IMEI Number क्या होता है? | IMEI नंबर के फायदे, उपयोग और जानकारी


IMEI Number क्या होता है


आज के समय में IMEI Number एक बेहद आवश्यक तकनीकी शब्द है, जिसके बारे में हर मोबाइल यूजर को पता होना चाहिए। लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को ये नहीं पता है कि IMEI Number क्या होता है, इसका क्या काम होता है, और यह कैसे काम करता है। आज की इस आर्टिकल में हम IMEI से जुड़ी हर जानकारी को विस्तार से जानने वाले है।




IMEI Number का फुल फॉर्म क्या है?

IMEI का फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार होता है - "International Mobile Equipment Identity" यानि कि "अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान"

ये एक 15 अंकों का यूनिक नंबर होता है जो हर मोबाइल फोन को अलग पहचान देता है। ये नंबर आपके मोबाइल के हार्डवेयर से जुड़ा हुआ होता है और नेटवर्क पर आपके डिवाइस की पहचान इसी नंबर के जरिए होती है।




IMEI नंबर क्यों महत्वपूर्ण है?

  • फोन की पहचान : हर फोन का IMEI नंबर अलग अलग होता है जिससे हर फोन की यूनिक पहचान कर सकते है।
  • फोन चोरी या गुम होने पर : IMEI नंबर की मदद से गुम या चोरी हुए फोन को ट्रैक या ब्लॉक कर सकते है।
  • सिक्योरिटी : टेलीकॉम कंपनियां IMEI नंबर के जरिए ही ये पता कर सकती है कौनसा फोन वेध या कौनसा नहीं।
  • नेटवर्क कनेक्टिविटी : IMEI नंबर की मदद से मोबाइल को नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते है।



IMEI Number कहाँ और कैसे देखें?

  1.  *#06# डायल करें : अपने फोन के डायलर को ओपन करे और *#06# टाइप करे, इससे आपको तुरंत ही स्क्रीन पर IMEI नंबर दिखाई देंगे। 
  2. फोन की सेटिंग्स से : Settings > About Phone > Status > IMEI
  3. फोन के बॉक्स पर : मोबाइल फोन के बॉक्स पर भी IMEI नंबर लिखा हुआ होता है।
  4. बिल या इनवॉइस : फोन खरीदते समय हमें जो बिल मिलता है उस पर भी IMEI नंबर लिखा हुआ होता है।
  5. बैटरी के पीछे : पुराने फोनों में बैटरी के नीचे की ओर भी IMEI नंबर लिखा हुआ होता है।


imei number kya hai


IMEI Number से मोबाइल को ट्रैक कैसे करें?

यदि आपका फोन गुम या चोरी हो गया है तो आप अपने IMEI नंबर की मदद से नीचे बताए तरीकों का उपयोग कर अपने फोन को ट्रैक कर सकते है।

  • CEIR Portal का उपयोग करें : भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया CEIR पोर्टल फोन को ब्लॉक या अनब्लॉक करने की सुविधा देता है।
  • पुलिस में FIR दर्ज करें : आपको तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी FIR दर्ज करानी चाहिए और अपना IMEI नंबर देना चाहिए।
  • टेलीकॉम कंपनी से संपर्क करें : आपका नेटवर्क प्रोवाइडर जैसे कि एयरटेल, जिओ, बीएसएनल आदि भी फोन को ट्रैक करने में आपकी मदद कर सकते है।
  • Google Find My Device : यदि फोन खोते समय आपके फोन में गूगल अकाउंट लॉगिन था साथ ही लोकेशन भी चालू थी तो आप गूगल के Find My Device का यूज करके भी इसकी लोकेशन देख सकते है।



IMEI नंबर से जुड़े कानून

भारत देश में IMEI नंबर से छेड़छाड़ करना अवैध यानी इलीगल है।
भारतीय टेलीकॉम विभाग के अनुसार IMEI नंबर को बदलना या बदलने की कोशिश करना एक कानूनन अपराध है।
अपराधी सामान्यतः IMEI Number बदलकर चोरी के फोन को वेध दिखाने या बताने की कोशिश करते है।
IMEI spoofing से बचने के लिए ही सरकार ने CEIR यानि Central Equipment Identity Register सिस्टम लागू किया है।




IMEI नंबर के फायदे क्या हैं?

  • ये मोबाइल की सुरक्षा को बढ़ाता है।
  • मोबाइल चोरी या गुम होने की स्थिति में ये काम आता है।
  • इससे सिम स्वैपिंग से भी सुरक्षा मिलती है।
  • नेटवर्क कंपनिया भी इसकी मदद से डिवाइस को ट्रैक कर सकती है।
  • IMEI Number को ब्लॉक करके फोन को यूजलेस बना सकते है।





क्या IMEI नंबर बदला जा सकता है?

हा तकनीकी रूप से अनऑथराइज्ड टूल्स और सॉफ़्टवेयर की सहायता से IMEI नंबर को बदल सकते है, लेकिन

  • ये करना भारत में अवैध यानि इलीगल है।
  • ऐसा करने पर जुर्माना या 3 साल तक की सजा भी हो सकती है।
  • ऐसा करने से फोन की गारंटी भी खत्म हो जाती है।


IMEI Cloning क्या होती है?

IMEI cloning का सीधा सा मतलब है एक फोन के IMEI नंबर को दूसरे फोन में कॉपी करना।
इसका इस्तेमाल अधिकतर आपराधिक गतिविधियों में होता है।
इससे असली यूजर पर गलत आरोप लग सकते है।
इसके खिलाफ भारत में कड़ी सजा का प्रावधान है।




IMEI नंबर और Dual SIM फोन :

यदि आपका फोन डुअल सिम वाला है तो उसमें दो IMEI नंबर होते है

IMEI1 = SIM Slot 1

IMEI2 = SIM Slot 2

दोनों नंबर अलग अलग होते है और दोनों की पहचान भी अलग अलग होती है।



IMEI नंबर से जुड़े FAQs:

Q1. क्या एक IMEI से दो फोन हो सकते हैं?
नहीं, हर फोन का IMEI नंबर अलग अलग होता है, एक IMEI से दो फोनों का होना IMEI क्लोनिंग कहलाता है जो कि गैरकानूनी होता है।

Q2. क्या IMEI से कॉल रिकॉर्ड निकाले जा सकते हैं?
सीधे तौर पर नहीं, लेकिन पुलिस या कोर्ट ऑर्डर के तहत टेलीकॉम कंपनियां ये कर सकती है।

Q3. क्या IMEI से फोन को लॉक किया जा सकता है?
हां, IMEI नंबर की मदद से CEIR पोर्टल के जरिए फोन को ब्लॉक कर सकते है।

Q4. अगर फोन का IMEI मिटा दिया जाए तो?
ऐसा करना कानूनी अपराध है, ऐसा फोन नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पाता है।

Q5. क्या IMEI से फोन की लोकेशन देखी जा सकती है?
सीधे तौर पर नहीं, लेकिन पुलिस और टेलीकॉम कंपनियों की मदद से ऐसा किया जा सकता है।




निष्कर्ष

IMEI नंबर ना केवल एक नंबर है, बल्कि आपके फोन की यूनिक पहचान और सुरक्षा की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इसकी मदद से आप अपने फोन को ब्लॉक कर सकते है, ट्रैक कर सकते है, और चोरी या गुम जैसे मामलों में अपने आपको सुरक्षित कर सकते है।

अगर आप भी एक मोबाइल यूजर है तो अभी अपने फोन का IMEI नंबर नोट करके सुरक्षित रख ले।


आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर विजिट करें या बुकमार्क कर लें।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने