दोस्तों, हमारे फ़ोन में बहुत सारी ऐसी सेटिंग्स होती है, जिनके बारे में हम नहीं जानते है या जिनका हम अपने दैनिक जीवन में उपयोग नहीं करते है।
ऐसे ही एक सेटिंग्स ऑप्शन या फ़ीचर के बारे में आज हम बात करने वाले है जिसका नाम है - TalkBack ( टॉकबैक )
आज के समय में सभी मोबाइल यूजर को इस ऑप्शन के बारे में जरूर पता होना चाहिये, क्योंकि यह ऑप्शन एक ऐसा ऑप्शन है जो कि उन लोगों के लिए है, जो कि बहुत कम देख पाते है यानी जिनको कम दिखाई देता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इस ऑप्शन के बारे में जानना जरूरी नहीं है। यह ऑप्शन इतना खतरनाक है कि अगर ये ऑप्शन गलती से भी On हो जाये तो फिर मोबाइल को चलाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
आज की इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे कि मोबाइल में टॉकबैक ऑप्शन क्या होता है? ( What is talkback option in hindi ), इसका क्या यूज़ है ( Use of talkback option in hindi ), और एंड्राइड फ़ोन में इस ऑप्शन को किस तरह से On ( ऑन ) , Off ( ऑफ ) करते है ( How to turn On or turn Off talkback option on any android in hindi ) हाऊ टू टर्न ओन ओर टर्न ऑफ टॉक बैक ऑप्शन ओन एनी एंड्राइड इन हिंदी.
एक नॉर्मल यूजर के लिए यह ऑप्शन काफ़ी खतरनाक माना जाता है क्योंकि अगर गलती से भी यह ऑप्शन On हो जाता है यानी activate हो जाता है तो इसके बाद मोबाइल को यूज़ करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, तो चलिए पहले जान लेते है कि इस ऑप्शन के क्या फायदे और नुकसान होते है ( advantage and disadvantage of talkback ) और एंड्राइड मोबाइल में इसे इनेबल ( enable ) और डिसेबल ( disable ) कैसे करते है। ( How to enable or disable talkback option in any android in hindi )
यह भी जाने - डेवलपर ऑप्शन क्या होता है
यह भी जाने - मोबाइल रूट के फायदे नुकसान
What is talkback ( टॉक बैक क्या होता है ) ( Talkback kya hota hai )
talkback ऑप्शन एक ऐसा फीचर है जो कि विशेष तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनके आँखों की रोशनी कम होती है, जो ठीक से नहीं देख पाते है या जो अंधे होते है। इस फीचर की मदद से इस प्रकार के लोग भी मोबाइल को यूज़ कर पाते है। यह talkback ऑप्शन सभी एंड्राइड फ़ोन में आता है। जब भी इस फीचर को ऑन कर दिया जाता है तो उसके बाद फ़ोन को यूज़ करने पर फ़ोन सभी चीज़ों को बोलकर बताता है। यानी कि अगर आप किसी ऐप्प के आइकॉन पर क्लिक करते है तो फ़ोन बोलकर बताता है कि आपने किस ऑप्शन को सेलेक्ट किया है। और इस ऑप्शन को ओपन करने के लिए इस ऐप्प के आइकॉन को लगातार दो बार ( डबल ) क्लिक करे।
लेकिन अगर नॉर्मल यूजर से ये फीचर गलती से भी ऑन हो जाता है तो फिर मोबाइल को यूज़ करना बहुत मुश्किल हो जाता है। क्योंकि फ़ोन हर ऑप्शन को बोलकर बताने लगता है और फ़ोन के किसी भी ऑप्शन को क्लिक करना भी मुश्किल हो जाता है। तो आईये जानते है कि talkback ( टॉक बैक ) को ऑन / ऑफ कैसे करते है?
टॉकबैक ऑप्शन को ऑन / ऑफ कैसे करे? ( How to turn on/off talkback in any android in hindi )
टॉकबैक ऑप्शन ( talkback option ) ऑन या एक्टिवेट कैसे करे?
या
1. सबसे पहले फ़ोन सेटिंग्स को ओपन करे।
2. इसके बाद additional settings पर क्लिक करे।
3. इसके बाद accessibility पर क्लिक करे।
4. इसके बाद vision पर क्लिक करे।
5. इसके बाद talkback को सेलेक्ट करे और इसे इनेबल कर दे।
या
1. सबसे पहले फ़ोन सेटिंग्स को ओपन करे।
2. इसके बाद ऊपर के सर्च बार में talkback सर्च करे।
3. इसके बाद आपको एक सर्च रिजल्ट मिलेगा, इस पर क्लिक करे।
4. और फिर talkback को इनेबल यानी एक्टिवेट कर दे।
यह भी जाने - फाइंड माई डिवाइस क्या है
टॉकबैक ऑप्शन ( talkback option ) ऑफ या डीएक्टिवेट कैसे करे?
किसी भी फ़ोन में talkback ऑप्शन को बंद करने के दो तरीके होते है। पहला तरीका तो वही होता है जिससे आपने इसे एक्टिवेट या इनेबल किया है यानी कि ऊपर बताये गए जिस भी तरीके से आपने टॉकबैक ( talkback ) ऑप्शन को ऑन किया है उसी तरीके से आप इसे ऑफ यानी बन्द भी कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ भी ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए उसे लगातार 2 बार क्लिक करना है और पेज को स्क्रॉल करने के लिए दो अंगुलियों को यूज़ में लेना है।
और इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि आपको अपने फ़ोन का vol. up यानी वॉल्यूम बढ़ाने का बटन & vol. down यानी वॉल्यूम कम करने के बटन को 3 से 4 सेकंड के लिए एकसाथ दबाकर रखना है। इसके बाद या तो आपके फ़ोन का talkback ऑप्शन ऑटोमैटिक ही बंद हो जाएगा या फिर आपको Suspend talkback नाम का एक बैनर दिखेगा जिसे आपको ओके ( OK ) कर देना है। तो इस तरह आप talkback option को बंद कर सकते है।
तो उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि टॉकबैक क्या होता है? ( What is talkback option in hindi ) इसके क्या फायदे है? ( What is the benefits of talkback in hindi ) और इसे ऑन/ऑफ कैसे करते है? ( How to turn on or turn off talkback option on any android in hindi ).