य व्यक्ति के लिए भी बहुत काम का है। इसका यूज़ मोबाइल की एडवांस सिस्टम लेवल सेटिंग्स को कण्ट्रोल करने, Testing करने और Debugging में किया जाता है।

यह ऑप्शन डिफ़ॉल्ट रूप से हिडन होता है क्योकि ये ऑप्शन केवल एडवांस यूजर के लिए ही होता है, और इसके गलत यूज़ से आपके फ़ोन में दिक्कत भी हो सकती है। लेकिन सही यूज़ करे तो ये बहुत ही काम का फीचर है।




🛠️ Developer Option में मिलने वाले मुख्य फीचर्स 

  • USB Debugging – इस ऑप्शन की मदद से फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करके App Testing और Data ट्रांसफर कर सकते है।
  • OEM Unlocking – यह ऑप्शन Bootloader को अनलॉक करने के काम आता है जिससे मोबाइल को रूट करके Cuatom ROM इंस्टॉल कर सकते है।
  • Show Touches – इसकी मदद से कंप्यूटर की तरह मोबाइल पर भी टच को प्वाइंटर या कर्सर की तरह दिखा सकते है। जो स्क्रीन रिकॉर्डिंग विडियोज बनाने में काम आता है।
  • Animation Scale – इससे आपके फोन की एनीमेशन स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते है, जिससे फोन की परफॉर्मेंस पहले से बेहतर लगने लगती है।
  • Background Process Limit – इससे बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को कंट्रोल कर सकते है।
  • Force GPU Rendering – पुराने फोनों में ग्राफिक्स परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए जीपीयू का बहुत यूज किया जाता है।
  • Stay Awake – इसकी मदद से फोन चार्जिंग के दौरान स्क्रीन को ऑन रखा जा सकता है, ऑलवेज ऑन डिस्पले की तरह।


यह भी जाने - टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है



🔓 Developer Option को कैसे Enable करें? (स्टेप बाय स्टेप गाइड)

  • Step 1: सबसे पहले अपने फोन की Setting को ओपन करे।
  • Step 2: अब नीचे स्क्रॉल करके About Phone सेक्शन में जाए।
  • Step 3: अब यहां आपको Build Version या Build Number का ऑप्शन मिलेगा।
  • Step 4: इस ऑप्शन पर लगातार 7 बार क्लिक करे।
  • Step 5: अब आपको एक पॉप अप मैसेज दिखेगा – "You are now a Developer"
  • Step 6: अब वापस Setting में जाए, यहां आपको सबसे नीचे Developer Option का नया विकल्प दिखेगा।



✅ Developer Option का उपयोग कैसे करें? (फायदे)

📌 1. Root Access और Custom ROM Installation -

अगर आप अपने Android फोन को कस्टमाइज करना चाहते हैं, तो OEM Unlocking का यूज करके Bootloader अनलॉक कर सकते हैं। इसके बाद आप इसे Root कर सकते हैं और कोई भी Custom ROM इंस्टॉल कर सकते हैं।


⚠️ ध्यान दें: ऐसा करने से फोन की वारंटी खत्म हो जाती है और गलत तरीका अपनाने से फोन ब्रिक यानी खराब भी हो सकता है।



💻 2. USB Debugging से कंप्यूटर कनेक्शन

इस फीचर की हेल्प से आप एंड्रॉयड मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करके डेटा ट्रांसफर, ऐप टेस्टिंग और Logcat एक्सेस जैसे काम कर सकते हैं। यह फीचर Android Studio उपयोग करने वालों के लिए अनिवार्य होता है।



👆 3. Show Touches: Screen पर Cursor/Pointers दिखाएं

यदि आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने या ट्यूटोरियल बनाने जैसे काम करते हैं, तो यह ऑप्शन उपयोगी है। इससे मोबाइल स्क्रीन पर कंप्यूटर की तरह कर्सर यानी प्वाइंटर दिखाई देने लगता है।




⚙️ 4. Animation Scale: Performance Boost करें

इससे आप अपने मोबाइल की एनिमेशन स्पीड को धीमा या तेज़ कर सकते हैं। कम स्केल पर सेट करने से फोन फास्ट लगने लगता है।



🔋 5. Background Process Limit

मोबाइल की Battery और RAM बचाने के लिए यह ऑप्शन बहुत उपयोगी है। आप चाहें तो इस ऑप्शन की मदद से बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स की संख्या की लिमिट सेट कर सकते हैं।




यह भी जाने - फाइंड माई डिवाइस क्या है



⚠️ Developer Option के नुकसान 

  • Android फोन की ये सेटिंग काफी संवेदनशील होती है, अगर हम गलत ऑप्शन के साथ छेड़ छाड़ करते है तो फोन की सिक्योरिटी पर गलत प्रभाव पड़ सकता है।
  • मोबाइल का Bootloader अनलॉक करने या फिर Root करने से आपके फोन की वारंटी पूरी तरह खत्म हो जाती है, चाहे फोन वॉरेंटी पीरियड के अंदर ही क्यों न हो।
  • इसकी कुछ सेटिंग्स फोन की बैटरी या परफॉर्मेंस को भी गलत तरीके के प्रभावित कर सकती है।
  • अगर आप टेक्निकल नॉलेज नहीं रखते है तो इस ऑप्शन से आपको नुकसान भी पहुंच सकता है।



❌ Developer Option को Disable कैसे करें?

Developer Option को हटाना या डिसेबल करना बहुत आसान है, इसके लिए नीचे बताई जा रही स्टेप्स को फॉलो करे
  • Step 1: Settings > Apps या System Apps पर जाएं।
  • Step 2: यहां Settings App को सर्च करें।
  • Step 3: उस पर क्लिक करके उसका Storage > Clear Data और Clear Cache कर दे।
  • इसके बाद Developer Option फिर से Hide या डिसेबल हो जाएगा।



आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर विजिट करें या बुकमार्क कर लें।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने