Hello friends, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि अपनी SIM को BSNL में PORT कैसे करे (How to port into BSNL), BSNL में PORT करने के क्या क्या फायदे और नुकसान है (What are the advantages or disadvantages of BSNL), SIM PORT में कितना समय लगता है (How many days will it take to port to BSNL) क्या BSNL में 4G या 5G सर्विस मिलती है (Will BSNL provides 4G network or 5G network) etc. तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए आज की इस पोस्ट को शुरू करते है।

How to port into BSNL
किसी भी SIM को PORT कराने के लिए आपको नीचे दी गई Steps को फॉलो करना है।1. UPC कोड प्राप्त करे -
सबसे पहले ये confirm करे कि आपको जिस नंबर को पोर्ट करना है, उस नंबर पर इतना रिचार्ज प्लान होना चाहिए कि आप उससे एक मैसेज भेज सके । इसके बाद आपको उस सिम से 1900 पर एक मैसेज करना है, और मैसेज में लिखना है, "PORT MobileNumber" यहां MobileNumber की जगह आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है, जिसे आपको पोर्ट करना है।जैसे यदि आपका मोबाइल नंबर 9876543210 है तो आपको 1900 पर PORT 9876543210 लिखकर भेज देना है। इसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें UPC कोड लिखा होगा।
2. नजदीकी BSNL ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) पर जाए -
UPC कोड मिल जाने के बाद अपने नजदीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र या बीएसएनएल रिटेलर के पास जाए। और उनको बताइए कि आपको अपना सिम कार्ड बीएसएनएल में पोर्ट करवाना है, जिसके बाद वो आपसे UPC कोड पूछेंगे जो आपको Sms में आया है। जिसे आपको उन्हें बता देना है।3. Documents जमा कराए -
इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना है, जो कि रिटेलर देखेगा और उसे स्कैन करेगा, अपने फोन से। और यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस भी ले जा सकते है।4. Porting शुल्क का भुगतान करे (यदि लागू हो) -
वर्तमान में बीएसएनएल में पोर्ट सेवा बिल्कुल मुफ्त है इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है, लेकिन बीएसएनएल में पोर्ट कराने पर आपको एक रिचार्ज प्लान मिलता है, जिसके पैसे आपको देने होते है, जबकि कई बार तो वह भी फ्री होता है, तो पोर्ट कराने से पहले आपको रिटेलर से बात कर लेनी है, कि मुझे इसका कितना चार्ज देना पड़ेगा।यह भी जाने - Carousel वॉलपेपर हटाना
5. नया BSNL SIM प्राप्त करे -
इतनी प्रोसेस होने के बाद रिटेलर आपको नई BSNL SIM दे देगा। जो कि सामान्यतः 15 से 20 मिनट में चालू हो जाती है, लेकिन कभी कभी इसमें 24 घंटे तक का समय भी लग जाता है।6. Tele Verification करे -
नई सिम में नेटवर्क आने के बाद इससे 1507 पर कॉल करे, फिर आपको आपकी आईडी, जो आपने सिम लेते समय दी थी, के बारे में कुछ सवाल पूछेगा, जैसे की आईडी के लास्ट के चार अंक etc. इसके बाद आपकी सिम पूरी तरह से चालू हो जायेगी।Can I port into bsnl without changing mobile number?
हां, आप बिना नंबर बदले बीएसएनएल या अन्य किसी भी नेटवर्क में स्विच कर सकते है। पोर्ट का मतलब ही यही होता है कि आपको अपना नंबर बदले बिना इसे दूसरे नेटवर्क में बदलना है।How many days will it take to port to BSNL?
नई सिम चाहे वह किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर की हो, यानी की Jio, Airtel, Vi, BSNL etc. सामान्यतः 15 से 20 मिनट में चालू हो जाती है, लेकिन कभी कभी इसमें 24 घंटे तक का समय भी लग जाता है।यह भी जाने - गूगल प्ले स्टोर टिप्स
How can I activate a BSNL 4G SIM after porting?
नई BSNL सिम को एक्टिवेट करने के लिए, नई सिम में नेटवर्क आने के बाद 59059 या 1507 पर कॉल करके tele verification की प्रोसेस complete करे। यानी इस नंबर पर कॉल करके अपनी आईडी के अंतिम चार अंक और अपना नाम आदि बताए।नई Jio सिम को एक्टिवेट करने के लिए, नई सिम में नेटवर्क आने के बाद 1977 या 1800 890 1977 पर कॉल करके अपने alternative नंबर, यानी वो चालू नंबर जो आपने सिम पोर्ट कराते समय दिए थे, उस पर आए हुए 5 digit के PIN नंबर उसे बताए। और इसके अलावा अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक भी बताए, इसके बाद आपकी सिम पूरी तरह से चालू हो जायेगी।
नई Vi सिम को एक्टिवेट करने के लिए, नई सिम में नेटवर्क आने के बाद 59059 पर कॉल करके tele verification की प्रोसेस complete करे।
नई Airtel सिम को एक्टिवेट करने के लिए भी, नई सिम में नेटवर्क आने के बाद 59059 पर कॉल करके tele verification की प्रोसेस complete करे।
Can I port to BSNL online?
नहीं, अभी तक BSNL ऑफिशियल रूप से ऑनलाइन porting की कोई सुविधा प्रदान नहीं करता है। इसके लिए आपको बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र या नजदीकी बीएसएनएल रिटेलर के पास ही जाना होगा। वैसे कुछ प्राइवेट कंपनी है जो कि ऑनलाइन porting की सुविधा देते है जैसे 10digi.com लेकिन एक तो इसकी सुविधा हर एक लोकेशन पर नहीं होती है और दूसरा इनके अलग से चार्ज भी होते है। तो बेहतर यहीं होगा कि आप नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र या रिटेलर से ही अपनी सिम को पोर्ट कराए।Are people porting to BSNL?
हां, हाल में ही अन्य प्राइवेट टेलिकॉम कंपनीज के रिचार्ज महंगे होने के बाद से बहुत सारे यूजर बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर को छोड़कर BSNL की ओर शिफ्ट हो रहे है। जिससे बीएसएनएल के यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है। और बाकी तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनीज के लाखों यूजर कम हो गए है।Will BSNL provides 4G network or 5G network?
भारत सरकार निगम लिमिटेड एक govermnet टेलीकॉम कम्पनी है, जो कि वर्तमान में केवल 4G सर्विस ही दे रही है, और यह 4G सर्विस भी भारत के केवल कुछ ही राज्यों में और केवल कुछ ही शहरों में अवेलेबल है। बीएसएनएल द्वारा अगस्त 2024 तक पूरे भारत में 4G सर्विस लॉन्च करने का प्लान है। जबकि 2025 के शुरुआत तक बीएसएनएल 5G सर्विस लॉन्च करने का प्लान कर रही है। वैसे काफी संभावना है कि बीएसएनएल इन प्लान्स को पूरा कर पाएगी, क्योंकि टाटा जैसी दिग्गज कंपनी ने इसमें पार्टनरशिप की है।How is BSNL 4G? Is it as good as Jio or Airtel 4G?
BSNL की 4G सर्विस अभी लॉन्च की जा रही है, यह अभी पूरे भारतवर्ष में लॉन्च नहीं हुई है। इसलिए अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि क्या ये Jio 4G और Airtel 4G की बराबरी कर पाएगा। क्योंकि किसी भी नेटवर्क की कनेक्टिविटी या इंटरनेट स्पीड यूजर्स की संख्या या लोकेशन पर निर्भर करती है। वैसे अभी तक जिन जगहों पर 4G रॉलआउट हो चुका है वहां पर इसकी स्पीड लगभग 20mbps देखी गई है, जो कि Jio 4G और Airtel 4G के लगभग समान है।Why has BSNL not yet launched 4G in India?
BSNL को भारत में अपनी 4G सेवाएं शुरू करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।1. वित्तीय या उच्च कर्ज की समस्या -
बीएसएनएल को संचालन घाटे और उच्च कर्ज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते इसके लिए 4G को रोल आउट करने के लिए धन जुटाना काफी मुश्किल हो गया।
2. 4G उपकरणों की खरीद में देरी -
4G उपकरणों की खरीद प्रक्रिया काफी धीमी रही है, इसका मुख्य कारण है सख्त सरकारी निर्देशों का पालन करना और टेंडर रद्द होना तथा टेंडर में देरी होना ।
3. टेलीकॉम सेक्टर में कंपीटीशन -
चूंकि रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया जैसी प्राइवेट कंपनियों ने पहले ही मार्केट में अपना 4G नेटवर्क लॉन्च कर दिया था। जिसके चलते बीएसएनएल का इनसे कंपीटीशन करना और बाजार में अपनी हिस्सेदारी हासिल करना काफी महंगा हो गया।
4. सरकारी नीतियां और अनुमोदन -
बीएसएनएल को जटिल और नौकरशाही सरकारी नीतियों का पालन करना पड़ता है, तथा कई अनुमोदन प्राप्त करने होते है, जिसमें काफी समय लगता है।
5. प्रौद्योगिकी का संक्रमण -
मौजूदा सेवाओं में रुकावट के बिना बीएसएनएल द्वारा 4G सेवाओं में अपग्रेड करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है।
6. रणनीतिक बदलाव -
मेक इन इंडिया पहल के तहत बीएसएनएल द्वारा 4G रोलआउट करने के जोर के कारण भी इसमें देरी हुई है।
Should I continue with a BSNL SIM or port it?
आपको अपनी बीएसएनएल सिम जारी रखनी चाहिए या इसे पोर्ट करा लेना चाहिए, ये निम्न बिंदुओं पर निर्भर करता है -1. नेटवर्क कवरेज और गुणवत्ता -
यदि आपके एरिया में बीएसएनएल नेटवर्क का कवरेज अच्छा है, आपको अच्छी स्पीड मिल जाती है, आपको कोई भी कॉल ड्रॉप जैसी दिक्कत नहीं होती है, तो आपको बीएसएनएल नेटवर्क पर ही जारी रहना चाहिए। इसके अलावा यदि आपको हल्की फुल्की दिक्कत है जैसे कभी कभी स्पीड कम मिलती है, या फिर कभी कभी ही कॉल ड्रॉप जैसी दिक्कत देखने को मिलती है, तो भी आपको बीएसएनएल नेटवर्क पर ही जारी रहना चाहिए, क्योंकि बाकी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान इसकी तुलना में काफी महंगे है।
2. प्लान की कीमत -
बीएसएनएल के प्लान बाकी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान से सस्ते है इसलिए इस बात का तो कोई लॉजिक ही नहीं बनता कि आप प्लान महंगे होने के कारण अदर नेटवर्क में पोर्ट करवाए। क्योंकि बाकी कंपनियों के प्लान तो इससे भी महंगे है।
3. ग्राहक सेवा -
प्राइवेट कंपनियों की ग्राहक सेवा बीएसएनएल से अच्छी है, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन यह इतना valid reason नहीं है, कि इसके चलते आप अपनी सिम को पोर्ट कराए। इसलिए बेहतर होगा कि आप बीएसएनएल सिम को जारी रखे।
4. विशेष आवश्यकताएं -
यदि आपकी कुछ विशेष आवश्यकताएं है जैसे रोमिंग प्लान, एसएमएस प्लान, कॉलर ट्यून आदि तो आपको सभी टेलीकॉम कंपनियों की इन सर्विस की तुलना करके इसका डिसीजन लेना चाहिए।
5. दूसरो से प्रतिक्रिया -
इसके लिए आप अपने सहपाठी, परिवारजन या दोस्तों से अदर नेटवर्क के बारे में फीडबैक ले सकते है कि आपको अदर नेटवर्क में स्विच करना चाहिए या नहीं।
Can I convert my current BSNL 3G SIM to 4G/5G and keep my current number?
अपने नजदीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र या बीएसएनएल रिटेलर के पास जाए, और उन्हें बताए कि आपको अपना सिम 3G से 4G/5G में अपग्रेड करना है।
2. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स दे -
पहचान प्रमाणीकरण के लिए आपको अपना आधार कार्ड उन्हें देना है, इसके अलावा आप पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस भी दे सकते है।
3. नया BSNL सिम प्राप्त करे -
इसके बाद आपको नई सिम कार्ड दे दी जाएगी, जो कि 24 घंटो के अंदर चालू हो जाती है, ज्यादातर यह कुछ मिनटों में ही चालू हो जाती है। और कुछ विशेष परिस्थिति में 72 घंटो तक का समय भी लग सकता है।
4. Tele Verification करे -
नई सिम कार्ड में नेटवर्क आने के बाद इससे tele verification की प्रोसेस कंप्लीट करे। इसके लिए 1507 पर कॉल करे। और अपनी आईडी के वेरिफिकेशन के लिए अपनी उस आईडी के अंतिम चार अंक बताए जो आपने सिम अपग्रेड कराते समय दी थी।
5. 4G/5G सेवाओं का आनंद ले -
इसके बाद आपकी सिम 4G/5G सर्विस इस्तेमाल करने लायक हो जायेगी।
What are the advantages or disadvantages of BSNL?
BSNL के फायदे
1. व्यापक नेटवर्क कवरेज -
बीएसएनएल का नेटवर्क बहुत ही व्यापक है, मतलब ये दूर दराज के गावों में भी देखने को मिल जाता है। जबकि अन्य प्राइवेट टेलिकॉम के नेटवर्क गांवों में बहुत कम देखने को मिलते है।
2. सस्ते प्लान -
बीएसएनएल के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में काफी सस्ते है। यानी की Jio, Airtel, Vi के प्लान इसकी तुलना में काफी महंगे है।
3. सरकारी स्वामित्व -
बीएसएनएल एक सरकारी कंपनी है, इसलिए ये अपने employee के लिए ऐसी सुविधाएं ऑफर करती है, जो अन्य टेलीकॉम कंपनियां नहीं कर सकती है या नहीं करती है। जैसे पेंशन आदि।
4. Landline सेवाएं -
बीएसएनएल लैंडलाइन सर्विस भी प्रदान करता है, जो घरों और व्यवसायों के लिए काफी उपयोगी हो सकती है।
BSNL के नुकसान -
1. नेटवर्क गुणवत्ता -
वर्तमान में बीएसएनएल की नेटवर्क गुणवत्ता बाकी टेलीकॉम कंपनियों से काफी कमजोर है। जिसके चलते कम इंटरनेट स्पीड और कॉल ड्रॉप जैसी समस्या देखने को मिलती है।
2. ग्राहक सेवा -
बीएसएनएल की ग्राहक सेवा अन्य टेलीकॉम कंपनी की तुलना में अच्छी नहीं है, जो कि बीएसएनएल के लिए एक कमी का कारण है।
3. धीमी नेटवर्क अपग्रेड प्रक्रिया -
बीएसएनएल अभी तक 4G service भी पूरे भारत में लॉन्च नहीं कर पाया है, जबकि बाकी कंपनीज ने 5G लॉन्च कर दिया है।
Can I port before 90 days?
नहीं, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण TRAI के नियमों के अनुसार आप अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को 90 दिन पूरे हुए बिना अन्य नेटवर्क में पोर्ट नहीं करा सकते है। यह नियम बार बार स्विचिंग को कम करने के लिए लाया गया है।Is BSNL owned by government?
हां, भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL पूर्णतः एक सरकारी कंपनी है, यह दूरसंचार विभाग के अंतर्गत कार्य करती है, जो कि भारत सरकार का एक अभिन्न हिस्सा है।What happens to old SIM after porting? / Can I use old SIM after porting?
Porting के बाद पुराना सिम कार्ड deactivate या यू कहे की inactive हो जाता है, पोर्ट प्रोसेस कंप्लीट हो जाने और नया सिम कार्ड activate हो जाने के बाद, पुराना सिम कार्ड किसी भी काम का नहीं रहता है। लेकिन porting के बाद भी पुराने सिम में जो contact number सेव थे, वे वैसे ही सेव रहते है जैसे पहले थे। इसलिए आप पुरानी सिम को केवल contact सेव रखने के लिए यूज कर सकते है या फिर आप उसे destroy भी कर सकते है, यानी तोड़कर फेक भी सकते है।Can we port SIM twice?
हां, आप अपने सिम को दो या दो से अधिक बार पोर्ट कर सकते है। TRAI ने अभी तक पोर्ट करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं की है, इसलिए आप जितनी बार चाहे, उतनी बार अपनी सिम को अन्य नेटवर्क में पोर्ट करा सकते है। परंतु एक बार सिम पोर्ट हो जाने के बाद आप उसे 90 दिन पहले दोबारा पोर्ट नहीं करा सकते है।Is MNP and PORT same?
हां, दोनों का मतलब same होता है, दोनों का मतलब ये है कि आप अपने नंबर को बदले बिना इसे एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में बदल रहे है या बदलना चाहते है।How to find BSNL service center or BSNL retailer nearby me?
आप बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप (BSNL Selfcare) पर जाकर अपने नजदीकी बीएसएनएल सर्विस सेंटर या नजदीकी रिटेलर के बारे में पता कर सकते है।
2. By Calling Customer Care -
आप बीएसएनएल कस्टमर केयर 198 पर कॉल करले भी अपने नजदीकी सर्विस सेंटर के बारे में पता कर सकते है।
3. Using Google Maps -
आप गूगल मैप्स का यूज करके भी नजदीकी रिटेलर के बारे में पता लगा सकते है।
उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो भी नीचे कमेंट जरुर करे। धन्यवाद....
Tags:
Internet